Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best छेद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best छेद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 48 Stories

Anamika

#खगांलना #छेद #खंगाला मैने अभी अलमारी का कोना #एहसास दिला गया , मुझे मेरा होना। #तूलिका #yqselflove #TulikaGarg

read more
फुर्सत में कभी खगांल लेना , मन का कोना
छोटे छेद के जैसे , मुस्कुराते नज़र आयेंगे वहीं। #खगांलना
#छेद 
#खंगाला मैने अभी अलमारी का कोना
#एहसास दिला गया , मुझे मेरा होना।
#तूलिका
#yqselflove
#tulikagarg

Gudiya Gupta (kavyatri).....

#छेद

read more

S K Sachin उर्फ sachit

क्या खूब कहा आपने
जामाने की नजरों में भेद क्यूँ है
मगर यह तो बताइये जनाब
आपकी दी हुई कश्ती में छेद क्यूँ है
...??

©S K Sachin #Gulzar #छेद

Bajrangautam

अपने attitude को, अपने जेब में रखो और चलते बनो..... "हमे attitude दिखाने वालों, सुनो जरा..... अपने शरीर के सारे छेद खोल कर। जीतना attitude तुम हमे दिखाते हो ना उससे कई ज्यादा attitude

read more
 अपने attitude को,
अपने जेब में रखो और चलते बनो.....

"हमे attitude दिखाने वालों,
सुनो जरा.....
अपने शरीर के सारे छेद खोल कर।
जीतना attitude तुम हमे दिखाते हो ना
उससे कई ज्यादा attitude

डॉ. मनोज कुमार "मन"

read more
सरकार कहती है कि हमने चूहे पकडने के लिये चूहेदानियां रखी हैं। एकाध चूहेदानी की हमने भी जांच की। उसमे घुसने के छेद से बडा छेद पीछे से निकलने के लिये है। चूहा इधर फंसता है और उधर से निकल जाता है। पिंजडे बनाने वाले और चूहे पकडने वाले चूहों से मिले हैं। वे इधर हमें पिंजडा दिखाते हैं और चूहे को छेद दिखा देते हैं। हमारे माथे पर सिर्फ चूहेदानी का खर्च चढ रहा है।

- हरिशंकर परसाई जी कहिन

Dinakar Reddy

#heandShetalks
He: आप मुझ से प्यार करना ही पड़ेगा 
She: पता है भगवान ने आपको कितना छेद किया?
He: मालूम नहीं 
She: 9 छेद किया. मैं आपको और एक छेद करदूंगा.समझा?
He: 
कैसा? मेरा दिल तोड़के है क्या?
She: 
अरे बेवकूफ पॉइंट ब्लांक मे गोली मार्दुंगा | #NojotoQuote #dinakarreddy #Nojoto #heandshetalks #sarcastic

writer abhay

एक मतला तीन शेर.

read more
पत्थर  आसमान  में  फेका  मैंने.
एक  छेद  हुआ उसमें, देखा मैंने.

सुबह सुबह अखबारों में आ गया.
जाने  किस  रात इमान बेचा मैंने.

किवाड़ में छेद कर दिया सूरज ने.
उसके  लौ  में  खुद को सेका मैंने.

उसकी  दैनिकी को पढ़ कर लगा.
खुद को  ही आईने  में  देखा मैंने.

 #NojotoQuote एक मतला तीन शेर.

rahul pandit

read more
संविधान के अनुच्छेद में इतने छेद है कि अपराधी किसी ना किसी छेद से बाहर आ जाता है..

Rajesh Raana

दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी पल रहा है तू अभी #बरगद की #छांव तले , हम भी पलने वाले है #धुप के #गांव तले । #आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया , अकेली #चिंगारी क्या करती #अलाव तले। बिच #समंदर में #डूबना तो तय ही था मेरा, अपना कोई #छेद कर गया था मेरी #नाव तले ।

read more
पल रहा है तू अभी बरगद की छांव तले ,
हम भी पलने वाले है धुप के गांव  तले ।

आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया ,
अकेली चिंगारी क्या करती अलाव तले।

बिच समंदर में डूबना तो तय ही था मेरा,
अपना कोई छेद कर गया था मेरी नाव तले ।

ज़ख्म देने के बाद भी न रुका सितमगर वो ,
नमक भी साथ रख गया वो मेरे घाव तले ।

पैरों को न थका "राणा" मन्नतो की दौड़ में,
एक खुदा का घर भी तो है माँ के पांव तले । दास्ताँ-ए-ज़िन्दगी पल रहा है तू अभी #बरगद की #छांव तले ,
हम भी पलने वाले है #धुप के #गांव  तले ।

#आँधियो ने तो अपना काम कर ही दिया ,
अकेली #चिंगारी क्या करती #अलाव तले।

बिच #समंदर में #डूबना तो तय ही था मेरा,
अपना कोई #छेद कर गया था मेरी #नाव तले ।

Ash Jain

read more
बस यही तो रोना है भारत के संविधान में अनुच्छेद बने बहुत है
लेकिन वास्तविकता में
अनु कही नही है बस छेद ही छेद है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile