नहीं चाहिए ऊंचे-ऊंचे बंगले, बड़ी-बड़ी इमारतें, मीट्टी के वही घर चाहिए, पेड़ों की वही छांव रहने दो मेरे गाँव को बस गाँव रहने दो। नहीं चाहिए आज कल के ये गाने, ये लड़की पागल है- पागल है, डीजे वाले बाबू कौवें की वही कांव रहने दो मेरे गाँव को बस गाँव रहने दो। मत बनाओ शहर मेरे गाँव को मेरे गाँव को बस गाँव रहने दो। #पर्यावरण#संरक्षण #जीव#संरक्षण #अंधाधुंध#शहरीकरण #environmental#issues #nature's #lover smita ❤️ (ishu)