Find the Best सिखाए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजियो फोन में शायरी डाउनलोड करना सिखाए, ताशों का जादू सिखाए, इतना क्यों सिखाए जा रही हो ज़िन्दगी, करना सिखाए, सिरहाने बनाने सिखाए,
@Devidkurre
मेरे शिक्षक शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहां किसी को सीखना मना है एक नई चीज किसी से सीख लूं तो मैंने उन्हें एक शिक्षक तूल्य जाना है नेक राहों में जो मुझे ले जाए सही और गलत का पहचान करना सिखाए एक शिक्षक मैंने उसे माना है निडर होकर जो जीना सिखाए प्यार भरा स्नेह जिनसे मिलता है मेरे पीड़ा जिनके दर्द बन जाए आयसे एक शिक्षक मेरे माता पिता है जिन्होंने मुझे विज्ञान की चमक बताएं एक और दो को जोड़ना सिखाएं दिमाग को जो चलाना सिखाएं नई नई जानकारी जिनसे मिलता है शिक्षक मैंने एक उन्हें माना है न लड़ाई न झगड़ा करना जिन्होंने सिखाया एक साथ समानता जिन्होंने रहना है बताया एक शिक्षक मेरे दादा दादी को मैंने माना है मैंने कई जो चीजें हैं सीखा ,सीखा और अपने में जो देखा है कितने बातें उसमें आया ,जो है मैंने एक शिक्षक दोस्त को माना शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहा किसी को सीखना मना है एक अच्छी बात जिससे है सीखा उन्हें एक शिक्षक तुल्य मैंने जाना है #MereShikshak
Muskurate_rahen
Religion जो खुद के लिए जीना सिखाए, जो लोगों की इज़्ज़त करना सिखाए, संस्कारों की आड़ में जो किसी को न सताए, धर्म के नाम पर जो किसी मजहब पर उंगली न उठाएं, सही और गलत में फर्क करना सिखाए, सच को स्वीकारना सिखाए, वो होता है धर्म!!
Saurabh Suman
इश्क़ ने इश्क़ को इश्क़ से इश्क़ के चंद अल्फाज़ सिखाए हैं, देखो ज़िन्दगी ने ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से मोहब्बत सिखाए हैं।। #इश्क़ #ख़्वाब #चाँद #Nojoto #kalakaksh #hindi #shayari #kavita #dil #ज़िन्दगी #मोहब्बत #खुद
Mohit Mudita Dwivedi
बापू, मुझे भगत बन जाने दो प्रिय बापू , आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ! १५०वी जयंती है आपकी और १५० से भी ज़्यादा बातें बदल गईं हैं यहाँ। आपने जो लाठी उठायी थी; देश के हित में, अब उसी लाठी का इस्तेमाल अहित में ज़्यादा होता दिख रहा है | आपकी ही तस्वीर के नीचे आपकी तस्वीर लगी नोटों की तस्करी हो रही है, शायद कमी रह गयी कहीं न कहीं अंग्रेज़ो को तो देश से भगा दिया लेकिन शायद उनकी सोच उनकी लाई गयी मानसिक गुलामी से आज़ाद नहीं करा पाए आप।
बापू, मुझे भगत बन जाने दो प्रिय बापू , आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ! १५०वी जयंती है आपकी और १५० से भी ज़्यादा बातें बदल गईं हैं यहाँ। आपने जो लाठी उठायी थी; देश के हित में, अब उसी लाठी का इस्तेमाल अहित में ज़्यादा होता दिख रहा है | आपकी ही तस्वीर के नीचे आपकी तस्वीर लगी नोटों की तस्करी हो रही है, शायद कमी रह गयी कहीं न कहीं अंग्रेज़ो को तो देश से भगा दिया लेकिन शायद उनकी सोच उनकी लाई गयी मानसिक गुलामी से आज़ाद नहीं करा पाए आप।
read morekavi Ashwani Mishra
मेरे प्रिय भाईयों गुस्सा न दिखाएं छोड आपसी अनबन हंस सब को गले लगाए ए जो अफवाह फैलीहै इसे सब मिलके दफनाए हो रहे जो क्रूर इतना उन्हे जरा मानवता सिखाए जाने जाते है सदा हम आपस के व्यवहार से जो सिखाया है वतन ने वो जरा उनको सिखाए आपसी भाई चारे की बुनियाद है जो शेष अब फिर उसे इतना उठाए बात आगे बढ रही है और न इसको बढाए मिल रहे इस देश में सब और इसको शान्त और सुन्दर बनाए मिल रहे सब औ सदा रिश्ते निभाए .पं. अश्वनी मिश्रा
संदीप धाकड़ तिनस्याई
सोचता हूँ वो लम्हे जो पिता संग बिताए थे , जीने के सलीके जिन्होंने विन मोल सिखाए थे। . बचपन में कंधे पर तो जवानी में संग बिठाए थे , एक वही तो थे जिन्होंने सच्चे गुर सिखाए थे। सोचता हूँ वो लम्हे जो पिता संग बिताए थे।। . हर पिता जो देता अपने बेटे को , उससे कुछ अलग स्वप्न दिखाए थे। कृष्ण प्रेम के पथ पर चलने के , संदेश उन्होंने सुनाए थे। जीने के सलीके बिन मोल उन्होंने सिखाए थे।। . हर डाँट में छुपा प्रेम उनका , शायद हम ही न जान पाए थे। पिता के उन अमूल्य वचनों को , शायद ही जीवन में उतार पाए थे। जीने के सलीके उन्होंने बिन मोल सिखाए थे।। . आनंद से भरा जीवन मेरा , दुःखों को कहाँ हम जान पाए थे। दीवार बनकर पिता ने उनको , दूर हमसे भगाए थे। जीने के सलीके उन्होंने बिन मोल सिखाए थे।। . फिर अचानक निराशा के बारिद , हर ओर घनघोर छाए थे। एक पल हम खुदको , पिता से दूर उनसे पाए थे। जीवन जीने के सलीके बिन मोल सिखाए थे।। . मन हताश था , और खुद को अकेला पाए थे फिर भी उनकी सीख को हम , अपने जीवन में बिठाए थे सोचता हूँ वो लम्हे जो पिता संग बिताए थे मेरे पिता
मेरे पिता
read moreप्रथमेश विशाल
#पिता वो जो #चलना सिखाए.. वो जो #खड़ा होना सिखाए.. वो जो कुछ करने का #हौंसला दे.. वो जो सही #राह दिखाए.. वो जो तुमको #आगे बढ़ाए.. वो जो तुमको #खुद से आगे चाहे.. हाँ बस वही हैं...वही अकेले *पिता* .... लेकिन अब तुम्हारी #बारी है.. #संघर्ष उनका जारी है.. साथ तुमको #निभाना है.. करके उन्हें #बताना है.. वो भले ना #बोले कुछ.. पर तुमको कुछ ना #जताना है.. बस #फर्क यही हैं... ...लेकिन वो बस वही हैं... वही अकेले **पिता** #Papa
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited