Find the Best दहक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदहक का मतलब, दहक का अर्थ, दहक मतलब,
kumaarkikalamse
दूर तक फैली तुम्हारी सोच हो! अग्नि सी दहक, भोर की महक, पंछियों की चहक, पारदर्शी चाह हो सोच में ना कोई मोच हो, दूर तक फैली तुम्हारी सोच हो! सुप्रभात। सूरज को देखो वो तुम्हारा ही हिस्सा है। #सूरज Collaborating with YourQuote Didi #kumaarsthought #kumaar2020 #kumaar2020_25_366 #सोच #महक #दहक #चहक
सुप्रभात। सूरज को देखो वो तुम्हारा ही हिस्सा है। #सूरज Collaborating with YourQuote Didi #Kumaarsthought #kumaar2020 #kumaar2020_25_366 #सोच #महक #दहक #चहक
read moreअnil कुmar
एक आग दहक रही है मेरे अंदर जिसमे खुद जल कर खाक हो रहा हु धुआं उठ रहा है मेरे अंदर सुबूत है मैं धीरे धीरे राख हो रहा हु। दरिया से मांगना चाहा थोड़ा पानी उसका जवाब मैं खुद खाली हो रहा हु मेरी मुफलिसी में कफ़न उड़ाने वाला कोई नही इसलिए मैं खुद को कफ़न उड़ा रहा हु मेरे कफ़न की कीमत मत पूछो मुझसे ये भी मैं उधर ला रहा हु । #cinemagraph #दहक #आग #कफ़न #yqdidi #yqbaba
LOL
एक सफर फिर बेसबब चला टुकड़ा टुकड़ा हर मकसद चला.. मैं उलझता रहा आवारगी से इतना बेफिक्री में इश्क-ए-मजहब चला.. अभी बहुत कुछ बाँकी है मुझमें ऐ-दोस्त तू उजाड़ कर मुझे किस तरफ चला? ये रास्ते फिर मिलाएंगे हमें जरूर बाग-ए-दिल इस उम्मीद में महक चला.. मेरी तनहाइयों में भी पसरा है रौनकों का शोर, इक सन्नाटा दिल में फिर दहक चला.. #दहक #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqtales #yq #yqdiary
ER. SHASHI YADAV
इस से पहले कि हम ख़्वाबों की दुहाई देते, हसरतें सेज पर लुट चुकीं थीं सुहागन की तरह। "शशि" #दहक
Kaushik Vishwas
Chandrayaan2 कर सफ़र मीलों का मैं फिर से वापस आया हूँ हिंद शिरोमणि है, ISRO से ये पैग़ाम मैं लाया हूँ, दहक दहक कर जलकर मैंने हिंदुस्तान चमकाया है ध्वज फहरते लिए चंद्र को हिंन्दुस्तान बनाया है, चाँदनी चौक से चांद तक हमने ये परचम लहराया है "चन्द्रयान" को चन्द्र-कक्ष में दूसरी बार पहुँचाया है, क्या हुआ गर मंजिल रह गई थोड़ी दूर है,,,,,, "आके देख यहाँ तक" "विक्रम" ये संसार को दिखलाया है... #Chandrayaan2 #ISRO #success #failure #india #science #nojoto #nojotohindi
#Chandrayaan2 #isro #Success #Failure #India #Science nojoto #nojotohindi
read moreजीवन बिलासपुरी
जर्रा-जर्रा महक रहा है ये किसके आने से! बूटा-बूटा चहक रहा है किसके बरसने से! टपक-टपक मोती गिर रहे हैं जमीन पर, दहक-दहक क्या जल रहा सावन आने से! #nojotohindi #सावन #nojoto #jeevanbilaspuri
#nojotohindi #सावन nojoto #jeevanbilaspuri
read morehgdshots
मन के अंधेरे में कुछ राज़ दफ़न हैं ज़माने के लिये ज़माने से छुपा के सीने में कुछ अरमान दहक रहे हैं बस लपटों से डर लगता है कोई बेगुनाह न झुलस जाये ।। #nojotoसीने#अरमान#दहक#लपटें#आग#unsatisfied #desires
Rajesh Kothari
कभी मेरे दिल की बालकनी में आकर ... मेरी रूह का हाल तो पूछो !! कैसे दहक रही है आग मेरे रूह में ... ये तुम्हें तब एहसास होने लगेगा || कभी समय मिले तो ... यूं ही टहलने आ जाना | मेरे दिल की बालकनी में ... तुम्हारी मोहब्बत में इस रूह के जलने का मंजर तुम्हें नजर आएगा !! कभी मेरे दिल की गलियों से गुजर के तो देखो ... यह गर्म सर्द हवाएं तुम्हें इन रास्तों से गुजरने नहीं देंगी !! कभी मेरे दिल की बालकनी में आकर ... मेरी रूह का हाल तो पूछो !! कैसे दहक रही है आग मेरे रूह में ... ये तुम्हें तब एहसास होने लगेगा !! #The_Balcony_Of_My_heart ♥ #Balcony #hello_guys_plz_like_subscribe_share
Romil Srivastava✅️
मुस्कुराकर मुझे यूँ ना देखा करो मृगशिरा सा मेरा मन दहक जाएगा तुम मेरे तन की,महकती हुई भोर हो या मेरे मन की तुम,इक हसीं शाम हो कह रही है मेरे दिल की धड़कन प्रिये तुम मेरे प्यार के तीर्थ का धाम हो तान कर देह अंगड़ाइयां मत भरो प्रेम का ये पुजारी बहक जाएगा मुस्कुराकर मुझे यूँ ना देखा करो मृगशिरा सा मेरा मन दहक जाएगा #NojotoQuote