Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फुट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फुट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफुट की, इंच से फुट रूपांतरण, 1मीटर में कितने फुट, फुट का मतलब, फिट और फुट,

  • 37 Followers
  • 283 Stories

Abhishek tripathi#chgr@c

#adventure

read more
मजदुर की मजबूरी कितना  पशीना 
बहाती हैं।

थक कर सोजाता हैं तब हवा भीं प्यार
जताती हैं।।


#फुट पात...

©Abhishek tripathi#chgr@c #adventure

OMG INDIA WORLD

तुझसे बिछड़ कर टूट सा गया हूं. अब इस #जिंदगी से रूठ सा गया हूं. यकीन ना हो तो आकर देख मुझे. इस दुनिया की भीड़ में छूट सा गया हूं.!! सब ने तो मुझे तोड़ा था. एक तू ही तो थी जिसने मुझे #जोड़ा था. तेरे बिना खुद से अब रूठ सा गया हूं.

read more
तुझसे #बिछड़ कर #टूट सा गया हूं.
अब इस #जिंदगी से #रूठ सा गया हूं.
यकीन ना हो तो आकर देख मुझे.
इस दुनिया की भीड़ में #छूट सा गया हूं.!!

सब ने तो मुझे #तोड़ा था.
एक तू ही तो थी जिसने मुझे #जोड़ा था.
तेरे बिना खुद से अब #रूठ सा गया हूं.
वक्त के हाथों में भी तो #पत्थर है.
और मैं सीसे जैसा #फुट सा गया हूं.!!

सोना मुझे तेरी #जरूरत है हर पल.
हर वक्त तेरा ही #ख्याल है.
बस #मौत ही बाकी रह गई है मुझको.
क्योंकि तेरे बिना बहुत बुरा #हाल है.!!

 
तुझे देखकर #ख्यालों में खुश रहता था मैं.
सारे #दर्दो ग़म हंसकर सहता था मैं.
थी दिल में लाख #रंजिशें पर.
पूछे जाने पर #मजे में हूं कहता था मैं.!!

कैसे कह दूं कि मैं तुझसे #इश्क नहीं करता.
हर पल तेरी ही #आरजू होती है.
तू नहीं है तो इस जहां में भी #सूनापन सा है.
अब दिल को सिर्फ तेरी #जुस्तजू होती है.!!

चल माना हो गई #गलती मुझसे.
तू #जिद तो करती मेरे पास आने की.
तू वजह तो बनती मेरे #मुस्कुराने की.
अब भी #लौट आ मेरे यार #सोना.

तेरी यादों में टूट सा गया हूं.
हो सके तो #पुरा कर देना मुझे.
क्योंकि कोरे कागज की तरह छूट सा गया हूं.!!

©OMG INDIA WORLD तुझसे  बिछड़ कर टूट सा गया हूं.
अब इस #जिंदगी से रूठ सा गया हूं.
यकीन ना हो तो आकर देख मुझे.
इस दुनिया की भीड़ में छूट सा गया हूं.!!

सब ने तो मुझे तोड़ा था.
एक तू ही तो थी जिसने मुझे #जोड़ा था.
तेरे बिना खुद से अब रूठ सा गया हूं.

h

परछाई #RDV19

read more
मुझे शिकायत है मेरी परछाई से..वो मेरी ठीक ठीक आकृति नहीं बनाती |कभी मेरे कद से छोटी तो कभी मेरे कद से बड़ी तो कभी मेरे दोनों पैरों के इर्द गिर्द एक गोल घेरा बना लिया करती है | मैं उससे छूपने को कभी पेड़ो की ओट में तो कभी दीवारों का सहारा लिया करता हूँ नज़र घुमा कर देखता हूँ तो मेरे सहारे को मुझ से जोड़ एक नई आकृति गढ़ रही होती है| मैं उससे भागता हूँ ,बेतहाशा ,उससे कोशों दूर निकल जाना चाहता हूँ पर हमेशा उसकी जिद्द मेरे पैरों में लिपटी हुई मिलती है|
मैंने उससे कई बार कहा ठीक ठीक हिसाब क्यों नहीं लगा लेती ,तुम मुझे ठीक वैसा ही पेश क्यों नहीं करती जैसा मैं हूँ,उसने कुछ नहीं कहा, कभी नहीं कहा, चुप चाप मेरी आकृति बनाती रही|
एक दिन मैं गुस्से से घर से नहीं निकला ,आज मैं खुश था कि उससे मुलाकात नहीं होगी तभी खिड़की से झांकती रौशनी का एक टुकड़ा मेरे से आ लगा ,पलट कर देखा तो परछाई दिवार पे एक आकृति लिए हुए,मैं उसके करीब जाने लगा और करीब ,जितना करीब गया वो मुझसे दूर होने लगे,मेरे अंदर एक अजीब सी टिस उठी उसके खो जाने की,मैं समझ नहीं रहा था जिससे इतने दिनों तक भागता रहा उसके खो जाने से मैं दुखी क्यों हूँ!!!
मैं भावों का गुणा भाग नहीं करना चाहता था ,मुझे समझ आ गया कि उसका जिद्दीपन मुझे अच्छा लगने लगा है और उससे भागना खुद से भागना है,मैं फुट फुट कर रोने लगा एक बच्चे की तरह..मैं बिलकुल खाली हो जाना चाहता था उस रोज परछाई
#RDV19

Rustam Ali Anjum

मैरे नये अल्फाज़

read more
मोसमे बाहरा  की हर अदा सताती है !
फूल जख्म देते है और चांदनी जलाती है !

फुट फुट कर हम तो उस वक़्त बहुत रोते है, 
जब कभी तन्हाई मे तेरी बहुत याद आती है !

मै तुम्हे छोड़ कर कभी नहीं जाउंगी रुस्तम, 
सुकून मिलता है दिल को ज़ब जहन मे तेरी ये बात आती है !

शायर Rmk मैरे नये अल्फाज़

Aashish Choudhary

read more
कैसे कह दूँ अपनी कलम से की रोना छोड़ दे।
मोहब्बत की है जनाब दर्द फुट फुट कर निकलेगें।।

Ramank Bhargav

बचपन की यादो से

read more
रोया तो बचपन में भी था फुट फुट कर तब बड़ा बेचैन होता था 
मगर आज माँ बाप के साये से दूर होने के बाद 
जब रोता हु तो याद आते है वो दिन
 क्योकि आज पता चला असली रुलाती तो दुनिया है 
~ Ramank बचपन की यादो से

sanu

#Shaikh

read more
वो दोस्ती का क्या खूब नज़ारा था
नवीं का याराना था
और अभिनन्दन का रास्ता था,
थी थोड़ी नोंकझोंक
पर प्यार भी बहुत सारा था
वो दोस्ती का क्या खूब नज़ारा था,,
चिठ्ठियों का सिलसिला था
कभी रूठना कभी मनाना था
सनावदा रोड़ छुपकर जाना था
और राजवाड़ा की जलेबी का स्वाद था
वो दोस्ती का क्या खूब नज़ारा था,,
कोई किसी का क्रश था
कोई किसी का लवर था
कइयों ने रास्ते बदले थे 
तो कोई इरादा बना कर बैठा था
वो दोस्ती का क्या खूब नज़ारा था,,
वो रितिक की चौकीदारी थी
वो 11वी का फिज़िक्स था
वो फिर भागकर अभिनन्दन जाना था
क्योंकि केमिस्ट्री भी तो बहुत प्यारा था
वो दोस्ती का क्या खूब नज़ारा था,,
वो अंत भी कितना प्यारा था
अपने कैरियर का फिक्र था
फुट फुट कर रोना था
और गले लगाकर हसीन पलो को याद करना था
वो दोस्ती का क्या खूब नज़ारा था,,
                                                                        - शोहराब शैख़ (शानू) #shaikh

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

वो विचारो के झंझावात मे खोया हुआ कब निंद के आगोश मे खो गया,उसे पता हीं नही चला! दुर कही वादलो के विशाल झुंड मे वो सफर कर रहा था, उसे आज जिन्दगी का सफर काफी सुहावना लग रहा था!सफेद वादलो के झुंड आकर उससे टकरा रहे थे,जैसे मानो उसे अपने बांहो मे भङ लेना चाहते हो,उसे दुलारना चाहते हो,वो भी उन्मुक्त होकर वादलो से अट्टखेलियां कर रहा था!आज वो प्रसन्न चित था!सारी चिंतायें,सारी दुविधायें मानो उससे दुर हो गई थी! तभी वादलो के पार से आवाज आई! राघव!वो राघव! वो चौंका,विचलीत हुआ और पागलो की तरह वादलो केे झुं

read more
वो विचारो के झंझावात मे खोया हुआ कब निंद के आगोश मे खो गया,उसे पता हीं नही चला!

दुर कही वादलो के विशाल झुंड मे वो सफर कर रहा था, उसे आज जिन्दगी का सफर काफी सुहावना लग रहा था!सफेद वादलो के झुंड आकर उससे टकरा रहे थे,जैसे मानो उसे अपने बांहो मे भङ लेना चाहते हो,उसे दुलारना चाहते हो,वो भी उन्मुक्त होकर वादलो से अट्टखेलियां कर रहा था!आज वो प्रसन्न चित था!सारी चिंतायें,सारी दुविधायें मानो उससे दुर हो गई थी! तभी वादलो के पार से आवाज आई!

राघव!वो राघव!

वो चौंका,विचलीत हुआ और पागलो की तरह वादलो केे झुं

Abhang Nair

nojoto #nojotohindi #Life #Learning

read more
#OpenPoetry मेंने गजलें बनती देखी है 
मेंने मसला बनते देखा है
अरे तु क्या देखेगा मुझे
मेंने तेरी रुह को नंगा देखा है

अरे तुझे क्या खबर के 
फुट फुट कर रोया हु मैं
जब जब इन आँखो से 
जातपात पर दंगा देखा है #nojoto #nojotohindi #life #learning

Nikita Negi

सैलाब 🙃 nojoto

read more
मेरी आंखों का समुद्र भी आज फुट फुट कर रोया हैं🖤
सुना है उसके शहर में भी आज सैलाब आया है। सैलाब 🙃 #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile