Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शहीदोंकोनमन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शहीदोंकोनमन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 8 Stories

Dr Upama Singh

♥️ शहीदों को नमन ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।

read more
देकर अपनी जान 
देश की किया हिफाज़त
ये अपना करता हृदय 
उनका रोज़ वंदन
आज मैं करती
उनको सत् सत् नमन— % & ♥️ शहीदों को नमन ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।

Writer1

♥️ शहीदों को नमन ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।

read more
वतनपरस्त‌ जवान‌ देश पे कुर्बान गए,
बलिदानों को मूल अब हमें चुकाना हैं,

नमन हैं शहीदों और उनकी जननी को,
अब हमें भाईचारे का क़र्ज़ ‌निभाना हैं,

समर्पित मेरा  तन - मन  इस वतन पर,
प्रबलधार हो हौसले यह फ़र्ज़ समझाना हैं।— % & ♥️ शहीदों को नमन ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें।

♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।

saurabh yadav

शहादत के बाद संवाद का क्या फायदा...!! #terimitti #शहीदोंकोनमन #Poetry #bharat #sydiary Monika pandey Swati shikha laxmi Bhawna Mishra Anshula Thakur Neha Pant Nupur कवि राहुल पाल Saad Ahmad Internet Jockey

read more

Nilesh

तेरी शहादत तेरा बलिदान
 देश तुझे करता प्रणाम
भूखे प्यासे तुम रहते, 
तब रहती हमारे चेहरे पर मुस्कान l

हमे ही बचाता हमसे ही तू पत्थर खाता
हाथ तेरे बंदूक फिर भी,तू लाचार हो जाता
कभी पुलवामा तो कभी हन्दवाडा में होता 
तूने हंसकर दी जान,तेरे लिए आसमान भी रो जाता l

माँ का लाल,बहन की राखी, किसी का तू सिंदूर 
पिता का गर्व है तू,कैसे तुझे तेरी बंद आँखों से करे कुबूल l

तुझे क्या, जो तू चला गया 
गिर गया धरा पर,आसमानी हो गया 
हंसते हंसते रुला दिया तुमने सबको 
किसी का दूध, किसी के माथे का सिंदूर गया l

तुझे देख कर भी ना वो रो पायी 
लिपट गया तिरंगा, पर वो ना लिपट पायी 
तेरा हाथ पकड़ आयी थीं तेरे घर,छोड़ सबका साथ 
सात जन्म की खा कर कसम,छोड दी आज तूने परछाई l

#नीलेश सिंह #शहीदोंकोनमन

अनुभव Gorakhpuriya

 #शहीदोंकोनमन

गौतम गुँजाल

Poetry with Avdhesh Kanojia

सैनिकों को नमन #शहीदोंकोनमन सैनिकों को नमन --------------------- व्यर्थ बातें करने में ही क्यों समय नष्ट सब करते हैं। उनके बारे में भी सोचो

read more
सैनिकों को नमन
---------------------
व्यर्थ बातें करने में ही क्यों
समय नष्ट सब करते हैं।
उनके बारे में भी सोचो
जो सीमा पर लड़ते मरते हैं।।

शून्य से भी नीची ठंड में 
करते वे रखवाली हैं।
उन्ही के कारण घरों में हमारे
होली और दिवाली है।।

है कोई अन्य जो ऐसी
स्थितियों में टिक पाता?
अरे। न होते सैनिक जो हमारे
अस्तित्व हमारा मिट जाता।।

जिस देश की आन बचाने को
भगत सिंह जैसे मरते हैं।
उसी देश की रखवाली
सीमा पर सैनिक करते हैं।।

त्यागे हैं सारे सुख संसाधन
परिवार का मोह भी छोड़ा है।
अवधेश करे क्या प्रशंसा उनकी
जितना भी कहे वह थोड़ा है।।

इन वीरों की गाथा का क्षेत्रफल
बहुत बहुत ही विशाल है।
शत्रु चिता के निर्माता और
ये शत्रु के काल हैं।।

मानव नहीं हैं देव हैं ये
सैनिकों का धरे हैं भेष।
इनके चरणों में नतमस्तक है
यह भारतवासी अवधेश।।

✍️अवधेश कनौजिया©

 #NojotoQuote सैनिकों को नमन
#शहीदोंकोनमन

सैनिकों को नमन
---------------------
व्यर्थ बातें करने में ही क्यों
समय नष्ट सब करते हैं।
उनके बारे में भी सोचो

Ashutosh Prasiddha

नयनसी परमार KAKE.KA.RADIO Lipika Jain Jyoti अविनाश प्रतापगढ़ी अंजान #कविप्रसिद्ध #पुलवामा #शहीदोंकोनमन #हिंदी

read more
 नयनसी परमार KAKE.KA.RADIO Lipika Jain Jyoti अविनाश प्रतापगढ़ी अंजान
#कविप्रसिद्ध #पुलवामा #शहीदोंकोनमन #हिंदी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile