Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Cheap_Mantality Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Cheap_Mantality Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 2 Stories

Shilpa ek Shaayaraa

Shilpa ek Shaayaraa

Doble Standard है इसके तेवर
Irritate Too Much करता है
खुद दुःशासन है और 
मेरी
पवित्रता वो Judge करता है

इसकी मानो तो तुम सही,
ना मानो तो Seductress कहलाती हो,
उसका प्यार प्यार ही होगा
तुम Characterless हो जाती हो..

उससे मोहब्बत करती हो तो
बार बार Authenticate करो,
तुम्हारी मोहब्बत की सच्चाई
Bed पे तुम Demonstrate करो..

किसी एक का होने से रहा यह,
कृष्ण ख़ुदको, खुद ही Consider करता है,
ठरकी है, कमीना है साला
इश्क़ के नाम पे flirt करता है

दारू, पियेगा, Smoke करेगा
ये तो Style Very Cool है
इसको तुम भाषण ना देना
तू तो Emotional Fool है

लंबे दांत, लंबे हाथ नहीं बस इसके,
राक्षस फिर भी ये लगता है,,
अपनी रक्षा की ख़ातिर तुम्हें
दुर्गा बनना ही पड़ता है..

रावणदहन करते हो,
दुःशासन भी तो जलाओ तुम,
लंका को जलाया था जैसे 
कुरुक्षेत्र भी ढहाओ तूम,


अहिल्या का Rape, अहिल्या को श्राप, और
 उद्धार हर बार पुरुष ही क्यों करता है, 
सदियों शिला बनके क्यों उसे ही 
करहना पड़ता है,,


सीता की अग्निपरीक्षा, द्रोपदी का वस्त्रहरण,
बार बार क्यों दोहराते हो?
नारी ने ही तुम्हें जन्म दिया,
भूल तो नहीं,, तुम जाते हो?

एक नहीं सौ सवाल है मेरे 
जवाब कुछ तो मिले मुझे,
Digital 21St Century में
कुछ तो इंसाफ़ मिले मुझे..

नारी की महानता है जो
तुम्हारे सारे पाप सहे,,
अब ना सहेगी देख लेना
या वो रहे या ये मर्द जात रहे


मुझे किसी पुरुष से नहीं
उसकी घिणौनी सोच से चिड़ होती है,,
थोड़ी सी Respect और Equality 
मेरी Basic Need होती है..
#Shilpa #Cheap_Mantality #Equality #Hate_Mens #one_minute_thoughts  #CoronaLockdown #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile