Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अधिवक्ता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अधिवक्ता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअधिवक्ता के कार्य, अधिवक्ता का अर्थ, अधिवक्ता का अधिकार, अधिवक्ता अधिनियम 1961 का उद्देश्य, अधिवक्ता meaning in english,

  • 3 Followers
  • 5 Stories

love you zindagi

अधिवक्ता 🧑‍🎓

एक अधिवक्ता को उसके ज्ञान के बल पर मापों ,👍

उसको पैसे और ताकत के बल पर मत आंको।🙏

नही पता ये तुमको सब कितने दुख झेले हैं उसने,🤔

अपनों ने ही दुत्कारा है,और सपनों ने ठुकराया है।🥺

जरा सोचो अगर तो सोच सको तुम,🤗

कितनी मुश्किल से तो ये मुकाम पाया है।🧑‍🎓

न सोच सको तुम उसके बारे में ,🤔

लेकिन अधिवक्ता बहुत प्यारा  है।☺️

जब सारे दरवाजे होंगे बंद तो उसी का एक सहारा है ..!🤝

@वकील साहब

©love you zindagi #BookLife #अधिवक्ता ##स्वरचित 
#इंस्पायर #थॉट्स

आनन्द कुमार

लग जाए कितना भी समय,  
केस को उसके अंजाम पर पहुंचाते हैं।

मगर कभी- कभी हम गर्द उड़ा देते हैं ,
मजाक मजाक में ही सही, दो पक्षों को लड़ा देते हैं।

बात तो कुछ भी नहीं होती है,
मगर खींच कर तिल का ताड़ बना देते हैं।

जब अपना साया भी साथ छोड़ देते है ,
तब हम अभियुक्त की परछाईं बन जाते हैं।
                                       ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #वकील 
#वकील_साहब 
#अधिवक्ता 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi

आनन्द कुमार

पहले कलह होती है, फिर कोर्ट में जिरह होती है,
कभी हो जाता है फ़ैसला, और कभी सुलह होती है।

न्यायालय में तो बस बाक़ी यही काम है,
तारीख पर तारीख पड़ना जैसे यहाँ आम है।

अंगराज कर्ण के बाद बस वकील ही  हैं,
जो ग़लत होने पर भी साथ निभाते हैं।

चाहे लगी हो कितनी भी दफाऐं, 
आपको वकील ही आज़ाद करातें  हैं।
                                ------------- आनन्द

©आनन्द कुमार #वकील 
#अधिवक्ता 
#वकील_साहब 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi

आनन्द कुमार

डर लगता है जिन गलियों में सबको,
उन गालियों में चलता हमारा नाम है।

अधिवक्ता कहते हैं हमको श्रीमान,
और मुक़दमा लड़ना हमारा काम है।

मुव्किल के ताबूत की आखिरी कील है,
इसलिए लोग कहते हमें वकील हैं।

कोई दुःख में करता है याद, तो कोई संकट में आता है,
 हमें बचा लो! वकील साहब, भय से वह  चिल्लाता है।
                                           ---------------- आनन्द

©आनन्द कुमार #वकील 
#अधिवक्ता 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile