Find the Best पुलवामा_आतंकी_हमला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
babakequotes
१४ फरवरी, २०१९ भारत के लिए काला दिवस 😔 भारत के वीर सहिद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 💐 #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #indianarmy
Ashok Yadav
१४ फरवरी, २०१९ भारत के लिए काला दिवस 😔 भारत के वीर सहिद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 💐 #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #indianarmy
Satish Chandra
शहीद हुए हैं जवान माँगें सूनी हो गयीं देश कि विडम्बना देखो मोहब्बत से मोहब्बत खो गई साया छिन गया कहीं अनाथ हो गए कई आंसुओं के सैलाब से धरती आज फिर नम हो गई जवाब में जो होगा हो जाए जो हुआ उसकी भरपाई नहीं होगी बिन वजह, बेवक़्त जान गँवा बैठे माँ-बाप कि आंखें रो-रो कर पथराई होंगी आने वाली रातों का जो होगा सो होगा लेकिन आज कि रात बड़ी काली होगी । RIP Our Brave CRPF Jawans Martyrs like you are the real heroes, the pride of our Motherland. #नापाकिस्तान 😡 #yqbaba #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा_शहीदो_को_नमन
RIP Our Brave CRPF Jawans Martyrs like you are the real heroes, the pride of our Motherland. #नापाकिस्तान 😡 #yqbaba #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा_शहीदो_को_नमन
read moreRupam Jha
कैसा हुआ होगा वो मंजर जब चली होगी गोलियां! भारत मां का कलेजा दर्द से दहला होगा..... जब वीर सपूतों ने लगा दी जान की बाज़ी, पर वतन पर आंच ना आने दिया। एक मां के बाहों को तरसते छोड़ , जो भारत मां के सेवा में सदैव तत्पर रहा। सर्दी, गर्मी की जिसे ना हुई परवाह कभी, थी जान से बढ़ के देश की आन जिसके लिए.. उस वीर की कुर्बानी को शत शत नमन! जिसने हमारी खातिर अपने सीने को छलनी होने दिया।। 🙏🙏🙏 🕯🕯🕯 Rip🙏 #पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन 🙏🙏🙏 #पुलवामा_आतंकी_हमला 🕯🕯🕯 #yqdidi#bestyqhindiquote #jhapost #नवरूप Best YQ Hindi Quotes
Rip🙏 #पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन 🙏🙏🙏 #पुलवामा_आतंकी_हमला 🕯🕯🕯 #yqdidi#bestyqhindiquote #jhapost #नवरूप Best YQ Hindi Quotes
read morekavi manish mann
कितने फूल चमन के बिखरे,कितनी बागें उजड़ गईं। कितने बच्चे अनाथ हो गए,कितनी कोखें उजड़ गईं। ये सहसा ही नहीं हुआ था, साजिश इसमें भारी थी। माना दुश्मन बाहर का था, पर घर की गद्दारी थी। हाय सियासी हठ ने देखो, चालीस सैनिक खोए हैं। हमने अपने आंगन में , बीज बबूल के बोए हैं। धाक लगाए बैठे थे वो, वो जाल बिछाए बैठें थे। कायर क्या लड़ सकते थे जो, चक्रव्यूह रचाए बैठे थे। सन् बासठ के युद्ध में हमने,उसको धूल चटाई थी। नब्बे हजार बंदी सैनिक, इंदिरा ने लौटाई थी। नहीं सामना कर सकता जो, किसी तरह से भारत से। वो लुका छिपी खेल खेलता, हर दिन झुरमुट की आहट से। उनको शायद ज्ञान नहीं था, छप्पन इंची सीने का। एक साधु के नेता होकर, निर्भय होकर जीने का। पठानकोट हमला कर पाक,तनिक नहीं शरमाया था। उरी, बालकोट से लेकिन, सारा विश्व थर्राया था। नमन आज है उन वीरों को, जो छोड़कर चले गए। जयचंदों के हाथों लेकिन,आज हम फिर से छले गए। #पुलवामा #पुलवामा_आतंकी_हमला #मौर्यवंशी_मनीष_मन #yqdidi #tantak_mann #365days365quotes
KRUNAL JADAV
देश के लिए मर मिटे, ज़िंदगी बची थी बाकी, भारतमाता का कर्ज चूका गए, परिवारका फर्ज़ भले था बाकी। चाहे कोई कुछ भी कह ले, पर उनके लिए था देश पहले। बुज़दिलों ने छुपकर वार किया, कायरता की सीमा को पार किया। कदम नहीं रखा इस देश की सीमा पर, आघात किया है भारतमाता की गरिमा पर। उन शहीदों के जाने से एक कमी खल रही, हर हिंदुस्तानी के दिल में एक आग जल रही। शहीदों की कुर्बानी पर भीगे हर नयन, देश के उन जवानों को शत शत नमन। #पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा_आतंकी_हमला #yqbaba #yqdidi #kashmir #crpf
भाग्य श्री बैरागी
ये बदरा इतनी घनी हुई है कि मानों सांझ हो गई, रख हिम्मत न डर तू, अभी सूरज की तपन ही काफ़ी है। मुश्किलें जीत के जुनून से टकराई तो बांझ हो गई, रख हिम्मत अभी भारत के रखवाले सरहद पर काफ़ी हैं।— % & #repost #covid19 #yqdidi #yqhindi #पुलवामा_आतंकी_हमला
#repost #covid19 #yqdidi #yqhindi #पुलवामा_आतंकी_हमला
read moreAparna Singh
कर्ज़दार है भारत उन वीर जाबाज़ों का हौंसला जिनका ऊँचा था नीले आसमानों सा #पुलवामा_आतंकी_हमला #crpfattack #श्रधांजलि #yqdidi #yqhindipoetry #hindiwriters #bestyqhindiquotes
Aparna Singh
निष्ठुरता में वो आतंकवादी, किस शौक़ को हैं पाल रहे ज़िन्दगी लेकर जो अपना अस्तित्व बनाना चाह रहे आज भारत माँ भी विकल है लाल से अपने दूर होकर, जो विफल है वस्ल हुआ है जो रक्त भारत के मिट्टी से हर बूँद का हिसाब होगा वीरता व युद्ध नीति से नमन उन वीर जवानों को भारत के असल स्वाभिमानों को..🙏 #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #वीर_भारतीय_सैनीकyqdidi #yqdidi #yqhindipoetry #hindiwriters #bestyqhindiquotes
नमन उन वीर जवानों को भारत के असल स्वाभिमानों को..🙏 #पुलवामा_आतंकी_हमला #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #वीर_भारतीय_सैनीकyqdidi #yqdidi #yqhindipoetry #hindiwriters #bestyqhindiquotes
read moreAparna Singh
कर्ज़दार है भारत उन वीर जाबाज़ों का हौंसला जिनका ऊँचा था नीले आसमानों सा #पुलवामा_आतंकी_हमला #crpfattack #श्रधांजलि #yqdidi #yqhindipoetry #hindiwriters #bestyqhindiquotes