Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कांग्रेसका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कांग्रेसका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकांग्रेस का वीडियो, कांग्रेस का गाना, कांग्रेस का फुल फॉर्म, कांग्रेस का फोटो, कांग्रेस का ताजा समाचार,

  • 1 Followers
  • 3 Stories

Ek villain

यह अच्छा ही कांग्रेस हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी पराजय के कारण में विचार विमर्श करने के साथ आगामी चुनाव की तैयारी कर दी है लेकिन यह समझ आ जाना चाहिए की समस्या चुनावी रणनीति कमजोर होने की नहीं बल्कि पार्टी के नेतृत्व चुनाव चुनाव ताकि है फिलहाल यह कहना कठिन है कि कांग्रेस में शामिल होने जा रहे चुनावी रणनीति प्रशांत किशोर ने पार्टी नेताओं की थी उस पर की जा सकती निर्णय चुनाव

©Ek villain #कांग्रेसका मंथन
#Light

Ek villain

#कांग्रेसका नेतृत्व बदलने की दर करार #youandme

read more
पार्टी के लिए बोझ बना परिवार शीर्षक से लेख आलेख में संजय गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी के बेलगाम राजनीति पर जो विश्लेषण किया है उस पर इतना तो तय हुआ कि गांधी परिवार खुद के प्रति गंभीर कदम नहीं उठाया तो उनके साथ ही उनकी पार्टी का भविष्य जाएगा पांच राज्य में बुरी हार के बाद कदम उठाना आवश्यक हो गया है क्योंकि गांधी परिवार अपनी अपनी ही पार्टी में खाने लगे हैं उनके ही नेताओं में उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेश होने लगा देश गांधी परिवार में चुनावी हार का दोषारोपण पांच राज्यों के अध्यक्ष पर कर दिया है किंतु उसे सच्ची को नकारा नहीं जा सकता वास्तविकता दोष किसका है इसके पीछे की मुख्य वजह भी यही है कि अगर अध्यक्षों के से त्यागपत्र नहीं मांगते तो कांग्रेस पार्टी निराशावादी हो जाती है इन सभी घटनाओं का गांधी परिवार पर ठोस फाड़ देता है इससे बचने के लिए इतने अध्यक्षों को दोषी करार दिया डाल दिया जाता है कांग्रेसी अधिक खुद को जिम्मेदार पार्टी के रूप में देखना चाहती है तो उससे गैर जिम्मेदारी नेतृत्व वाले से दरकिनार कर लेना चाहिए

©Ek villain #कांग्रेसका नेतृत्व बदलने की दर करार

#youandme

Ek villain

#कांग्रेसका गिरता ग्राफ #roseday

read more
राहुल गांधी को अपने ट्विटर अकाउंट पर घटते 16 वर्ष में केंद्र का हाथ नजर आता है कभी संसद में चुनाव आयोग और न्यायपालिका पर विवादित बयान देते हुए कभी देश के बजे उद्योगपतियों को कटघरे में खड़ा करते हुए यही नहीं भारत की विदेश नीति को फेल फेल बताते हैं चीन को भारत के विरुद्ध शतक बना एक तरफ के पुल बांद्रा उनकी आदत में अब शुमार हो चुका है लेकिन राहुल गांधी को सबसे पहले यह समझना चाहिए कि देश में कांग्रेसका कटता जनाधार या कहे वोट प्रतिशत किसी वजह से कम हो रहा है कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता पार्टी को क्यों छोड़ा जा रहा है और क्यों प्रथम श्रेणी की g23 नेता असंतुष्ट हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के ही सर्वश्रेष्ठ नेता संसद व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान मिलने पर ना खुश रहने से ही कांग्रेस पार्टी को वर्तमान में जबरदस्त आत्म संयम की आवश्यकता है

©Ek villain #कांग्रेसका गिरता ग्राफ

#roseday

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile