Find the Best patjhad Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpatjhad quotes in hindi, patjhad ritu in hindi, patjhad meaning in hindi, patjhad in hindi, patjhad shayari,
vineetapanchal
White ' पत्ता ' टूट के डाली से... पत्ता कुम्हला रहा छुट गया साथ टहनी से, अब पछता रहा वापस न आएगें, धरती पर प़डा हुआ याद करके अतीत को, बस आँसू बहा रहा मस्ती भरे दिन थे कभी, हवा से बातें करते थे बारिश की बूँदें.. आसमाँ से गिरती... मचल जाते थे तेज हवा के झोंके, छू के निकलते, सिहर जाते थे अब ना लौट के, आएँगे वो दिन यही सोच के, हवा संग उड़के हमेशा के लिए,,,!!! पेड़ से दूर जा रहा है| ©vineetapanchal #patta #sukha #patjhad कविता हिंदी कविता कविताएं
Shivam Pandey
ये पतझड़ का महीना , ये शोख़ हवाये एक तेरा ख़ूबसूरत चेहरा , उसपे तिरी ज़ुल्फ़ो की काली घटाए ©Shivam Pandey #thought #patjhad Shivam Pandey Satyaprem Upadhyay Internet Jockey Di Pi Ka Mukesh Poonia शायर "श्री"
@RKSanjeevSuman
Autumn ये पत्तों की टहनियों से जुदा होने का मौसम है। तन्हा छोड़ उन्हें हवाओं से इश्क लड़ाने का मौसम है। ये पतझड़ है। गम की नम आंखों से झांकती टहनियों के वीराने का मौसम है। जो शाख से टूटकर जा चुके अब उन्हें भुलाने का मौसम है। ये पतझड़ है। गर्म हवाओं से दूर सर्द हवाओं का मौसम है। बहार ए वफ़ा की न फिक्र कर ये बेवफाओं का मौसम है। ये पतझड़ है ©Sanjeev Suman #autumn #patjhad ka Mahina
Rozy
पतझड़ में सिर्फ़ पत्ते गिरा करते है, नजरों से गिरने का कोई बहार - ए - मौसम नही होता,, ©Rozy #nojotohindishayari #patjhad #nazronsegirna #baharemausam
Ashok Topno
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंशान के अच्छे दिन नहीं आते, ©Ashok Topno अच्छे दिन#Pattiyan #patjhad
अच्छे दिनPattiyan #patjhad
read moreGumnam Shayar
Patjhad se suhana manzar khi dekha nhi, Shakhaon se tut te patton se rishte bhikrte ja rhe hai, ©Swami_G #FallAutumn #Trending #patjhad #Shayar #mahadev #Rooh
Sonal Panwar
मौसम बदलता है रंग ज़िंदगी के कुछ इस तरह कि शाख से पत्ते छूट जाते हैं रंग खोकर अपना, विनाश के बाद होता सृजन ये नियम है इस सृष्टि का नव कोंपल खिल जाती है नवरंग पाकर अपना। ©Sonal Panwar #FallAutumn #पतझड़ #patjhad #Zindagi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto
Rumaisa
जाने का कुछ तो मतलब होता होगा यू ही थोड़े ना, कोई जाता होगा पत्ते भी तो पेड़ों से झड़ते हैं, पतझड़ का मौसम आता होगा ©Rumaisa #Jana #patjhad #mausam #Quote #njoto
Puspanjali
अजीब सा कश्मकस है उसकी, बिछड़ना वह चाहती नहीं और ज्यादा देर वह रुक नहीं सकती ! एक हवा के झोंके के भरोसे बाक़ी के जिंदगी टीकी है उसकी !! पतझड़ के वो आखरी पत्ता ख्वाब उसकी बाहर सा है ! यहाँ बिखरे हर पत्ते की कहानी कूछ अलग सा है !! बिनतें करते है वो इन राह गुजरों से, ना रौंदों हमें पैरों मे ! पिछले ऋतु मे तुम ही तो बैठे थे, हमारे ही छाओं मैं !! युहीं नहीं अलग हो जाते पत्ते अपनी शाख़ों से, कड़ी धूप मे झूलसाना पड़ता है, ओस्सों के बूंद के बोझ भी उठाना पड़ता है ! बारिश से लड़ना पड़ता है, हवाओं का तेज रुख भी सहना पड़ता है !! ये पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का ! फर्क सिर्फ इतना है, कुदरत मे पत्ते सुखते है , और हक़ीकत मे रिश्ते !! खैर यह परिंदे सुक्रगुजार है पतझड़ के भी ! वरना तिनका कहाँ से लाते जो सदा बाहर रहती ©Puspanjali #Pattiyan #Nozoto #motavitonal #patjhad #kahani
#Pattiyan #Nozoto #motavitonal #patjhad #kahani
read more