Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ऊंचे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ऊंचे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऊंचे से विचार, ऊंचे मीनिंग,

  • 29 Followers
  • 90 Stories

@thewriterVDS

Pradyumn awsthi

#ऊंचे सपनों के लिए

read more
जीवन में किसी भी बड़े लक्ष्य को पाने के लिए इंसान को 
अधिक एकाग्रता और पर्याप्त ऊर्जा की अति आवश्यकता 
पड़ती है ।इसलिए ध्यान लगाने से एकाग्रता बढ़ती है और सोच समझकर अपनी ऊर्जा को सही कार्य में खर्च करने से आपकी ऊर्जा बचेगी और निरंतर बढ़ेगी।

©Pradyumn awsthi #ऊंचे सपनों के लिए

Mukesh Poonia

#mountain #सफलता की #गिनती यह नहीं कि आप #खुद कितने #ऊंचे तक उठे हैं बल्कि इसमें है कि आप अपने साथ कितने #लोगों को लाए हैं।

read more

Dil Ibaadat Kar Raha Hai

#ख्वाहिशों के दाम #ऊंचे हो सकते हैं,,, मगर #खुशियां हरगिज़ #महंगी नहीं हो सकती,,, riwaayat_e_ishq Nehu❤ Lovely Kour Mr. Rohit Verma ❣ 😍😘 ख्वाहिश 😘😍

read more
 #ख्वाहिशों के दाम #ऊंचे हो सकते हैं,,,

मगर #खुशियां हरगिज़ #महंगी नहीं हो सकती,,, riwaayat_e_ishq  Nehu❤ Lovely Kour Mr. Rohit Verma ❣ 😍😘 ख्वाहिश 😘😍

Priyanka Kartikey

hasil ho tuje tera mukam aisi hm dua krte h

read more
फख्त-ए-रसूल के उस पायदान पर देखना चाहती हूं..
तू बहुत आगे तक जाये तूझे ऐसे ऊंचे मुकाम पर देखना चाहती हूं..
..रखके दिल पर पत्थर कर दिया हैं दूर.. 
तुझे अपनी नजरों से ..
अब तेरा खुदा ही तेरा हमसफर..
गिराया खुदको सिर्फ तुझको फलक तक पहुंचाने के लिये
जो वादा किया था तुम ने उसे जिंदगी भर निभाना हैं..
हीरा हैं तू ..
तेरी अहमियत मैंने जानी हैं..
तभी तो सौंप दिया तुझे जौहरी को..
तुझे तराशने के लिये..
है.खुदा साथ है तेरे हर मोड. पर 
मैं रहू ना रहू तेरे नाम का सिक्का 
इस दुनिया मे जरुर चलेगा..
तू बेफिक्री से आगे बढ चल..
यकीन है मुझे तेरी नफरत पर भी ..
तू पीछे मुड के ना देखेगा..
दुआ है मेरी दिल से..
तू आसमान का चाँद बन जाये..
तू मुझे भुल जाये..
और तेरी मंजिल का मुसाफिर बन जाये..
खुदा ही तेरी अब मंजिल हैं..
वो ही हैं तेरी पहली और आखिरी इबादत ..
यही बात तुझे दिलमें बैठाना हैं..
तुझे फलक तक पहुंचाना हैं..
तेरी आंखों में आसू देख ..
वो शख्श खुद भी तो खून के आसू रोया होगा..
कैसे सोच लिया वो तुम्हें खोकर ..
खुद के वजूद को ना खोया होगा..
याद करते हैं..
याद करते रहेंगे जिंदगी भर..
तुझको पाकर हम अगर हो जाते मतलबी..
तो तुम्हारी जिम्मेदारियों का क्या होता..
तुम्हें खोकर ही सही पर तुम्हें ही तो पाया हैं..
कर सको सिर्फ उनकी इबादत ..
कदम इसलिये अपने पीछे हटाये हैं..
मेरी वजह से अब कोई खलल नहीं आयेगा..
परछाईं भी मेरी अब तुम पर अपनी पढने ना दूंगी..
पत्थर भले ही खुद हो जाउँ..
पर अब तुम्हें रास्ते से ना भटकने दूंगी..
किस्ताब-ए-जिस्त लिखने वाले ..
वो तुझे एक दिन ऊंचे मुकाम पर पहुंचायेंगे..
हर खता की माफी आज तुम से मांगते हैं..
दुआ मे ना सही नफरत मे तो मुझे याद करोगे..
ना भूलें हैं और ना भूल पायेंगे कभी तुम्हें..
तुम्हारी ही खातिर हमने खुद को बुरा बनाया हैं..
होंगे कामयाब तुम एक दिन दिल से यही दुआ हैं..

प्रियंका कार्तिकेय hasil ho tuje tera mukam aisi hm dua krte h

DrMahboob Alam

read more
मेरे संघर्ष की कहानी दलित के पास दलित होने का सरकारी प्रमाणपत्र है। हमको भी ऊंची जाति होने का प्रमाण पत्र दो और कारण बताओ कि हम किससे ऊंचे हैं,कितने ऊंचे है और क्यों ऊंचे हैं...???

Parvej Khan

नहीं चाहिए ऊंचे-ऊंचे बंगले, बड़ी-बड़ी इमारतें,
मीट्टी के वही घर चाहिए, पेड़ों की वही छांव रहने दो

मेरे गाँव को बस गाँव रहने दो।

नहीं चाहिए आज कल के ये गाने,
ये लड़की पागल है- पागल है,
डीजे वाले बाबू 
कौवें की वही कांव रहने दो 
मेरे गाँव को बस गाँव रहने दो।

मत बनाओ शहर मेरे गाँव को 
मेरे गाँव को बस गाँव रहने दो। #पर्यावरण#संरक्षण 
#जीव#संरक्षण
#अंधाधुंध#शहरीकरण
#environmental#issues
#nature's #lover Prinal Royal smita ❤️ (ishu) Halima Usmani #suman# AKP

paras Dlonelystar

पथरीले रास्ते पर पथरीले रास्ते पर ,है ज़िन्दगी का सफ़र
इम्तेहान हर घड़ी,है मुश्किलों में बशर
फिर भी, हौंसले है ,पर्बतों से ऊंचे
ऊंचे है ख़्वाब,सुनहरे और अटल #पारस #रास्ते

गौरव गोरखपुरी

हिंदी है हम , वतन है हिंदुस्ता हमारा #nojotohindi

read more
हिंदी दिवस  मेरा पूर्वांचल - मेरा गोरखपुर
मेरा पूरा शहर मेरे घर जैसा है
हिंदी - भोजपुरी - उर्दू के सिवा हर भाषा
मेरे कानो में जहर जैसा है

कुछ बोलने की प्यास , मुझे लगी है अगर
हिंदी नदी है ,भोजपुरी नहर जैसा है
है  हिंदी सावन का मस्त महीना
अंगेजी शीतलहर जैसा है

ऊंचे - ऊंचे मकानों पर
रहिसो ने गोज डाले है क्या - क्या
हिंदी - भोजपुरी अगर नहीं
तो मकान खंडहर जैसा है
#poeticPandey हिंदी है हम , वतन है हिंदुस्ता हमारा #nojotohindi

My invisible love

कोई शाम ढले तो दवा लगा रहा है, तो कोई नुक्कड़ पर दुआएं दे रहा है
कोई आंसू पोंछ कर मुस्कुरा रहा है, तो कोई हंसते हंसते आंसू बहा रहा है

कोई राम, तो कोई मौला के गाने गा रहा है
कोई निकलकर मंदिर से मस्जिद, तो कोई मस्जिद से गुरुद्वारा जा रहा है

कोई अम्मा बच्चों को तराना, कोई अम्मी बच्चों को लोरी सुना रही है
कोई कूड़े में अथा रोटी, बहा रहा है, तो कहीं नन्ही आंखें रोटी, को तरस जा रही हैं

यहां लोग ऊंचे ऊंचे महलों से खुश नहीं, कोई झोपड़े को अपने ताजमहल बता रहा है
किसी को यहां बेटी से तकलीफ बहुत है, कोई बेटी होने पर खुशियां मना रहा है

कोई लहजे से अपना नाम खूब ऊंचा, तो कोई लहजे से अपने दोजक जा रहा है
बूढ़ी मां  मांग रही भीख,  बच्चा दौलत उड़ा रहा है

कोई लेकर बैठा है ऐसो आराम दुनिया भर के, तो कोई एक खुशी पर मर जा रहा है
मेरे शहर की कहानी अलग है #NojotoQuote #shamesukhan
#city
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile