Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रखवाली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रखवाली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरखवाली के रसिया, रखवाली का पर्यायवाची, रखवाली करो, जंगलाची रखवाली करणारा,

  • 6 Followers
  • 10 Stories

Amit Singhal "Aseemit"

Ashok Kumar

read more
खेत सारे छिन गए घर - बार छोटा रह गया,
गाँव मेरा शहर का बस इक मुहल्ला रह गया.

सावधानी है बहुत ,खुलकर कोई मिलता नहीं
आदमी पर आदमी का ये भरोसा रह गया
.

प्रेम ने तोड़ी हमेशा जाति ; मज़हब की हदें
पर ज़माना आज तक इनमें ही उलझा रह गया.

बेशक़ीमत चीज़ तो गहराइयों में थी छिपी
डर गया जो,वो किनारे पर ही बैठा रह गया.

जिससे अपनी ख़ुद की रखवाली भी हो सकती नहीं
घर की रखवाली की ख़ातिर वो ही बूढ़ा रह गया.

~Amit

सो जा ये रात तू,
मुझे इस चांद की रखवाली जो करनी है।। Jaa so ja.....

#NaPoWriMo
#Amitkumar#Amitkumarnojoto 
#nojoto #nojotohindi #nojotowriter #love#lovequotes #sad #sadquotes#poetry#sadshayari #shayari#quotes #hindishayari #truelove#nojotoshayari#pyaar#ishq#2liner#one_sided_love#रात #raat #yaadein #sad #mohabbat #so_ja #रखवाली #चांद

Deepak Sirohi

read more
सीने पर गोली खाती है 
तुम्हारे घर की रखवाली करती हैं
तुम सो जाते हो जब रजाई में
तब वो बॉर्डर पर जागकर
तुम्हारे घर की रखवाली करती है
फिर भी मेरे देश की राजनीति 
साहब सैना से सवाल करती हैं #NojotoQuote

Poetry with Avdhesh Kanojia

सैनिकों को नमन #शहीदोंकोनमन सैनिकों को नमन --------------------- व्यर्थ बातें करने में ही क्यों समय नष्ट सब करते हैं। उनके बारे में भी सोचो

read more
सैनिकों को नमन
---------------------
व्यर्थ बातें करने में ही क्यों
समय नष्ट सब करते हैं।
उनके बारे में भी सोचो
जो सीमा पर लड़ते मरते हैं।।

शून्य से भी नीची ठंड में 
करते वे रखवाली हैं।
उन्ही के कारण घरों में हमारे
होली और दिवाली है।।

है कोई अन्य जो ऐसी
स्थितियों में टिक पाता?
अरे। न होते सैनिक जो हमारे
अस्तित्व हमारा मिट जाता।।

जिस देश की आन बचाने को
भगत सिंह जैसे मरते हैं।
उसी देश की रखवाली
सीमा पर सैनिक करते हैं।।

त्यागे हैं सारे सुख संसाधन
परिवार का मोह भी छोड़ा है।
अवधेश करे क्या प्रशंसा उनकी
जितना भी कहे वह थोड़ा है।।

इन वीरों की गाथा का क्षेत्रफल
बहुत बहुत ही विशाल है।
शत्रु चिता के निर्माता और
ये शत्रु के काल हैं।।

मानव नहीं हैं देव हैं ये
सैनिकों का धरे हैं भेष।
इनके चरणों में नतमस्तक है
यह भारतवासी अवधेश।।

✍️अवधेश कनौजिया©

 #NojotoQuote सैनिकों को नमन
#शहीदोंकोनमन

सैनिकों को नमन
---------------------
व्यर्थ बातें करने में ही क्यों
समय नष्ट सब करते हैं।
उनके बारे में भी सोचो

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile