Find the Best पोती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपोती मीनिंग इन हिंदी, पोती मीनिंग इन इंग्लिश, पोती मीनिंग,
Anuradha T Gautam 6280
Parwana ansari
वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है बहु सुनती नही कहना उसका लगाकर बेटो से आस बैठी है बेटा उलझा हुआ है काम में बहु पड़ोसन के पास बैठी है बहु_ हमारा कुछ हो नहीं सकता जब तक कमबख्त सास बेटी है वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है वक्त निकालो पूछो खेरियत मां की तुम बिन मां बनकर लास बेटी है तू खुसनासीब है पर वाना जो तेरी मां तेरे पास बैठी है मां का दर्द पूछो उन बिलखते बच्चो से जिनकी मां दम भर न पास बैठी है न लग दुनिया को जन्नत बनाने में तेरी जन्नत तो तेरे पास बैठी है वो मां क्यू उदास बैठी है पोती पोते के पास बैठी है ©Parwana Ansari #मां #ममता #अम्मी #जननी #उदास #पोती #बेटा #बहु #सास #जन्नत
Nammy S
चल चली मैं भी नन्हें कदमों से तेरी ही निशानियों पे थामे तेरा हाथ तेरे मन की लौ फिर से जलाने एक उम्मीद जगाने की ऐ ज़िन्दगी! अभी तो बहुत बाकी है आज फिर से एक साथी है। #ज़िन्दगीकीख़ुशी #नन्हे_कदम #नानी #पोती #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqtales
#ज़िन्दगीकीख़ुशी #नन्हे_कदम #नानी #पोती #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqtales
read moreAnand Kumar Ashodhiya
पोती लेखक, गायक, कवि, कवियत्री, पोती की महिमा गाते हैं। दिल पर रखके हाथ बताना, क्या सच में पोती चाहते हैं।। कलमवीर बन कागज पर सब, पोती पे सुखद कविता लिखते हैं। वास्तव में पोती आगमन पर, बड़े बड़ों के चेहरे बुझते हैं। भावहीन शब्दों के आडम्बर से, पोती महिमा रचते हैं। सच मानो वारिस की चाह में, इनके दिल मे पोते बसते हैं।। हम चौथे स्तंभ के रूप में, समाज को आइना दिखाएंगे। कन्या भ्रूण हत्या जैसी मानसिकता को समाज से दूर हटाएँगे।। समाज में सन्नाटा है, कन्याओं का घाटा है, देखो लिंगानुपात। लड़के और लड़की में ये भेदभाव है जाना माना सर्वव्याप्त।। पोते सबको प्यारे हैं, सबकी आँख के दुलारे हैं। पोती मज़बूरी है, सब पोते को ही चाह रहे हैं।। सबको चाहिए पोते वारिस, इसलिए पोतों की होती बारिश। पोते की चाह में लिंग जांच के लिए डॉक्टर से करें सिफारिश।। कन्या एक आँख भाती नहीं, माँ भी कन्या को ज़नाति नहीं। लिंग जांच में कन्या आए तो गर्भपात कराने से शर्माती नहीँ।। कन्याओं का सूखा पड़ग्या, हरियाणे का रुक्का पड़ग्या। कंवारो की फौज हो गई, अब सबका नक्शा झड़ग्या।। लड़की कम, लड़के ज्यादा, लो अब कर लो वारिस पैदा। लिंगानुपात बिगड़ गया, भला किसका हुआ इसमें फायदा।। कन्या भ्रूण हत्या यहाँ, रोज रोज होती है। मरी हुई इंसानियत भी, गफलत में पड़ी सोती है।। लड़कियों की कमी के चलते, दुल्हन खरीदते हैं। कोख में ही मार कन्या, अपन ज़मीर बेचते हैं।। लड़के ऊँचे, लड़की नीची, दोयम दर्ज़ा देते हैं। लड़कियों को लड़कों से, नीचा ही समझते हैं।। अब भी समय है, समझ जाओ, जाग जाओ। घर में लड़कियों को, बराबरी का दर्ज़ा दिलाओ।। माँ, बहिन, बेटी बहू को, इज़्ज़त बख्शा करो। कन्या भ्रूण हत्या रोको, कन्या की रक्षा करो।। फिर देखना हरियाणे में कैसी खुशियां छायेंगी। मै हरियाणे की बेटी हूँ, पोती गर्व से दोहराएंगी।। आनन्द कुमार आशोधि ©Anand Kumar Ashodhiya पोती #पोती
पोती #पोती
read moremd.ladly
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम रख लो।"😐😄 . लड़का ने अचम्भे से पूछा- "फेक अकाउंट क्यों ??"😴 . बुजुर्ग ने कहा- "बेटा, पहले बना तो दो फिर बताता हूँ क्यों ??"☺ . बड़ो का मान करना उस लड़के ने सीखा था तो उसने अकाउंट बना ही दिया।😇 . अब उसने पूछा- "अंकल जी, प्रोफाइल इमेज क्या रखूँ?" तो बुजुर्ग ने कहा- "कोई भी हीरोइन जो आजकल के बच्चों को अच्छी लगती हो।"😐 . उस लड़के ने गूगल से इमेज सर्च करके डाल दी, फेसबुक अकाउंट ओपन हो गया। . फिर बुजुर्ग ने कहा- "बेटा कुछ अच्छे लोगो को ऐड कर दो।" लड़के ने कुछ अच्छे लोगो को रिक्वेस्ट सेंड कर दी। फिर बुजुर्ग ने अपने बेटे का नाम सर्च करवा के रिक्वेस्ट सेंड करवा दी। . लड़का जो वो कहते करता गया जब काम पूरा हो गया तो उसने कहा.... "अंकल जी अब तो आप बता दीजिये आपने ये फेक अकाउंट क्यों बनवाया?" बुजुर्ग की आँखे नम हो गयी, उनकी पत्नी की आँखों से तो आँसू बहने लगे। उन्होंने कहा- "मेरा एक ही बेटा है और शादी के बाद वो हमसे अलग रहने लगा। सालो बीत गए वो हमारे पास नहीं आता। शुरू शुरू में हम उसके पास जाते थे तो वो नाराज हो जाता था। कहता आपको मेरी पत्नी पसंद नहीं करती। आप अपने घर में रहिये, हमें चैन से यहाँ रहने दीजिये। कितना अपमान सहते इसलिए बेटे के यहाँ जाना छोड़ दिया। एक पोता है और एक प्यारी पोती है, बस उनको देखने का बड़ा मन करता है। किसी ने कहा कि फेसबुक में लोग अपने फैमिली की और फंक्शन की इमेज डालते है, तो सोचा फेसबुक में ही अपने बेटे से जुड़कर उसकी फैमिली के बारे में जान लेंगे 😞 और अपने पोता पोती को भी देख लेंगे, मन को शांति मिल जाएगी। अब अपने नाम से तो अकाउंट बना नहीं सकते। वो हमें ऐड करेगा नहीं, इसलिए हमने ये फेक अकाउंट बनवाया।" बुजुर्ग दंपत्ति के नम आँखों को उनके पत्नी के बहते आँसुओं को देखकर उस लड़के का दिल भर आया और सोचने लगा कि माँ- बाप का दिल कितना बड़ा होता है जो औलाद के कृतघ्न होने के बाद भी उसे प्यार करते हैं और औलाद कितनी जल्दी माँ- बाप के प्यार और त्याग को भूल जाती है। "😞 बेकार की सायरी तो बहुतन शेयर करते हो लेकिन ये लेख जरूर शेयर करे ताकि ऐसा करने वाले सभी संतान इस लेख को पढ़ कर सुधर सके! 👌 कक्षा में शिक्षक ने पूछा : " गांव और शहर में क्या अन्तर है ... ??? " एक बालक नें बहुत सुन्दर उत्तर दिया : " इतना ही अन्तर है कि गांव में कुत्ते आवारा घूमते हैं और गौमाता पाली जाती है ... और शहर में कुत्ता पाला जाता है और गौमाता आवारा घुमती हैं ... " ... ... ... " जीवन का कडवा सच " ... ... ... " अनाथ आश्रम में बच्चे मिलतें हैं , गरीबो के " ... और ... " वृद्धाश्रम में बुजुर्ग मिलतें हैं , अमीरों के " ... !!! वक्त के साथ सब बदल जाता है , पुराने ज़माने में जिसे ... ... " 👍 ठेंगा कहते थे , उसे आज 👍 Like कहते है !!! " गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐 . "बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।" लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से बनाऊँ?"😆 . बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
read morePratibha Tiwari(smile)🙂
ख़ूबसूरत खूबसूरती तो खूबसूरती है जनाब बूढ़े दादा के कांपते हाथों को छोटी पोती ने पकड़ा तो सारे जग की सुंदरता उसे बिटिया के हाथों में नजर आई,वहीं छोटी को लगा कि अकेले रास्ते में दादा का साथ मिल गया। अब राह में चलते दादा पोती की जोड़ी चार चांद लगा रही थी।👌👌👌👌👌 #nojoto #nojoto हिंदी #खूबसूरत 👌👌👌👌👌
nojoto nojoto हिंदी #खूबसूरत 👌👌👌👌👌
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited