Find the Best फ़र्क Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
फ़र्क़ ( कहानी ) राधा आज फ़िर देर से पहुँची थी काम पर ,रिया मैडम जिन्हें राधा दीदी बोलती थी कुछ देर बड़बड़ा कर चुप हो गई । घर का काम निपटा कर राधा जब जाने लगी तो रिया ने उसे रोक लिया ,बोली " बैठो यहाँ "!! राधा कुछ सोचकर वही नीचे फ़र्श पर बैठ गई , कुछ देर चुप रहने के बाद रिया ने ही चुप्पी तोड़ी बोली " क्या हुआ ,आज देरी क्यूँ हुई लगता है आज फ़िर श्यामू ने तुम पर हाथ उठाया ! तू क्यूँ सहती है उसकी मार तू तो अच्छा खासा कमा लेती है तो उसे छोड़ क्यों नही देती । राधा ने लंबी साँस भर कर कहा " दीदी अगर इतना आसान होता तो कब का छोड़ देती " ।आपको पता है कि पति की छोड़ी हुई औरत पूरे समाज की जागीर बन जाती है हर कोई उसे नोच खाने को दौड़ता है । और अगर वो अपनी इज़्ज़त बचाने में कामयाब हो भी जाती है तो ये समाज के ठेकेदार ही उस पर झूठे लाँछन लगाने से बाज़ नही आते। कुछ देर इधर उधर की बतिया कर राधा घर से बाहर निकल गई अभी दो घरों का काम बाक़ी थी ,उसे निपटा के तब घर की राह पकड़ेगी । अगले दिन कुछ जल्दी ही रिया मैडम के घर पहुंच गई अंदर से जोर जोर से झगड़े की आवाज़ें आ रही थी , लगता है आज फ़िर रिया दीदी और सुहास भैया के बीच झगड़ा हो रहा था ,।कुछ देर रुककर वह अंदर आई तो रिया दीदी के चेहरे पर सूजन और चोट के निशान बन्द कमरे में जो हुआ उसकी गवाही दे रहे थे । राधा कुछ बोलती इससे पहले ही रिया बोल पड़ी "राधा तू ना अपने काम से काम रखा कर चल फटाफट काम निपटा ।दीदी ये आपके चेहरे पर क्या हुआ कहीं .....! नही रे कुछ भी मत सोच "! यूँ ही जरा बाथरूम में पाँव फिसल गया था । बाहर आकर राधा सोचने लगी कि क्या फ़र्क़ है मुझमें और रिया दीदी में,कल इतना समझ रही थी मुझे और आज उसी को चुपचाप सह रही हैं और कुछ सोचते 2 शायद उसे फ़र्क़ समझ मे आ गया था ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #फ़र्क Mahi Shilpi Singh Mili Saha Anshu writer कवि संतोष बड़कुर कवि संतोष बड़कुर Sita Prasad Yogendra Nath Yogi R K Mishra " सूर्य " Urvashi Kapoor Praveen Jain "पल्लव" भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन अदनासा- Raj Guru Poonam Suyal Ambika Mallik @gyanendra pandey shashi kala mahto Senty Poet sana naaz काव्यार्पण Rama Goswami RUPENDRA SAHU "रूप" Reema Mittal सचिन सारस्वत Payal Das Lalit Saxena Sunita Pathania अब्र (Abr) Sethi Ji
#फ़र्क Mahi Shilpi Singh Mili Saha Anshu writer कवि संतोष बड़कुर कवि संतोष बड़कुर Sita Prasad Yogendra Nath Yogi R K Mishra " सूर्य " Urvashi Kapoor Praveen Jain "पल्लव" भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन अदनासा- Raj Guru Poonam Suyal Ambika Mallik @gyanendra pandey shashi kala mahto Senty Poet sana naaz काव्यार्पण Rama Goswami RUPENDRA SAHU "रूप" Reema Mittal सचिन सारस्वत Payal Das Lalit Saxena Sunita Pathania अब्र (Abr) Sethi Ji
read moreSurendra Verma
एक सितारा फिर छोड़ चला, अपने आसमाँ को आज आसमाँ को कोई फर्क नही, उसको न कुछ कहिएगा.. #आसमान #सितारे #फ़र्क
its me Aksh
जितना मैं , प्यार किया तुझसे, जरूरी तो नहीं। की कोई और उतना ही करे। उसमे और मुझमें , फ़र्क क्या रह जायेगा तब। #फ़र्क #feelings #yourquotehindi #love #forever
#फ़र्क #feelings #yourquotehindi love #forever
read moreAnand Tripathi 'रवि'
कुछ प्रश्न ही ग़लत होते हैं जो पूछे ही नहीं जाने चाहिए। #फ़र्क #औकात
Anand Tripathi 'रवि'
कभी रात अंधेरी कभी दिन में ही हो बादल घना कभी शबनम की बूंदें कभी चमचमाती धूप हाँ शायद है यही ज़िंदगी का फ़लसफ़ा! #फ़र्क
Vidhi
आदर्श होने का फ़र्क: जब माएँ आदर्श होती हैं, पूत कपूत हो या सपूत, उनके नाम से ही जानी जाती हैं। अगर उनका नाम लोगों का याद भी रहे तो जल्द ही बदल भी जाता है। जैसे, फलाना की माँ, उनकी माता जी आदि आदि.. और जब पिता आदर्श होते हैं तो उनके बेटों के नाम उनके भारी भरकम नामों के बोझ तले गुमनाम हो जाते हैं। बेटा उनके नाम की सीढ़ी चढ़कर ही दुनिया में जाना जाता है और जिंदगी भर फ़लाना का बिटवा ही कहलाता है। #आइडियल #फ़र्क #YQbaba #YQdidi #माँ #बाप
Kalpesh Ghelani
बस इतना ही फ़र्क है आज औऱ बीते कल में, पहले लोगों को प्रेम हो जाता था, अब बस प्रेम आ जाता है.. #फ़र्क #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqaestheticthoughts #yqhindi
LOL
कौन आया और गया कहीं फर्क हमें कुछ पड़ा नहीं हमने दरवाज़ों देहली को तकना कबका छोड़ दिया! ©KaushalAlmora Song of d night : मैं क्या हूँ (KK/ love aajkal) #कबका #दरवाज़ा #रोजकाडोजwithkaushalalmora #फ़र्क #kaushalalmora #yourquote #latenightthoughtbazaar
Song of d night : मैं क्या हूँ (KK/ love aajkal) #कबका #दरवाज़ा #रोजकाडोजwithkaushalalmora #फ़र्क #kaushalalmora #yourquote #latenightthoughtbazaar
read moreyogesh atmaram ambawale
फर्क ज़माने का... आज फिर नये पुराने ज़माने की हम दोनों के बीच बहस हो गई, तुम्हारे जमाने से बेहतर हमारा ज़माना हैं,ऐसी उसने बात बताई| बराबर उसी वक्त,वक्त ने भी क्या खूब लीला रचाई, दोनों के भी सामने ज़माने के बीच की दीवार दिखाई| बीच सड़क एक पत्थर पड़ा था,जिसकी किसी को चोट लगनी थी, गुज़र रहे थे सब वहाँ से,पत्थर की किसी को न पड़ी थी| तभी गुजरा वहां से एक नौजवान, ठेंस लगी उसे अपशब्द निकाले चला गया, कुछ ही समय बाद एक बुजुर्ग आया, बिछ सड़क पत्थर देख उसे किनारे कर गया| झगड़ा था हमारा ज़माने के बीच का वो वही थम गया, एक पत्थर ने बताया ज़माना ही नहीं इंसान भी बदल गया| फर्क ज़माने के बीच का... #collabratingwithyourquoteandmine #yqhindiquotes #yqhindi #हिंदी_कोट्स_शायरी #yqdidi #फ़र्क #ज़माने_की_बातें आज फिर नये पुराने ज़माने की हम दोनों के बीच बहस हो गई, तुम्हारे जमाने से बेहतर हमारा ज़माना हैं,ऐसी उसने बात बताई| बराबर उसी वक्त,वक्त ने भी क्या खूब लीला रचाई, दोनों के भी सामने ज़माने के बीच की दीवार दिखाई| बीच सड़क एक पत्थर पड़ा था,जिसकी किसी को चोट लगनी थी,
फर्क ज़माने के बीच का... #collabratingwithYourQuoteAndMine #yqhindiquotes #yqhindi #हिंदी_कोट्स_शायरी #yqdidi #फ़र्क #ज़माने_की_बातें आज फिर नये पुराने ज़माने की हम दोनों के बीच बहस हो गई, तुम्हारे जमाने से बेहतर हमारा ज़माना हैं,ऐसी उसने बात बताई| बराबर उसी वक्त,वक्त ने भी क्या खूब लीला रचाई, दोनों के भी सामने ज़माने के बीच की दीवार दिखाई| बीच सड़क एक पत्थर पड़ा था,जिसकी किसी को चोट लगनी थी,
read more