Find the Best जिन्दगानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमान्छेको जिन्दगानी,
VijaysDubey
White मेरे मरने के बाद मेरी #कहानी लिखना.. गमो मे डूबी हुई मेरी #जिन्दगानी लिखना..।। लिखना के मेरे होठ #हँसी को तरसे.. केसे बहता है आँखों से #पानी लिखना..।। जब भी प्यार से मुझे कोई #देखता था.. मेरी आँखों से झलकती #महरबानी लिखना..।। लिखना की मुझे किसी से #मोहब्बत हुई थी.. ओर फिर इस मोहब्बत मे हुई #नाकामी लिखना..।। लिखना की मुझे कोई #समझ ही ना पाया.. ओर तुम ना करते थे मेरी #परवाह लिखना..।। मेरे एक एक पल से तो तुम #वाकिफ हो.. इस लिये मेरी कहानी अपनी #जुबानी लिखना..।।# ©VijaysDubey #Ganesh_chaturthi sad shayari
#Ganesh_chaturthi sad shayari
read moreMukesh Poonia
ईमान बेचकर बेईमानी खरीद ली बचपन बेचकर जवानी खरीद ली, न वक़्त, न खुशी, न सुकून सोचता हूँ ये कैसी जिन्दगानी खरीद ली । . ©Mukesh Poonia #ईमान बेचकर #बेईमानी खरीद ली #बचपन बेचकर #जवानी खरीद ली, न #वक़्त, न #खुशी, न #सुकून सोचता हूँ ये कैसी #जिन्दगानी #खरीद ली ।
AbiR Jackson
तुम्हारी हरकतें जिस दिन तुम्हारे साथ अपनाई गयी तुम्हें मुझसे नफरत हो जायेगी। #जिन्दगानी #सीखा_रही_है_जिंदगी #हरकत #अफसोस #दूरी #अपनोंकेसंग #google #abirjackson
अनंत महेन्द्र
पुत्री के जन्म पर: थी निशा काली अमावस की, नूरानी हो गयी है। तुम जो आए ख़ूबसूरत, जिन्दगानी हो गयी है। शुष्क मरुथल में अचानक बूँद स्वाति की पड़ी हो। मन के वीरां वन में उजली सी सड़क जैसे मुड़ी हो। तम के सागर में कोई उम्मीद की नैया खड़ी हो। इस धरा से उस गगन के मध्य भी कोई कड़ी हो। यूँ कि हरसिंगार से चितवन सुहानी हो गयी है। तुम जो आए ख़ूबसूरत, जिन्दगानी हो गयी है। थी निशा काली.. जाने कैसे इतना सुंदर मुस्कुराना जानती हो। हाथ से उंगली मेरी तुम झट से कैसे थामती हो। कौन सी जादूगरी आती है तुमको मैं न जानूँ। बन्द नयनों से भी आहट को मेरी पहचानती हो। थे अधूरे पृष्ठ में पूरी कहानी हो गयी है। तुम जो आये ख़ूबसूरत जिन्दगानी हो गयी है। थी निशा काली.. कोकिला के स्वर से भी सुन्दर तेरी किलकारियाँ है। तुझ में आजी, दादी, माँ की सुनहली परछाइयाँ है। तुमने कद मेरा बढ़ाकर कर दिया आकाश भर का। अब मुझे प्यारी मेरी कंधों पे जिम्मेदारियाँ है। नवपिता बन स्वप्न धारा आसमानी हो गयी है। तुम जो आये ख़ूबसूरत जिन्दगानी हो गयी है। थी निशा काली.. पुत्री के जन्म पर उमड़े भाव गीत के रूप में.. #poetry #गीत
Doli dk
माँ मेरे परिवार की खुशियों को बनाये रहना, मेरे अंकित भाई की खुशियों को बचाए रखना । ओ है बडा भोला उसका बचपन को बनाये रखना, उसकी आँखो में जितनी उम्मीद हैं उसके दिये जलाए रखना । मेरे अंकित भाई की खुशियों को बनाये रखना । है अभी ओ एक छोटी-सी कोशिश , उसकी कोई रह न जाये कशिश। माँ तु सबको जानती है उसकी हर दर्द हर ले । माँ तूने उसको जन्म दिया, उसे हर मुस्किल से दूर कर दे। ममता मई माँ अपनी दया उसपर बरसा, वो याद करे अपको करे बरसों । आप्ककी छाया सब पर रह्ती ह उस पर भी बनाये रहना, मेरे अंकित भाई की खुशियों को बनाये रखना । मुझे दर्द तो होता है उसके चेहरा देखकर, कुछ न कर पाऊ त्र्श आता है खुद पर । उम्मीद जगाती हूँ उसके मन में लाज बचाये रहना माँ , सब हंसी न उड़ाये हमारी दूवाओ का वापस कर जिन्दगानी माँ । तेरे दर्शन के हर मन्दिर है भीड़ सबका है तुझ पर विश्वास, तू इसके साथ कर येसा चमत्कार की टूट चुके दिलों में आ जाये रास । करना एक उपकार भवानी सबको ह प्यारी जिन्दगानी, करना बेड़ा उसका भी दर्द वाला पार भवानी । टूट सा गया है भूल सा गया है खुद का पहचान, तभी आज डगमगा गयी है उसकी जान-शान । करती हूँ मैं बिनती आपसे एक माँ पर दया बनाये रखना, मेरे अंकित भाई की खुशियों को बनाये रखना । #NojotoQuote भाई मेरा
भाई मेरा
read moreAnkit- Ek Ehsas
जिन्दगी में तुम हो या तुमसे जिन्दगानी है एक किरदार में तुम हो या तुमसे कहानी है चाँद में भी तेरा अक्श है या तूँ चाँद की निशानी है जिन्दगी में तुम हो या तुमसे जिन्दगानी है। Ankit- Ek Ehsas कौन हो तुम #Love #strange #Life #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi #8Liner
कौन हो तुम #Love #Strange #Life #Ankit_Ek_Ehsas #nojotohindi #8liner
read moreMuskan Bharti
लवों पे हसीं है आंखों में पानी ऐ औरत तेरी क्या जिन्दगानी तू चुप रहतीं कुछ भी ना कहती तन्हा अकेले हर गम सहती विधाता ने कैसी लिखीं हैं कहानी ऐ औरत तेरी क्या जिन्दगानी गैरों ने ही नहीं अपनो ने भी लुटा तुझसे जुड़ा हर रिश्ता है झूठा सबके सितम तू हंस के सहे बचपन हो या हो जवानी लवों पे हसीं है आंखों में पानी ऐ औरत तेरी क्या जिन्दगानी औरत तेरी कहानी पार्ट 2
औरत तेरी कहानी पार्ट 2
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited