Find the Best तोडा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभरोसा तोडा शायरी इन हिंदी, ऐसे तोडा था, य दिल किव तोडा, मरोड़ी मेरा छल्ला तोडा री सॉन्ग, तुने दील मेरा तोडा,
Samrat Kasbe
युं तो पसंद नही था मुझे ऐसे तनहा बैठना पर अब हम क्या बताये दोस्त, कुछ लोगों ने इस कदर तोडा है की अब तो परछाइ से भी डर लगने लगा है। - सहजच (सम्राट कसबे) युं तो पसंद नही था मुझे ऐसे तनहा बैठना..... #तोडा#परछाइ#डर #सहजच#samrat kasbe
Bhawana Pandey
फुर्सत मिले कभी तो, बैठकर सोचना जरुर धोखा अपना याद करना जरुर उन लम्हो को याद करना जरुर जिन लम्हो मे वादे किए थे तुमने साथ रहने के नाते जोडे.थे उस पल मे अपनी बेरुखी को याद करना जरुर दिल तोडा. किसी का ये महसूस करना जरुर किसी के ख्वाबो को तोडा.तुमने ये बात सोचना जरुर फुर्सत मिले कभी तो बैठकर सोचना जरुर. #life
shivbrat mishra
#DearZindagi दिल भी तोडा तो सलीके से ना तोडा तुने दुश्मनी के भी कुछ आदाब हुवा करते है छोड़ गया छेड कर प्यार
छोड़ गया छेड कर प्यार
read morebeyond infinity खुद से खुद तक का सफर
तोडा तो ज़रा तरीके से होता , कोई दूसरा ही सही , हमे आकर जोड़ तो देता , लेकिन तुमने तोडा भी तो कुछ ऐसे , टुकड़े मुझे अब खुद के नज़र नही आते ।।
dr_seema
ऐ दिल बता क्यों तू ऐसा है करता , जिसने तुझे तोड़ा तु क्यों उस पर मरता, राह मोह्हबत अब मुनासिफ नहीं है , जानता तो है फिर क्यों उस पर चलता, सोचता नहीं जो पल भर भी तुझको , हर दम उसे तू क्यों सोचता रहता , ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है करता जिसने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मारता, ख्वाहिशे क्यों बस तू करता है उसकी, ज़िन्दगी में शामिल नहीं है तू जिसकी, जीते जी डाला है जिसने तुझे क़बर मे, तू क्यों चलता है उस जालिम की डगर मे, ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है करता, जिसने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मारता, मनाये भी तो बता हम उसे कैसे मनाये, रुठा नहीं है, वो है बदला हुआ , मानती हूँ मैं , है नहीं ये आसान, पर अब छोड दे तू होना उसके लिए परेशान, ऐ दिल बता तू क्यों ऐसा है करता जासने तुझे तोडा तू क्यों उस पर है मरता #randomsong #latenightdairies
Ek jikr Av
मोहब्बत का लगा मेला दर्द की कश्ती लाया हूँ कोई मोल तो देदे मैं दिल बेचने आया हूँ किसी ने तोडा नपरत से किसी ने तोडा प्रेम से किया पीठ पे वार लिटा दिया काँटो की सेज पे मैं उनके नाम कैसे लिखू मुझे सबसे मोहब्बत है पागलो की दुनिया में महोबत बेचने आया हूँ। विभिषण सा ना हो भाई कैकई सी ना हो माता लक्ष्मण सा हो भाई सुमित्रा सी हो माता भक्ति हो हनुमान सी पुत्र हो श्रवण सा रावण हो इंसान में जो स्त्री का सम्मान हो करता मोहब्बत का लगा मेला दर्द की पुस्तक लाया हूँ कोई तो मोल देदे मै जज्बात बेचने आया हूँ किसी ने छल से जीता है किसी ने जीता है बल से वो अपनों की सभा थी जब द्रोपदी समान हारा है क्यों करते हो स्त्री के जीवन पर कटाक्ष तुम तुम्हारे मन के भीतर भी दुश्षासन छिपा है वो राम कयो चुप थे जानकी की अग्नि परीक्षा है वो स्त्री ही थी जिस ने बेटे को काँधे बाद रण को जीता है कोई मोल तो दे दे मै मोती लाया हूँ...... #myfavpoetry#nijotohindi
Rakesh Kumar Dogra
हम इंतज़ार ही करते रहे बात के बनने का , उसने भ्रम ही तो तोडा है कोई कुफ्र* नहीं तोडा। 1*दुराग्रह 2. एकमात्र ख़ुदा को न मानते हुए अनेक देवी-देवताओं की उपासना करना। #NojotoQuote
Akshat Tiwari
उस बेकदर बेवफा ने मेरा दिल कया तोडा, मोहबत ने उसके चेहरे से मासूमियत तक छीन ली कसूर मेरी आंखो का था दिल तो मासूम था, ना आंखे उनपे ठहरती ना दिल उनसे मोहबत करता, कया शिकायत करू मे तकदीर से जब वो शकस हाथो की लकीरो मे था ही नहीं, वो अनदेखी मंजिल का मुकम्मल सफर था, उसकी मोहबत की चाहत मे मेरी जिंदगी हो गयी राहगीर सी, जिसको चाहा था हमने अब वो किसी और की सच्चाई है, कया पता था वो मोहबत नही मेरी जिंदगी की तबाही है, गुजर रही ह दर्द ए जिंदगी बस जिंदगी दो ही सवाल मे, कयू तोडा दो बार उसने मुझे कया मोहबत करना गुनाह था मेरा,
Akshat Tiwari
दर्द है और गम है आंखे भी मेरी नम है, लेकिन ये उम्मीद है और ये विश्वास है कि मै फिर से मुसकराहूगा, तूफान दुखो का आता है और जिंदगी को बिखेर के जाता है, लेकिन मे फिर से नई जिंदगी बनाऊगा मै हर दर्द से जीत के दिखाऊगा, ना राह दिखती है ना दिखती है मंजिल, मझधार मे नैंया दिखता नही कोई साहिल, लेकिन मे नया रासता बनाऊगा, मिली जिंदगी मे हार है, दिल एक ने ही तोडा दो बार है, फिर ऊठूगा फिर लडूंगा पहचान अपनी बनाऊगा, साथ लोगो ने भी छोडा है दिल अपनो ने ही तोडा है, गम नही है अब मुझे मै प्यार लुटाता जाऊगा, खुशियो की चाहतो मै मैने जिंदगी को खो दिया, फिर चलूंगा फिर जियूंगा अपनी नई जिंदगी बसाऊंगा, हर दर्द से जीत के दिखाऊंगा happy Diwali