Find the Best tanhakavita Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutremove tan with lemon, how to get tan in a week, tum bhi tanha the hum bhi tanha the video song, tanha shayari in hindi pic, akele tanha shayari in hindi,
Tanha Shayar hu Yash
देखा है कई बार बिखरे पन्नो को अपनी हकीकत तक बयां नहीं कर पाते, चुप चाप रद्दी हो जाते है ,..... ख़ुद पर लिखे अहसास को, जवां नहीं करे पाते ! इतनी हिम्मत भी नहीं उनमे की पलट दे इस संसार की रिवायत को बना लेते है अच्छे बुरे कर्मो का नक्शा, और खुद के लिए कोई रास्ता नहीं बना पाते । फिर भी इस जमीं पर कहानी है हर शक्स की इन पन्नो पर, ये बना देते है इतिहास शब्दों को, और खुद पर लिखा इतिहास कभी नहीं मिटा पाते । देखा है कई बार बिखरे पन्नो को अपनी हकीकत तक बयां नहीं कर पाते। तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #seashore #tanhashayarhu #tanhapoerty #tanhakavita #tanhashayri #hindi_poetry #hindi_shayari
Tanha Shayar hu Yash
heart तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने चले आये ख्यालों में जब चाहा सहारा मैंने। तुम आँखों से मारते हो, तुम्हारे क्या है कहने मैंने देखा उन तीरों को घुसे आँखों से दिल में गहरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने मुश्किल से होश सम्भला नामुमकिन तुमसे बचना अब कहते है दीदार को तेरे, ये आब ऐ चस्म है मेरे। तुम भी जादूगर हो ये मान लिया है मैंने तनहा शायर हूँ यश , ©Tanha Shayar hu Yash #Heart #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry #tanhakavita #urdu_poetry #urdu_quote
Tanha Shayar hu Yash
Jai shree ram तेरी चाहत आँखों से चमके हर खुशी तेरे संग दमके । जय श्री राम, जय श्री राम । बिन पूछे मेरी दुआ कर ली कुछ सोचकर लम्बी सांस भर ली। जय श्री राम, जय श्री राम । तेरी ख्वाहिशों के दम से मेरी मुस्कुराहट भी तुम से । जय श्री राम, जय श्री राम । मेरी चाहत आँखों से चमके हम ज़िंदा है तेरी नज़रो के करम से । जय श्री राम, जय श्री राम । तनहा शायर हूँ-यश ©Tanha Shayar hu Yash #JaiShreeRam #tanhapoetry #tanhakavita #Tanhai #RamNaam
#JaiShreeRam #tanhapoetry #tanhakavita #Tanhai #RamNaam
read moreTanha Shayar hu Yash
मेरे परखने के हुनर से आजकल कोई बचता नही हाँ, ये भी सच है जमीं पर लाखों दिये जलाने से भी तारों सा सजता नही । तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhapoetry #tanhakavita #tanhashayri
Tanha Shayar hu Yash
किसी को दिल से चाहना और दिल में बसाना, दो अलग-अलग बातें हैं I मकान खाली हो जाते हैं, यादों से घर भरे रहते हैं। तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #Youme #tanhashayarhu #tanhashayari #TANHAPOEM #tanhapoetry #tanhakavita
Tanha Shayar hu Yash
हर मुकम्मल मंजिल के सफर में बहुत कुछ टूट जाता है। यह मंजिल है कैसी, जहां अपनापन खुद से ही रूठ जाता है। तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #City #tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoetry #tanhakavita
#City #Tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhapoetry #tanhakavita
read moreTanha Shayar hu Yash
कितनी ही कोशिश कर लो। आप मुझे रोक नहीं पाओगे। हजारों पत्थर फेंको! कितने ही टोको? पर मेरी राह मोड नहीं पाओगे। मैं निकल चला हूँ जिस राह पर , तुम झुंड में रहोगे और मुझे तनहा ही पाओगे । इस हथेली को समेटकर मुठ्ठी बनानी है और हथेली खुलेगी तो पूरा आसमान पाओंगे । ये चाँद सितारे ही नहीं मेरी भूख में सूरज भी पाओंगे । कितनी ही कोशिश कर लो। आप मुझे रोक नहीं पाओगे। तनहा शायर हूँ - यश .x ©Tanha Shayar hu Yash #Hum_Tum #tanhashayarhu #tanhashayari #TANHAPOEM #tanhakavita #Yashpalsejwal
Tanha Shayar hu Yash
यह तो आप की दुआओं का असर है। कि लोगों की बद्दुआएं, बेअसर है । तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #tanhashayarhu #tanhapoem #tanhashayari #tanhakavita #dost
Tanha Shayar hu Yash
समंदर से गहरी आंखें। कोरी कोरी सी है। आ जाओ मेरी लहरों में। तुम से बंधी एक डोरी सी है । तुम्हारे चाहने वाले हजारों में। और मेरी चाहत में तू भी अधूरी सी है। मैं देख रहा हूं तुमको। कच्ची पक्की नींदों में। लगता है ऐसे जैसे तुम बिन जीना अब मजबूरी सी है। Tanha Shayar Hu Yash . ©Tanha Shayar hu Yash #tanhashayarhu #tanhashayari #tanhapoem #tanhakavita #Yashpalsejwal #Women
Tanha Shayar hu Yash
राह देखते-देखते जब आंखें थक गई। उम्मीदें भी पक गई। खामोशियों ने फुसफुसाना शुरू किया। और जिंदगी चलते चलते थक गई। यही वह मंजर था। यही वो मुकाम था। जिसकी तलाश में। हर कोई बदनाम था। तनहा शायर हूँ - यश . ©Tanha Shayar hu Yash #tanhashayarhu #TANHAPOEM #tanhashayri #tanhakavita #Light