Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बिन्दी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बिन्दी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 48 Stories

Juhi Grover

स्त्री और हिंदी दोनों के माथे पे सजती है बिन्दी,
समाज और साहित्य दोनों का आगाज़ है बिन्दी,
स्त्री के बिना समाज का आगाज़ अंजाम बराबर,
हिन्दी भाषा के बिना गूँगा बहरा हिन्दी साहित्य,
स्त्री और हिंदी के बिना अधूरी बिन्दी की परिभाषा,
श्रृंगार अधूरा नारी का बिन बिन्दी मस्तक साजे,
सभ्यता अधूरी समाज की ग़र हिंदी हो बिन बिन्दी,
स्त्री और हिंदी से है गौरवान्वित बिंदी का इतिहास,
समाज के लिए स्त्री और साहित्य के लिए भाषा,
उसके ऊपर वरदान है,दोनों की सम्मान है बिन्दी। #बिन्दी
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqtales 
#yqquotes 
#yqchallenge

Roohi Bhargava

नारी का अद्भुत शृंगार 
जिसके बिन एक सुहागन अधूरी 
माथे पर सजी 
साजन के दिल को भायी 
कुछ ऐसे मेरी सुंदरता निखर आयी 
बिन्दी जो मैंने माथे पर लगायी।  
#बिन्दी #YQDidi #hindi #suhag

अविनाश पाल 'शून्य'

क्या करोगे नाम जानकर ?
 सब व्यर्थ और बेमानी है,
मेरी बिंदी मेरा सिन्दूर ही
मेरे प्रियतम की निशानी है।
 #स्वरचितपंक्तियाँ ©
#सिंदूर
#बिन्दी
#प्रियतम
#निशानी
#14

D Radhe

सुंदर❤ वो हर लिबाज में लगती है हमे
पर पता नही कियु ओढनी पहनती है तो 
वो अपनी सी लगती है 
सुंदर उस पे हर रंग का का कपड़ा लगता है 
पर जब yellow💛 पहनती है  कुछ अपनी सी लगती है .....
सादगी में रहना पसन्द है उसको पर 
जब बिंदी अपने माथे पे सजा देती है तो कुछ अपनी.......
पंसद वो हमेशा से थी मुझे,
अब पहनना छोड़ दिया गले मे माला
पर जब भी बचपन मे पहनती थी तो
कुछ अपनी सी लगती थी
सुदर वो हमेशा से है
पर सादगी👩🏻‍💼 पसन्द है उसकी मुझे #बिन्दी 
#Love 
#Life

Ragini Kamti 🐯

अंग्रेजी से ज्यादा हिन्दी पसंद है ❤ #बिन्दी  #हिन्दी  #nojotohindi

Puru

"तुम मेरे नाम का काजल और बिन्दी नहीं लगा सकते क्या?",,,, आज वो लड़ने के मूड में थी, और मैं उसका बचपना जीना चाहता था। "कितने खुश होते हो ना तुम,,,, इतराते रहते हो मेरे झुमके,,, लाली,, देख कर" " बड़ा गुरूर होता है ना कि ये सब तुम्हारे लिये है",,,, वो शिकायत भरे लहज़े में कहती है। "मुझे भी वो गर्व महसूस करना है,,,, मुझे भी तो लगे कि,,,,, हाँ, ये मेरे लिये है",,, थोड़ा गुस्सा थोडा प्यार, वो हठीले अंदाज़ में कहती है। "अरे बाबा,,,, ये पहनी तो है तुम्हारे पसंद के कलर की टी-शर्ट, फिर भी नखरे",,,मैंने उसे

read more
*ये काजल ये बिन्दी सब तुम्हारे हैं*
( अनुशीर्षक में पढ़े ) "तुम मेरे नाम का काजल और बिन्दी नहीं लगा सकते क्या?",,,, आज वो लड़ने के मूड में थी, और मैं उसका बचपना जीना चाहता था।

"कितने खुश होते हो ना तुम,,,, इतराते रहते हो मेरे झुमके,,, लाली,, देख कर" " बड़ा गुरूर होता है ना कि ये सब तुम्हारे लिये है",,,, वो शिकायत भरे लहज़े में कहती है।

"मुझे भी वो गर्व महसूस करना है,,,, मुझे भी तो लगे कि,,,,, हाँ, ये मेरे लिये है",,, थोड़ा गुस्सा थोडा प्यार, वो हठीले अंदाज़ में कहती है।

"अरे बाबा,,,, ये पहनी तो है तुम्हारे पसंद के कलर की टी-शर्ट, फिर भी नखरे",,,मैंने उसे

आला चौहान"मुसाफ़िर"

हिन्दी दिवस #nojotahindi #Nojoto

read more
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी हूँ हाँ हिन्दी हूँ
मां भारती के माथे की बिन्दी हूँ
प्रखर हूँ , वृहद हूँ, संम्पुर्ण विश्व की आवाज हूँ
भूत हूं , भविष्य हूं ,बदलते परिवेश का आज हूँ
आन हूँ ,बान हूँ, हर हिन्दी की शान हूँ
महकते गुलशन का ताज हूँ
देखे है उतार चढ़ाव मैंने
गुलामी का जंजीरों से निकला माहताब हूँ
दिलो में जोश को भरने वाली
तुफानों में जलती लौ का शबाब हूँ
अदद खड़ा हिमालय हूँ
झर झर बहती कालिन्दी हूँ
हिन्दी हूँ हाँ हिन्दी हूँ
मां भारती के माथे की बिन्दी हूँ हिन्दी दिवस #nojotahindi #nojoto

deepti sharma

कई बातें प्रफुल्लित करती है जब हम उन्हें सुनते, याद करते ,महसूस करते हैं। गुन्नू अब बड़ा हो रहा है उसकी बदमाशी भी बढ़ रही हैं और उसकी समझदारी भी, वैसे तो उसकी रोज मालिस होती है पर आज गजब हुआ सुबह की ही बात है मालिस करती मैं , तभी गुन्नू कुछ बोला मैं समझ नहीं पायी फिर दुबारा से, गुन्नू- खुश रहो (दोनों हाथ उठाकर मुझे आशिष दे रहा है) मैं भौंचक देख रही उसे और वो मुँह पर हाथ रख हँस रहा है अभी हाल फिलहाल एक दिन सोकर उठा और गुन्नू- मम्मा पुईस बार ( पुलिस बाहर) दो दो पुईस

read more
कई बातें प्रफुल्लित करती है जब हम उन्हें सुनते, याद करते ,महसूस करते हैं।
गुन्नू अब बड़ा हो रहा है उसकी बदमाशी भी बढ़ रही हैं और उसकी समझदारी भी, वैसे तो उसकी रोज मालिस होती है पर आज गजब हुआ सुबह की ही बात है मालिस करती मैं , तभी गुन्नू कुछ बोला मैं समझ नहीं पायी
फिर दुबारा से,
गुन्नू- खुश रहो (दोनों हाथ उठाकर मुझे आशिष दे रहा है)
मैं भौंचक देख रही उसे
और वो मुँह पर हाथ रख हँस रहा है
अभी हाल फिलहाल एक दिन सोकर उठा और 
गुन्नू- मम्मा पुईस बार ( पुलिस बाहर) दो दो पुईस

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile