Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भारतीयसेना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भारतीयसेना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 44 Followers
  • 49 Stories

Khushi Prajapati

भारतीय सेना दिवस 


भारत माता के वीर सपूत देश की रक्षा के खातिर 
तिरंगा औढ़ हमेशा के लिए शहीद हो जाते है, 
बहन से राखी बंधवाऊंगा कहकर 
फिर कभीं वापस लौटकर नहीं आते हैं, 
नहीं रह सकती एक फौजी की माँ उसके बिना 
उसे भी दिलासा देकर रणभूमि के लिए 
रवाना वह हो जाते हैं, 
एक फौजी जानता है कि मेरे पिता 
मेरे जानें के बाद अकेले पढ़ जाएंगे 
और गर्व से एक शहीद के पिता कहलाएँ जाएंगे, 
इसलिए अनेकों गोलियां अपने शरीर में भी झेल जाते हैं, 
जाते - जाते भी दुश्मनों का खात्मा कर जाते है,
फिर मेरे फौजी भारत माता की गोद में चैन से 
हमेशा के लिए सो जाते हैं ..........

Mere_Dil_Ki_Kalam_Se

©Khushi Prajapati #IndianArmy #IndianArmyDay #Soldier #soldiers #foji #fouji #भारतीयसेना #Quote #story

अदनासा-

Siddharth kushwaha

मनुष्यता पर खतरे के मध्य
सीमा से सटा सैनिक
देश के अंदर शासन में
अविश्वास के बावजूद
अपना जीवन मातृभूमि पर
न्यौछावर करने के लिए
प्रति पल तैयार रहता है
और सुनिश्चित करता है
कि फूल खिलें रहें
हवा चलती रहे।

©Siddharth kushwaha 🇮🇳🇮🇳
#भारतीयसेना #भारत

एक इबादत

झुक जाते समक्ष जिसके आकाश सदैव पर्वत भी राह स्वयं उनके लिए बनाते है, नित कल -कल कर नदियां हिमालय की जिसके गुणगान सदैव गाते है क्या सियाचिन की वह बर्फ़ की चादरे क्या बाड़मेर ,जैसलमेर की वो भीषण तपन

read more
ऊंचे पर्वतों की चोटी से लेकर 
गहरे सागर की तलहटी तक

पचपन ,साठ की गर्मी में जलकर 
माइनस में जो हांड कंप-कपवाते है,

अदम्य साहस,शौर्य से हर अपने
जो हर रोज अध्याय नया लिख जाते है

भारती माता के वीर सपूत वो
जो सरहद को अपने लहु से नहलाते है

कम ना भारती माँ की मुस्कान कभी 
धूमिल ना हो चमकते तिरंगे की शान कभी

रक्षा ,सुरक्षा और भारत स्वाभिमान खातिर
जो अपनी आंखो की नींद  बेच जाते

बंदन करता है आज "स्वीकार" उनका
प्रातः महादेव से पहले समक्ष शीश उनके झुकाता है..!

-kv स्वीकार✍️

 झुक जाते समक्ष जिसके आकाश सदैव
पर्वत भी राह स्वयं उनके लिए बनाते है,

नित कल -कल कर नदियां हिमालय की
जिसके गुणगान सदैव गाते है

क्या सियाचिन की वह बर्फ़ की चादरे 
क्या बाड़मेर ,जैसलमेर की वो भीषण तपन

Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"


रख दो एक मिट्टी का दिया और फूल मेरे नाम 
मै देश की मिट्टी में ही तो हूँ माँ तुझे सलाम
 #कारगिल_विजय_दिवस #रातकाअफ़साना  #जयहिंद #भारतीयसेना #फूल #दिया 
#रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05

Shitanshu Rajat

दौर-ए-आज़ादी से इक झूठ चला आ रहा है
वो नापाक भी खुद को पाक बता रहा है। 

 #भारतीयसेना 
#भारत 
#नापाक_आतंकी 
#पाकिस्तान  
#yourquote

parineeta

15 अगस्त 1947 में देश आज़ाद तो हो गया था पर, पर इसके नहीं उड़े थे पिंजरे में अबतक बंद था प्राचीन भारत की धरोहर.. भारतवर्ष की आत्मकथा कहीं गुम हो गई थी..

read more
पिंजरे में अबतक बंद था 
प्राचीन भारत
की धरोहर..
भारतवर्ष की आत्मकथा 
कहीं गुम हो गई थी..
खो गया था भारत का स्वाभिमान
अदृश्य हो गए थे
आर्यावर्त के मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम..
 
(अनुशीर्षक पढें) 15 अगस्त 1947 में
देश आज़ाद तो हो गया था
पर, पर इसके नहीं उड़े थे
पिंजरे में अबतक बंद था 
प्राचीन भारत
की धरोहर..
भारतवर्ष की आत्मकथा 
कहीं गुम हो गई थी..

Pen of a Soul

हर जवानों को समर्पित जो हथेली पर जान ले कर भारत के लिए लड़ते है। #भारत_माता_की_जय #भारतीयसेना #bestyqhindiquotes #yqdidi #yqbaba #yqtales #penofasoul

read more
कर्ज़ था उन शाहिद बेटों के लाल लहू का,
भारत मां के दामन पर,

चिर दिया सपूतों ने सिना दुश्मनों का,
आसमान से उनके घर जला कर,

जंग अब भी बाकी है भारत मां के गौरव का,
लाज ममता की बचा रहे हैं बेटे सीने पर गोली खा कर,

जो बह जाए लहू बेटों का इस गौरव की लड़ाई में,
मां समेट लेती है लहू शहीदों के आंचल की परछाई में।। हर जवानों को समर्पित जो हथेली पर जान ले कर भारत के लिए लड़ते है।
#भारत_माता_की_जय #भारतीयसेना #bestyqhindiquotes #yqdidi #yqbaba #yqtales #penofasoul

Vikash Bakshi

हर जवानों को समर्पित जो हथेली पर जान ले कर भारत के लिए लड़ते है। #भारत_माता_की_जय #भारतीयसेना #bestyqhindiquotes #yqdidi #yqbaba #yqtales #penofasoul

read more
कर्ज़ था उन शाहिद बेटों के लाल लहू का,
भारत मां के दामन पर,

चिर दिया सपूतों ने सिना दुश्मनों का,
आसमान से उनके घर जला कर,

जंग अब भी बाकी है भारत मां के गौरव का,
लाज ममता की बचा रहे हैं बेटे सीने पर गोली खा कर,

जो बह जाए लहू बेटों का इस गौरव की लड़ाई में,
मां समेट लेती है लहू शहीदों के आंचल की परछाई में।। हर जवानों को समर्पित जो हथेली पर जान ले कर भारत के लिए लड़ते है।
#भारत_माता_की_जय #भारतीयसेना #bestyqhindiquotes #yqdidi #yqbaba #yqtales #penofasoul

Quotes of Adi

ऐ मेरे प्यारे वतन तुं ही मेरी जान है ,
तुजसे ही तो मान और सम्मान है ।
तेरी कीर्ति का हमको अभिमान है, 
तुं ही तो आन, बान और शान है । #73rd_independence_day #जयहिंद #भारत_माता_की_जय #भारतीयसेना #आज़ादी_अमर_रहो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile