Find the Best TANHAPOEM Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttanha dil shayari in hindi, how to get rid of your tan fast, how to get rid of tan on face and hands, sad tanha poetry in urdu, tanhai shayari in hindi font,
Tanha Shayar hu Yash
heart तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने चले आये ख्यालों में जब चाहा सहारा मैंने। तुम आँखों से मारते हो, तुम्हारे क्या है कहने मैंने देखा उन तीरों को घुसे आँखों से दिल में गहरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने मुश्किल से होश सम्भला नामुमकिन तुमसे बचना अब कहते है दीदार को तेरे, ये आब ऐ चस्म है मेरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Heart #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry #tanhakavita #urdu_poetry #urdu_quote
Tanha Shayar hu Yash
ऐसा क्यों है? वो निकल गया है अश्कों में, तू दुखी आँखों से रोता क्यों है? अब मान के खुद को तनहा, तू रोज़ मोती पिरोता क्यों है ? अभी भी कंही जगी है ख्वाहिश, चिंगरी में तन बिगोता क्यों है ? है सूरज की चाह अभी तुझमे, फिर चाँद के नीचे सोता क्यों है ? फैली है जब हर तरफ हरयाली, तू सूखे पत्ते ढूंढ़ ढोता क्यों है ? क्यों फैला है तेरी तन्हाई में दर्द , तू गम के पल संजोता क्यों है ? हर बातों का जवाब तेरे पास, तू सवालों का भोझ ढोता क्यों है ? जब सब कुछ है तेरे हाथों में, फिर इंसान तू ऐसा रोता क्यों है? तनहा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #arabianhorse #Hindi #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #tanhashayarhu #TANHAPOEM
Tanha Shayar hu Yash
काली घटा छा गई है प्यासी धरती को भी देखों हाथ फैलाये आ गई है। बूदों के सेनापति खुद पड़े है हरी भरी डालियों पर देखों बैठी बूंदों को झूला गई है। पुकार कर झरनों सी दौड़ पड़ी है हर गुलशन है वादी को देखों इत्र की खुशबू से महका गई है। काली घटा छा गई है प्यासी धरती को भी देखों हाथ फैलाये आ गई है। तन्हा शायर हूँ-यश , ©Tanha Shayar hu Yash #lightning #hindi_poetry #Hindi #urdu_poetry #urdu #urdu_poetry #tanhashayarhu #tanhapoem
Tanha Shayar hu Yash
मुद्दत हुई मुद्दत हुई तुमसे बिछड़े हुए, पल चुनते चुनते अफ़साने सो गए, जिनको भी चाहा वो बेगाने हो गए, अब बात कहें अपनी टुकड़ो में, की अब नज़रों के दीवाने खो गए, मुद्दत जो हुई तुमसे इल्तिजा की, जो भी बनाये रेत पर घर हमने, सब लहरों में बहकर किनारे हो गए, अब तुफानो का नज़ारा देखते है, तनहा कश्ती के दिन हवा हो गए, मुद्दत की अमीरी देखी जो, पल मेरे खुशनुमा झिलमिल हो गए, अब कोरों तक आंसू आकर मुझमे सो गए, आपका अपना दोस्त।।।।। ©Tanha Shayar hu Yash #fog #Shayari #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry
#fog Shayari #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
आँखें है बहुत सुनी क्या मिला इस ज़िंदगी से ये और बात है, मेरा सफर हुआ तनहा, तन्हाई की बरसात है, कमरें का आईना देखकर लगा मुझको, ये आँखें है बहुत सुनी, जैसे सुना आकाश है, भीड़ में खोता गया वजूद मेरा रोजाना, रोज बस तुमको याद किया, यादों की ही रात है, आँखें बंद होने तक, आँखों के बंद होने पर, मैं जगता रहा, और खुली आँखों के सपने मुझे याद है, तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Exploration #tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri
#Exploration #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri
read moreTanha Shayar hu Yash
गुज़रे पल कितने पागल दिन थे मेरे, कितनी बेचैन निगाहें थी, वो दिन थे मेरे ख़ामोशी के, हर बातों की मदहोशी के, सब हमको दीवाना कहते थे, हम दीवानगी भी सहते थे, वो दिन थे तेरे इंतज़ार के, बस पलकों से इज़हार के, कितने पलो को गिनते थे, हाथों की लकीरों पर चलते थे, वो दिन मेरे अपने सारे, जब होते थे आँखों से इशारे, सब सपने सच्चे लगते थे, अपनों के चहरे अच्छे लगते थे, वो दिन गुज़र ढल गए है, सब पल रातों में बदल गए है, कितने पागल दिन थे मेरे, कितनी बेचैन निगाहें थी, वो दिन थे मेरे ख़ामोशी के, हर बातों की मदहोशी के, ©Tanha Shayar hu Yash #Isolation #tanhashayarhu #tanhapoem #Hindi #hindikavita
#Isolation #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #Hindi #hindikavita
read moreTanha Shayar hu Yash
मुझे नहीं आया निभाना मुझे नहीं आया निभाना, वो कैसा था ज़माना, जब चेहरे पर नूर था। शब्द दिल में खोजते थे कोई कमरा चुप चाप सा जब चेहरे पर गुरुर था। मुझे नहीं आया निभाना, तब पीछे चलना शोक था, जब चेहरे पर खौफ था। ढूंढते थे कांधे सहारा, जाने हो अब कब इशारा, और चेहरे पर हवाओ का ज़ोर था। मुझे नहीं आया निभाना, धड़कनो को अपनी छुपाना हाल दिल अपना बताना मुझे नहीं आया निभाना - २ . ©Tanha Shayar hu Yash #fullmoon #tanhashayarhu #tanhaayi #tanhapoem #Inspiration
#fullmoon #Tanhashayarhu #tanhaayi #TANHAPOEM #Inspiration
read moreTanha Shayar hu Yash
अगर पानी में डूबने से जान चली जाती तो पानी में डूबे सारे जीव मर जाते , जीवन में परिस्थितियाँ जैसी हो उनको समस्या ना बनने दे । फिर पानी मैं तैरना , आकाश में उड़ना और जमीन पर ठहरना भी आ जायेंगा । तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #tanhavichar #tanhapoem #TANHAPOEM #Shayar #motavitonal #inspirationalquotes
Tanha Shayar hu Yash
पिया रे पिया रे पिया रे हलचल सी है कुछ जीया रे तनहाई का आलम है यादों से सिया जीया रे ... दिल मेहफिलो से खाफा है मेहफिलों ने जलाया जीया रे ... कब से ये मोहब्बत संभाले दिल में भटक रहा हूँ अंधेरों में लेके दिया रे मिलता नही कोई सागर का मोती सांसे टूट जाती है नाम लेते ही जीया रे .... मुमकिन नही है मेरा यूँ जी पाना आँखों में ज्वाला शब्दों में निकाल दिया रे इस जन्म की कहानी का अंत येही अंत में ही निकलेगा इस धडकन से जीया रे ... पिया रे पिया रे पिया रे हलचल सी है कुछ जीया रे तनहाई का आलम है यादों से सिया जीया रे ... दिल मेहफिलो से खाफा है मेहफिलों ने जलाया जीया रे ... ©Tanha Shayar hu Yash #together #geet #tanhashayri #tanhapoem #tanhapoetry
#together #geet #tanhashayri #TANHAPOEM #tanhapoetry
read moreTanha Shayar hu Yash
रात ने उठकर बोला रात ने उठकर बोला बहुत दिनों से बात नहीं की, चलो कुछ देर साथ बैठे I कितनी रातें सोकर गुजारी चलो जागकर एक रात बैठे । हाल बतला दो तुम भी अपना, चलो पंछीयों सा डाल बैठे। थोड़ा उड़ाये तमन्नाओं को, फिर उम्मीदों को ले साथ बैठे बहुत समय गुजारा उथल पुथल में छांट कर लम्हे सुकून के साथ बैठे । मैं सुनाऊ कुछ मधुर सी तान, ख्यालों से भी निकाल मलाल बैठे। उम्र सारी थम जाए एक बार में , चल तनहा ऐसे तनहाई कर पूरी रात बैठे। तनहा शायर हूँ- यश . ©Tanha Shayar hu Yash #alone #tanhashayarhu #tanhashayri #tanhapoem #tanhapoetry
#alone #Tanhashayarhu #tanhashayri #TANHAPOEM #tanhapoetry
read more