Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दबाया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दबाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदबाया... मगर कुछ न हुआ तो वह लगातार स्क्रीन को touch करता रहा ... *read, दबाया हुआ का पर्यायवाची शब्द, दबाया हुआ का पर्यायवाची, दबाया देवरी टूटे कमरिया, दबाया रावला,

  • 7 Followers
  • 40 Stories

Saurav Das

#AzaadKalakaar यहाँ पैसो के दम पर 

सर पर इल्जाम लगाया जाता है! 

स्वतंत्र आवाज है सबके पास 

मगर इन्हें दबाया जाता है!!

©Saurav Das #दबाया 
#जाता 
#AzaadKalakaar

रतनेश पाठक_ Protest Writer

सीता मइया की नगरी में जब लूटी थी अस्मत 40 की
मस्त मगन सब भक्त लग्न में नेता की रखवाली की
नाथ नहीं थे एक के भी अनाथ ही उनको छोड़ दिया 
उनकी इक्षा उनकी आशा जहन्नुम में झकझोर दिया
चुप रहते और कुछ ना करते लुटती अस्मत देखते रहते
मिला था मौका पूछने को सत्ता को झकझोरने को
क्यों लूटी थी अस्मत बेटी की क्या उनका कोई मान नहीं
पर अस्मत की किसको फिकर फिकर है अपने नेता की 
लूटती है तो लूटने दो आखिर मेरा क्या जाता है 
उस छोटी प्यारी गुड़िया से अपना भला क्या नाता है
क्यों पूछुं मैं सत्ता से ये सत्ता मेरे पसंद की है
फिर लूटती है अस्मत तो क्या हर सत्ता में ही लूटती है
पर याद रखो ये स्याह नहीं हाथ सने थे खुनों से
लूटी है अस्मत फिर उसकी ही जिसका तुमने ना साथ दिया
सत्ता की लोलुपता मे जाने कैसा था ये पाप किया
अब जा कर देखो दर्पण खुद ही माफ़ भला कर पाओगे क्या
तेरे घर भी बेटी होगी आँख मिला भी पाओगे क्या
खुली सड़क थी चलती कार उठा ले गए हैवान सवार
किया दरिंदगी उसके साथ फिर मानवता हुई शर्मसार
पर खामोश ही फिर हम रह जायँगे सवाल मगर ना दोहराएंगे
क्यों हो रहे ये अत्याचार धृतराष्ट्र बनी क्यों ये सरकार
न्यायपालिका त्रस्त पड़ी है सरकारें भी भ्रष्ट पड़ी हैं
सुख चुके हैं खून तुम्हारे मानवता भी नष्ट पड़ी है 
पर दोष इन्ही को बस क्यों दूँ मैं
लूटी थी अस्मत जब इनकी तो ज्ञान हमें भी था इनका
और खामोशी से फिर भी हमने खुनों से था हाथ रंगा  
बटन दबाया था उनका ही लूटी थी अस्मत जिसने इनकी
बटन दबाया था उनका हीलूटी थी अस्मत जिसने इनकी ।।

👆 मेरी कलम कुछ कहती है 👆
😊 रतनेश पाठक 😊 #nojoto #nojotoHindi #shame
#rape #beti #bihar

डॉ जेपीएस चौहान

#Strength

read more
"मेरी वफ़ा का बदला उसने
 कुछ इस तरह चुकाया था
मैनें  पंजे का बटन दबाया
उसने मेरा गला दबाया था"
😢अतिथिविद्वान😢 #Strength

Kuch Unsuni Si Baatein R@j ki

सिगरेट पी लेता हूं जब कभी तेरी याद आती है...!
दो कश भरते ही अपनी औकात याद आ जाती है...!!
सिगरेट जितनी ही तो कीमत  थी मेरी...!
तूने होठों से भी लगाया, धुए में भी उड़ाया, और जलाने से पहले दांतो तले भी दबाया...!!
हम  कंबक्खत समझ बैठे इश्क़ है...!
तेरी तलब से ज्यादा कुछ नहीं , ये तो तब समझ आया जब तूने पैरों तले दबाया...!!
तेरी तलब तो चल अब, दूसरी सिगरेट मिटा देगी...!
लेकिन मेरी तलब का क्या, मुझे ये सिगरेट कैसे सुकून देगी...!!
शराब पीते हैं , जाम में तुम नजर आती हो...!
जिस रास्ते चलते हैं , उसके अंजाम में तुम नजर आती हो...!!
जब तक सिगरेट चलती है, दिल बेहलता है...!

सिगरेट कुचलते ही , दिल को तुम याद आ जाती हो...!!
सिगरेट कुचलते ही , दिल को तुम याद आ जाती हो...!!

(...R@j) #सिगरेट

Rakesh Kumar Dogra

read more
Dil #Me_too :  दो पक्ष
पहले आग से खेलने का शौक था तो शोलों को दबाया क्यूं,
अब कोई तो हवा दे, इस गर्मी ने सताया बहुत है।
(2)
वो जो शोला दबाया था कभी उससे भीतर जान लेवा गर्मी है,
ए खुदा उसपर पानी फेर दे, पंखा झलने से तो भड़कता बहुत है।

salonimann01

मैंने अपनी अंदर की शम्माओं को बुझते हुए देखा है, और फिर उन्ही बुझी हुई शम्माओ को वापस भड़कते हुए देखा है। मैंने पिए है दुख के घूट ,खुशी के साथ। आंसू पलको तक आ आ कर ठहरे रहे है, बड़ी हिम्मत कर हर क्षण पहरा बिठाया है उनपर। दरवाजा तो किस्मत ने मेरा कई बार खटखटाया है, उसका फायदा भी मैंने बरहान उठाया है, पर जब कभी किस्मत ने साथ ना दिया,

read more
मैंने अपनी अंदर की शम्माओं को बुझते हुए देखा है,
और फिर उन्ही बुझी हुई शम्माओ को वापस भड़कते हुए देखा है।
मैंने पिए है दुख के घूट ,खुशी के साथ।
आंसू पलको तक आ आ कर ठहरे रहे है,
बड़ी हिम्मत कर हर क्षण पहरा बिठाया है उनपर।
दरवाजा तो किस्मत ने मेरा कई बार खटखटाया है,
उसका फायदा भी मैंने बरहान उठाया है,
पर जब कभी किस्मत ने साथ ना दिया,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile