Find the Best जायज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Poonam Ritu Sen
मोहब्बत को कसूरवार ठहराते हैं लोग, क्या साँसों में हुकूमत करने वालों की तौहीन जायज़ है.. #yqdidi #yqbhaijan #saans #hukumat #tauheen #जायज़ #मोहब्बत #कसूर
Aerials 255
मलाल जायज़ है संभलना अनिवार्य। #जीवन #हार #जीत #आवश्यकता #मलाल #संभलना #अनिवार्य #जायज़
Mayaank Modi
सबकुछ जायज़ था तेरा, रुखसती के सिवा । वादें, इरादें, इश्क़ और बेरुखी के सिवा । भरना ही था दिल हमसे, सो भर गया एक दिन । हम देते भी क्या तुझको, आशिक़ी के सिवा ।। सबकुछ जायज़ था तेरा, रुखसती के सिवा ।। #yqbaba #yqhindi #yqdidi #जायज़ #रुखसती #बेरुखी #आशिकी #सिवा
Juhi Grover
यादों के गहरे साये से आवाज़ आई, "ज़िन्दा हो तुम ?" मैंने कहा, " यही हूँ।" अजीब प्रश्न था, मग़र जायज़ था। मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। क्या वाकई में मैं ज़िन्दा हूँ, या बस ज़िन्दगी को मरने तक निभा रही हूँ। क्या मैं ज़िन्दा हूँ? क्या हम सब ज़िन्दा हैं? जिनके लिए काम कर रहे, उनके लिए तो शायद मर चुके। खुद के लिए भी कहाँ जी रहे, बस मौत की ओर अग्रसर ज़रूर है, ज़िन्दगी को घसीट रहे हैं। ज़िन्दा नहीं हूँ मैं, ज़िन्दा नहीं हैं हम। मेरे ही एक अपने ने मुझे ये सवाल पूछ कर निःशब्द कर दिया कि साथ रहते हुए भी हम अपनों से दूर हों और इतने व्यस्त रहें कि वो शख़्स हमें ये ताना दे कि ज़िन्दा हो तुम? Just a thought. #ज़िन्दा #गहरे #अजीब #जायज़ #मजबूर
दीक्षा
शीशे का बेवफ़ा कहना भी जायज़ है खुद से किये कई वादे तोड़े हैं मैनें #बेवफ़ा #वादे #जायज़ #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqdiary
Anamika
कुछ किस्से, कुछ अनसुलझे ख्याल उमड़ जाते हैं ,मन में कई सवाल क्या सच मे, बेफिजूल हरकतों से हंसेगा कोई या कहेगा बस कि , ये पागलपंती अब नहीं सही चल आजा आज छेड़े, वहीं नगमे पुराने, मित्रों से बात करने के दूढ़े ,हजार बहाने दरकिनारे कर इस उम्र की संख्या को, खुद में खुद को खोजना जायज है, एक पल ,एक दिन के लिए नहीं, अपने लिए जीना भी जायज है। #जायज़ #स्त्रीअस्तित्व #योरकोटऔरमैं #योरकोटकविता #yqwomenspecial #tulikagarg
Eklakh Ansari
ख़्वाब और ख़्याल जो "ख़्वाब" हमनें देखे थे और जो "ख़्याल" दिल मे आया था दोनों ही ज़ायज़ था मग़र उसने तो इसे नाज़ायज़ और फ़ालतू करार कर दिया था #khwaab #ख़्याल #ख़्वाब #जायज़ #मैं_और_वो
#khwaab #ख़्याल #ख़्वाब #जायज़ #मैं_और_वो
read moreNilesh ( Darde Shayri )
माना हर एक शख्श बहुत प्यारा लगा मुझे , पर जायज़ नही हर एक से मैं प्यार करने लगूँ । माना हर एक #शख्श बहुत #प्यारा लगा #मुझे , पर #जायज़ नही हर एक से मैं #प्यार करने लगूँ । #Nileshkumar #Nilesh #Love
debujispoetry
किसी ज़ाहिल ने कहा कि इश्क़ और जंग में सब जायज़ है। अगर ये जायज़ है तो, सीमा पर जवानों को मारना भी जायज़ है,और लड़कियों पर तेज़ाब फेंकना भी जायज़ है। रवि यादव( debuji) #poorvi#nojoto#hindhi#english#note's Anunay Anand Ridhima Rai Prakash Keshari Mamta Kumari Sangya Venu