Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनकहा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनकहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 36 Followers
  • 68 Stories

Manita kachhap

इंतज़ार एक इश्क़.... 😊 #अनकहा Love #Feel_the_words #feelings

read more

Manita kachhap

Vishal

अनकहा सा वादा निभा रहा हूँ मैं,
कहा हुआ मुझे कुछ भी याद नहीं। #अनकहा #वादा #याद 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes Best YQ Hindi Quotes

Vishal

पनघट तक पहूँच कर भी प्यासा लौट आया था,
मेरे ज़मीर ने भी मुझें कितना कुछ सिखालाया था।
अनकहा सा एक वादा था जिसे हमनें निभाया था,
ख़ुद को मार कर उस रात मैंने ख़ुद को बचाया था।। #पनघट #अनकहा #वादा 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi Best YQ Hindi Quotes

Vishal

पनघट तक पहूँच कर भी प्यासा लौट आया था,
मेरे ज़मीर ने भी मुझें कितना कुछ सिखाया था।
अनकहा सा एक वादा था जिसे हमनें निभाया था,
ख़ुद को मार कर मैंने, ख़ुद को ही बचाया था।। #पकनघट #प्यास #ज़मीर #सिखाया #अनकहा #वादा

Anamika

      वर्षो बाद भी 
       बिन देखें
        पल पल
        महसूस
       होना उसका..
        हां
      अनछुआ,एकतरफा 
        प्रेम
       बड़ा होता है  
     ख़ूबसूरत और पाक..  #cinemagraph
#अनछुआ 
#अनकहा
#प्रेम
#यादें

mummy_s_prince

अनकहे रिश्ते के नाम, क्या लिखूं अब मैं मेरे इस अनकहे से रिश्ते के बारे में, लिखने के लिए आज अल्फाज़ भी मिल नहीं रहे थे। पर सबसे अद्भुत है मेरे यह अनकहा सा रिश्ता के, इसको बयान करना इतना आसान भी नहीं रहने देंगे। अफसोस नहीं गर्व है मुझे मेरे इस अनकहे रिश्ते से, हर मुश्किल का सटीक समाधान यही मुझे बता देता हैं।

read more
  अनकहा

रिश्तों के इस जहाँ में मेरे कुछ अनकहे से रिश्ते भी हैं,
जिनका अपना एक अलग ही वजूद उन रिश्ते का हैं।
पूरा होकर भी पूरा नहीं हो सकता एक अनकहा रिश्ता,
फिर भी ना जाने क्यों यह अनकहा रिश्ता साथ देता हैं।  अनकहे रिश्ते के नाम,

क्या लिखूं अब मैं मेरे इस अनकहे से रिश्ते के बारे में,
लिखने के लिए आज अल्फाज़ भी मिल नहीं रहे थे।
पर सबसे अद्भुत है मेरे यह अनकहा सा रिश्ता के,
इसको बयान करना इतना आसान भी नहीं रहने देंगे।
अफसोस नहीं गर्व है मुझे मेरे इस अनकहे रिश्ते से,
हर मुश्किल का सटीक समाधान यही मुझे बता देता हैं।

KumaR Kishan

हवा गुज़र गई, पत्ते हिले भी नहीं,
वो मेरे गाँव आये, और मिले भी नहीं..!
           









.

©KumaR Kishan #अनकहा

Laxman Kumar M

#यादों में सिर्फ तुम 💙💙💙💙💙

read more
❣️❣️तुझे पाने की चाहत है, मेरे सीने में
कि नही कभी तेरे साथ बात❣️❣️
💙💙तेरी आंखों के साथ होता था,
मिलन हमारा❣️❣️
तेरी हर जलक के लिए तरसे है, हम
पता तो मुझे अभी भी नहीं है,
क्या है, तेरी चाहत🤔🤔
#अनकहा प्यार #
........यादों मे सिर्फ तुम.......

©Laxman Kumar M #यादों में सिर्फ तुम 💙💙💙💙💙

Meera

2018(आस पास कहीं)

ज़िंदगी ने जीवन में मृत्यु दी हो जैसे
धड़कन की रफ्तार बनी रहे
ज़हन को कलम का स्पर्श कराया
ना इस वक्त की बात थी
ना उस वक्त का बदलाव
साल आगे निकलते गए
शकल सूरत बदलती रही 
हालत ए हाल पर कोई पूर्णविराम सा हो जैसे
शरीर ने बरसों की थकन सीने से लगा रही है
सांसों का चलना एक आश्चर्य हो जैसे
आत्मा मानो सदियों से मृत्यु लिख रही है
घड़ियों की रफ्तार पसीच रही है गला 
मन के कोने खंडर हो गए हो जैसे
दिन और रात दोनो ही एक हैं जन्म से
धूप की नरमी और चांद की ठंडक,कभी चखी न हो जैसे
वो पुर्ज़ा जिसे दुनिया दिल बताती है
किसी चक्रवाती तूफान का आदि हो गया है
अनुभूतियों का कंपन एक नया विषाद है
जीवन का चक्का सुन्न हो,शून्य को समा गया हो जैसे
और मैं इसे कविता का नाम नहीं दे सकी।

©Meera #नोजोटोहिंदी 
#बातें 
#अनकहा 
#पुराना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile