वो विचारो के झंझावात मे खोया हुआ कब निंद के आगोश मे खो गया,उसे पता हीं नही चला!
दुर कही वादलो के विशाल झुंड मे वो सफर कर रहा था, उसे आज जिन्दगी का सफर काफी सुहावना लग रहा था!सफेद वादलो के झुंड आकर उससे टकरा रहे थे,जैसे मानो उसे अपने बांहो मे भङ लेना चाहते हो,उसे दुलारना चाहते हो,वो भी उन्मुक्त होकर वादलो से अट्टखेलियां कर रहा था!आज वो प्रसन्न चित था!सारी चिंतायें,सारी दुविधायें मानो उससे दुर हो गई थी! तभी वादलो के पार से आवाज आई!
राघव!वो राघव!
वो चौंका,विचलीत हुआ और पागलो की तरह वादलो केे झुंड मे भटकने लगा!वो धोखा नही खा सकता था, यह साधना की हीं आवाज थी,वही सुरीली आवाज, जिसके विना पर उसने जिन्दगी के हर उन कदमो को जो चाहे खुशी के चाशनी मे भींगे हो,या दुख और अशांति के कहर से ढंके हो,सरलता से मुस्कुराते हुये पार कर लिया था!