Find the Best Hate_Mens Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shilpa ek Shaayaraa
कोशिश भी करुं अगर, मुझसे यह नहीं होता है,, Chit Chat all Time का फंडा, मुझे Irritate हि करता है.. नहीं करना मुझे Chat or Talk यार कोई ज़बरदस्ती है क्या,, Online रहनेवाली हर लड़की, ऐसे ही, यूँ ही फंसती है क्या.. थोड़ी तो यारों शरम करों, Digital 21st Century है,, शरम, लाज गहना नहीं है, यह लड़की की मजबूरी है.. अपनी बात बेबाकी से मुझे भी तो कहनी होती है,, तुम तो मौका नहीं देते, पहचान मुझे मेरी ढूंढनी होती है.. Social Media ही Platform है मेरा, चाहे जैसे मैं Perform करुं,, तुम्हें दर्द क्यों होता है, जब खुल के मैं बात करूं.. Online रहती हूं मैं अपनी मर्जी से, चाहे जितना Data अपना मैं खर्च करूं,, बताया ना, तुमसे बात नहीं करनी मुझे, कितना और Time तुमपे मैं Waste करुं.. एक बार कही बात, बार बार दोहराती हूं, सिर्फ अपनी बात कहने को ही मैं Online हाँ आती हूं.. तुम्हें अगर पढ़ना या सुनना नहीं हैं मुझे, बेशक आँखें अपनी तुम बंद करो, ग्यान या भाषण ना झाड़ो, दुकान अपनी तुम बंद करो. पढ़ाई लिखाई मैंने भी की है, अकल थोड़ी तो आयी होगी,, Online रहने के लिये मैंने, हिम्मत थोड़ी तो दिखाई होगी.. इसके आगे दोबारा मैं कुछ ना दोहराऊंगी, कोई मुझे गर तंग करेंगा, मुँह उसका सुजाऊँगी, चाहे Court कचेहरी के चक्कर सारी उम्र लगाऊंगी, मगर कोई अगर ज्यादा इतराये Cyber Cell को बताऊंगी.. #Shilpa #Online_त्रास #Online24/7 #भडास #Hate_Mens #one_minute_thoughts #CoronaLockdown #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
Shilpa ek Shaayaraa
Doble Standard है इसके तेवर Irritate Too Much करता है खुद दुःशासन है और मेरी पवित्रता वो Judge करता है इसकी मानो तो तुम सही, ना मानो तो Seductress कहलाती हो, उसका प्यार प्यार ही होगा तुम Characterless हो जाती हो.. उससे मोहब्बत करती हो तो बार बार Authenticate करो, तुम्हारी मोहब्बत की सच्चाई Bed पे तुम Demonstrate करो.. किसी एक का होने से रहा यह, कृष्ण ख़ुदको, खुद ही Consider करता है, ठरकी है, कमीना है साला इश्क़ के नाम पे flirt करता है दारू, पियेगा, Smoke करेगा ये तो Style Very Cool है इसको तुम भाषण ना देना तू तो Emotional Fool है लंबे दांत, लंबे हाथ नहीं बस इसके, राक्षस फिर भी ये लगता है,, अपनी रक्षा की ख़ातिर तुम्हें दुर्गा बनना ही पड़ता है.. रावणदहन करते हो, दुःशासन भी तो जलाओ तुम, लंका को जलाया था जैसे कुरुक्षेत्र भी ढहाओ तूम, अहिल्या का Rape, अहिल्या को श्राप, और उद्धार हर बार पुरुष ही क्यों करता है, सदियों शिला बनके क्यों उसे ही करहना पड़ता है,, सीता की अग्निपरीक्षा, द्रोपदी का वस्त्रहरण, बार बार क्यों दोहराते हो? नारी ने ही तुम्हें जन्म दिया, भूल तो नहीं,, तुम जाते हो? एक नहीं सौ सवाल है मेरे जवाब कुछ तो मिले मुझे, Digital 21St Century में कुछ तो इंसाफ़ मिले मुझे.. नारी की महानता है जो तुम्हारे सारे पाप सहे,, अब ना सहेगी देख लेना या वो रहे या ये मर्द जात रहे मुझे किसी पुरुष से नहीं उसकी घिणौनी सोच से चिड़ होती है,, थोड़ी सी Respect और Equality मेरी Basic Need होती है.. #Shilpa #Cheap_Mantality #Equality #Hate_Mens #one_minute_thoughts #CoronaLockdown #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
Shilpa ek Shaayaraa
Shilpa ek Shaayaraa
Equality की बात करता है और Character पर मेरे शक करता है यह मर्द जात अपनी मर्दानगी औरत पे ही क्यों झाड़ता है,, Hook up का यह दौर है तुम ना कोई शोर करो वो दस लड़कियां घुमायेगा, तुम Question ना 1 More करो वो करे तो सब सही तुम करो तो, गलत हो जाता है तुम्हारे दामन में झट से लांछन ही लग जाता है शादी से पहले, शादी के बाद यहाँ Loyal कौन रहता है, तुम तो एक लड़की हो यार तुम को रहना ही पड़ता है,, वो खुला सांड है, मुँह मारता फिरता है खुद का गिरेबान छोड़के कपड़ों में तेरे झांकता है CT Scan के जैसी आँखें इसने पायी है, नियत में इसकी वक्त के साथ भारी गिरावट आयी है दिल तो मेरा करता है इनका मैं इंसाफ़ करुं, बस अगर चले मेरा, दुनिया से इन्हें मैं साफ करुं #Shilpa #equality #Hate_Mens #one_minute_thoughts #CoronaLockdown #Ramta_Jogi_Special #Shilpa_ek_Shayaraaa #ShilpaSalve358
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited