Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सालो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सालो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभक्तजनों कैसे हो सालो,

  • 16 Followers
  • 110 Stories

ROHAN KUMAR SINGH

#सच_सच बताओ.... #डायनासोर_ख़ुद ही #विलुप्त हो गए या #उनको भी #तुमलोग खा गए #सलाद बनाकर.......#सालो 😂😂😂😂😂😄😄😄

read more
 #सच_सच बताओ.... #डायनासोर_ख़ुद ही #विलुप्त हो गए या #उनको भी #तुमलोग खा गए #सलाद बनाकर.......#सालो 
            😂😂😂😂😂😄😄😄

Janeमन ❤️

मै समझ ना सका तेनू 
या तू समझ ना पाया 
ये खेल इश्क़ का छल्ला
ना कोई समझ है पाया

इक खो देता है सबकुछ अपना
इक हसना भुल जाता है
वो सालो सालो का वक़्त गवाकर
इश्क़ का इक इक दिन भुलाता है

आसुओ के सहारे जख्म धोना 
आसन नही है रब्बा
वो पानी समझ कर छल्ला
खारे आंसू को पी जाता है

ना कोई ओर दिखता उसको 
ना ही कोई भाता है
मौसम जितना सुहाना हो
गम उतना ही दे जाता है
-Janeमन ❤ #Khyaal #me #janeमन

Raj Kishor Singh

nojoto #castism #Society #Ban #lovemarriage Amena Saiyed 💐H@n$ik@💐 Vaishali Chauhan Aaisha rana (PRINCESS lappi)

read more
सालो से चली आ रही एक प्रेम कहानी को बीच मे दम तोड़ना पड़ा ।
इस कहानी में भी जाति और समाज के नाम पर साथ छोड़ना पड़ा ।
साथ  फेरो ने  नाम  पर सात  जन्म के  लिए  सात  वादे  करने पड़े ,
उसके  बदले  सालो  से  किया  हर  एक  वादा  तोड़ना  पड़ा ।

ख़्वाब  था  परिंदों  का  कि  आख़िरी वक़्त तक साथ निभाएंगे ,
रस्मों रिवाज़ो के नाम पर राधा को कृष्ण का साथ छोड़ना पड़ा ।
मालूम नही  मजबूर समाज था या फिर मजबूर उसका बाप था ,
जो  कि  अपनी  बेटी का  रिश्ता  किसी अधेड़ से जोड़ना पड़ा ।
© Raj Kishor Singh #nojoto
#castism
#society
#ban
#lovemarriage Amena Saiyed 💐H@n$ik@💐 Vaishali Chauhan Aaisha rana (PRINCESS lappi)

Laxman Prajapat

read more
इस भाई को आज स्कूल से निकाल दिया है...पता ह क्यों
मास्टर जी ने कबीर दास जी का दोहा सुनना ने को कहा 
तो इसने सुनाया कि
कबीर सालो बावलो दोहों दियो बनाए ।
खुद तो सालो किस्क गयो मन दियो फसाय।।
😂😂😂😂😂😂

JALAJ KUMAR RATHOUR

अंकुर दास सर, HOD, Body builder,mentor, Motivator, mechanical+electrical के combopack और अपनी शर्तों पर जीने वाले, अपने Lecture में ही future से रुबरु कराने वाले, ये शख़्स हमेशा अपने स्टूडेंट्स के साथ खड़े होते है, हमारी सभी प्रॉब्लम का एक ही solution था, चल यार" दास सर " के पास चलते है, Farewell party को करने की permission हमेशा दी पर खुद कभी नही आये, सर आपको तीन सालो में जितना जाना उतना बहुत है मेरे लिए बस आपसे इतना ही कहूंगा कि शुक्रिया आपका हमे Attendence के system से दूर रखने के liy

read more
अंकुर दास सर, 
HOD, Body builder,mentor, Motivator,  mechanical+electrical के  combopack और अपनी शर्तों पर जीने वाले, अपने Lecture में ही future से रुबरु कराने वाले, ये शख़्स हमेशा अपने स्टूडेंट्स के साथ खड़े होते है, 
हमारी सभी प्रॉब्लम का एक ही solution था, 
चल यार" दास सर " के पास चलते है, 
Farewell party को करने की permission हमेशा दी पर खुद कभी नही आये, 
सर आपको तीन सालो में जितना जाना उतना बहुत है मेरे लिए बस आपसे इतना ही कहूंगा कि
शुक्रिया आपका हमे Attendence  के system से दूर रखने के liye, 
"बेटा नम्बर तो मैं पूरे दे ही रहा हूँ" कहकर बेफिक्र करने के लिए, 
हमारी हर तकलीफ़ को अपना समझने के लिए, 
बातो ही बातो मे जिंदगी के सच से वाकिफ कराने के लिए, 
शुक्रिया आपका #DHA  न लेकर paper and nature save करने के लिए, 
और शुक्रिया आपका हमारी हजारो गलतियो को सिर्फ हँस कर टालने के लिए, 
और शुक्रिया आपका हमारे तीन सालो को खूबसूरत बनाने के लिए..... 
जन्म दिन मुबारक द@S  सर ... 
... #जलज कुमार राठौर
#ex-deian... अंकुर दास सर, 
HOD, Body builder,mentor, Motivator,  mechanical+electrical के  combopack और अपनी शर्तों पर जीने वाले, अपने Lecture में ही future से रुबरु कराने वाले, ये शख़्स हमेशा अपने स्टूडेंट्स के साथ खड़े होते है, 
हमारी सभी प्रॉब्लम का एक ही solution था, 
चल यार" दास सर " के पास चलते है, 
Farewell party को करने की permission हमेशा दी पर खुद कभी नही आये, 
सर आपको तीन सालो में जितना जाना उतना बहुत है मेरे लिए बस आपसे इतना ही कहूंगा कि
शुक्रिया आपका हमे Attendence  के system से दूर रखने के liy

Nidhi Adhyaru

friends

read more
खुशी का ओवरलोड, 
क्योंकि  सालो बाद  मेरी यार मिली है,
आज तक सिर्फ  यादे थी,
आज सालो  बाद  मेरी गपशप पार्टनर मिली है।
नाही धरका  पता था ओर नाही वोटसएप नंबर था
आज भगवान् की तरफ से एक तोहफा  मिला है,
मुझे मेरी बचपन वाली बेस्ट फ्रेंड  फीरसे मिली है। friends

JALAJ KUMAR RATHOUR

मनीष सर, सर तीन साल लगे आपको जानने में, बिल्कुल कुम्हार जैसे है आप, जैसे कुम्हार बाहर से घड़े को पीटता है और अन्दर से सहलाताहै वैसे ही आपने हमको कडी धूप में खूब परेड करवाई पर गलती होने पर हर बात प्यार से समझाई, आपने ही हम सभी कैडेट को एक परिवार मै तब्दील किया और अपने परिवार की तरह ही प्यार दिया इन तीन सालो मे आप हमारे लिए सब थे टीचर, पेरेंट्स और ANO, शुरुआत मे आपकी बाते लेक्चर लगती थी

read more
#OpenPoetry मनीष सर, 
सर तीन साल लगे आपको जानने में, 
बिल्कुल कुम्हार जैसे  है आप,  जैसे कुम्हार बाहर से घड़े को पीटता है और अन्दर से सहलाताहै वैसे ही आपने हमको कडी धूप में खूब परेड करवाई 
पर गलती होने पर हर बात प्यार से समझाई, 
आपने ही हम सभी कैडेट को एक परिवार मै तब्दील किया
और अपने परिवार की तरह ही प्यार दिया
इन तीन सालो मे आप हमारे लिए सब थे  टीचर, पेरेंट्स और ANO,
शुरुआत मे आपकी बाते लेक्चर लगती थी
तब हम वाकिफ नही थे ये ही सच्चाई जिंदगी की
बस इतना ही कहूंगा सर शुक्रिया आपका मुझे अपने NCc  परिवार का हिस्सा बनाने के लिए
जलज तुम तो आते ही नही ,तुम्हारी NCC  तो खत्म हो गयी ये बताने के लिए, 
छोड़ अपने परिवार को,हर कैंप हमारे साथ बिताने के लिए, 
शुक्रिया आपका इन तीन सालो को यादगार बनाने के लिए
... खुदा से ये दुआ रहेगी की आपके के कंधो के स्टार बढ़ते रहे
और आप सदैव खुश रहे
जन्म दिन मुबारक हो सर
आपका कैडेट
जलज राठौर मनीष सर, 
सर तीन साल लगे आपको जानने में, 
बिल्कुल कुम्हार जैसे  है आप,  जैसे कुम्हार बाहर से घड़े को पीटता है और अन्दर से सहलाताहै वैसे ही आपने हमको कडी धूप में खूब परेड करवाई 
पर गलती होने पर हर बात प्यार से समझाई, 
आपने ही हम सभी कैडेट को एक परिवार मै तब्दील किया
और अपने परिवार की तरह ही प्यार दिया
इन तीन सालो मे आप हमारे लिए सब थे  टीचर, पेरेंट्स और ANO,
शुरुआत मे आपकी बाते लेक्चर लगती थी

Shubhm Singh Rajput

read more
जी तो चाहता है ।
जिस्म का हर कतरा लहू बहा दूं।।
दरिंदों सालो का नाम मिटा दूं।।
जिन सालो के कारण घर की बेटियां बहन नहीं आज 
सुरक्षित ।।
ऐसे हरामियों को बीच चौराहे जला दूं।

शूbham

Kajalife....

$

read more
अजीब थे तुम 
और अजीब था तुम्हारा और मेरा ऱिश्ता ,
सालो तुम्हें रोज आते - जाते देखा 
सालो हमनें कभी बातें नही की ; 
पर 
ऐसा लगता है कि ,
एक भी दिन नही था ,जब हमनें बातें नही की ........ $

gauravmanik

honourable prime minister 
narendra modi sir 
this one is for you ! 
कीचड़ मे खिला है कमल का फूल ! 
phir se aaye hai मोदी जी !
सारी पार्टिया बनती रही इतने सालो से फ़ूल 
होगयी थी उनसे छोटी सी भुल !
आज की जीत आपकी करवाती है कबूल!
सारे नुक्सान की भरपाई करियेगा इनसे वसूल!
भुल जाए इन 5 सालो मे अपने गंदे राजनीती की उसूल!
हर माँ  को होगा नाज! 
आ गया अब मोदी राज!
मिलेगा सबको काम काज!
होगा सस्ता अब सारा अनाज ! 
खुशिया दिखेगि चारो और!
वक़्त ने बता दिया कौन है चोर ! 
चलेंगे हम अच्छे दिन की तरफ!
दिखेगि अब असली चमक! #againmodiji #harharmahadev #2019electiondiaries
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile