Find the Best श्रधांजलि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutश्रधांजलि शायरी, श्रधांजलि कोट्स,
Aniket Sen
वो पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान को अधुरा मानने वाले, दिल में शांती, सुलह और अमन रखते थे। व्यक्तित्व इतना अटल था उनका कि, पड़ोसी को दुनियाँ के नक़्शे से हटाने का भी दम रखते थे। #श्रधांजलि #अटलविहारीवाजपेयी #अटलजी #हिंदुस्तान #पाकिस्तान #हारनहींमानूँगा #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow
विष्णुप्रिया
श्रद्धांजली मत दो हमें हम मृत नही अभी जीवित हैं बस तन ही पृथक हुआ हम से …!!! कण कण में हम ही संमलित हैं ॥ श्रद्धांजली मत दो हमें हम मृत नही अभी जीवित हैं बस तन ही पृथक हुआ हम से …!!! कण कण में हम ही संमलित हैं ॥ ला सको तो उनके शीश ले आओ, जिन्होने नजर गड़ाई है,
श्रद्धांजली मत दो हमें हम मृत नही अभी जीवित हैं बस तन ही पृथक हुआ हम से …!!! कण कण में हम ही संमलित हैं ॥ ला सको तो उनके शीश ले आओ, जिन्होने नजर गड़ाई है,
read moreAparna Singh
कर्ज़दार है भारत उन वीर जाबाज़ों का हौंसला जिनका ऊँचा था नीले आसमानों सा #पुलवामा_आतंकी_हमला #crpfattack #श्रधांजलि #yqdidi #yqhindipoetry #hindiwriters #bestyqhindiquotes
Anupama Jha
गीतों में आपके,आपको ही गुनगुनाते रहेंगे आप इस ज़हान को याद आते रहेंगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 #खय्याम #श्रधांजलि #yqdidi
Neetish Patel
दिन था हर्षोल्लास का बैसाखी थी आयी अंग्रेजों के जुल्म के विरोध मे सभा थी बुलायी कोई हथियार नही था सिर्फ हिम्मत थी साथ आयी फिर डॉयर क्यूं थी तूने वो गोलियां बरसायी ।। दीवार पर गोलियों के निशां क्रूरता बयां कर गये सौ बरस बाद भी हम तुझे नही माफ कर पाये कितनो का सिंदूर उजडा कितने घर बिखर गये जिसने सुना उसकी आँखों से आंसू छलक गये ।। #जलियांवाला_बाग_हत्याकांड #सौवां_वर्ष #नमन_शहीदों_को #श्रधांजलि #yqbaba #yqhindi #yqdidi
Aparna Singh
कर्ज़दार है भारत उन वीर जाबाज़ों का हौंसला जिनका ऊँचा था नीले आसमानों सा #पुलवामा_आतंकी_हमला #crpfattack #श्रधांजलि #yqdidi #yqhindipoetry #hindiwriters #bestyqhindiquotes
तुषार"आदित्य"
चमक जिसकी किसी भी आँख को नही चुभी आज वो सितारा साथ रोशनी के चल पड़ा। चमक जिसकी किसी भी आँख को नही चुभी आज वो सितारा साथ रोशनी के चल पड़ा। #अटलविहारीवाजपेयी #श्रधांजलि #ripatalji #atalbiharivajpeyee #अटल
चमक जिसकी किसी भी आँख को नही चुभी आज वो सितारा साथ रोशनी के चल पड़ा। #अटलविहारीवाजपेयी #श्रधांजलि #RIPAtalji #atalbiharivajpeyee #अटल
read moreKisalay Shukla
गाथा गौरव -ए-हिंदुस्तान की अटल कलाम युग की गुणगान की l जीवन मरण फेरे हैं जग के मर कर जो अमर कहलाते हैं *अटल* वक्तित्व एक बार ही शताब्दियों में आते हैं ।। आजाद भारत के राजनीति में , आपका अनुपम स्थान रहा है कलाम जैसे राष्ट्रपति के लिए ऋणी सारा हिंदुस्तान रहा है आजाद भारत के राजनीति में सदा बेदाग छवि आप रहे विरोधी जिसको आदर्श माने सफल वक्तित्व आप रहे #yqbaba #हारनहींमानूँगा #अटलविहारीवाजपेयी #श्रधांजलि
#yqbaba #हारनहींमानूँगा #अटलविहारीवाजपेयी #श्रधांजलि
read moreMukesh Bissa 31
बाधाएँ आती हैं आएँ घिरें प्रलय की घोर घटाएँ, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ, निज हाथों में हँसते-हँसते, आग लगाकर जलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा। हास्य-रूदन में, तूफ़ानों में, अगर असंख्यक बलिदानों में, उद्यानों में, वीरानों में, अपमानों में, सम्मानों में, उन्नत मस्तक, उभरा सीना, पीड़ाओं में पलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा। उजियारे में, अंधकार में, कल कहार में, बीच धार में, घोर घृणा में, पूत प्यार में, क्षणिक जीत में, दीर्घ हार में, जीवन के शत-शत आकर्षक, अरमानों को ढलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा। सम्मुख फैला अगर ध्येय पथ, प्रगति चिरंतन कैसा इति अब, सुस्मित हर्षित कैसा श्रम श्लथ, असफल, सफल समान मनोरथ, सब कुछ देकर कुछ न मांगते, पावस बनकर ढ़लना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा। कुछ काँटों से सज्जित जीवन, प्रखर प्यार से वंचित यौवन, नीरवता से मुखरित मधुबन, परहित अर्पित अपना तन-मन, जीवन को शत-शत आहुति में, जलना होगा, गलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा। अटल जी एक रचना #श्रधांजलि
shayar HR
तुम बिन जाऊँ कहाँ के दुनिया में आ के कुछ ना फिर चाहा कभी तुम को चाह के Feel free to collab #yqbhaijan #yqdidi #yqbab #yqtales #openforcollab Two lins of shashi kapoor song what you feel #श्रधांजलि #youalwayslegend #YourQuoteAndMine Collaborating with Aasifa Khanam
Feel free to collab #yqbhaijan #yqdidi #yqbab #yqtales #openforcollab Two lins of shashi kapoor song what you feel #श्रधांजलि #youalwayslegend #YourQuoteAndMine Collaborating with Aasifa Khanam
read more