Find the Best ख़्वाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutख़्वाब in hindi, ख़्वाब पर शायरी, ख़्वाब का अर्थ, ख़्वाब का पर्यायवाची, ख़्वाब meaning in english,
बेजुबान शायर shivkumar
White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!! मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!! मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!! ©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!! मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!! तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का #ख़्वाब देखा हैं कौन कहता है की मेरा कोई #अरमान नहीं हैं...!!
बेजुबान शायर shivkumar
White कुछ टूटे हैं ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा, जो उठ रहीं आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा... ! बड़ा मुश्किल होता हैं जवाब देना जब कोई चुप रह के सवाल करता हैं ।। ─❀⊰─❀⊰─❀⊰─❀⊰─❀⊰─ ©बेजुबान शायर shivkumar #sad_shayari #SAD #sad_feeling #sad_emotional_shayries #दिलकीबातशायरी143 #Nojoto कुछ टूटे हैं #ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा, जो उठ रहीं #आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा... !
#sad_shayari #SAD #sad_feeling #sad_emotional_shayries #दिलकीबातशायरी143 कुछ टूटे हैं #ख़्वाब मेरे कुछ को अब भी बुन रहा, जो उठ रहीं #आवाजें मुझ पर उनको भी सुन रहा... !
read moreबेजुबान शायर shivkumar
White मेरी ज़िंदगी के इस सफ़र में तुम एक ख़ास एहमियत से रखते हो , मगर तुम तो मेरी आँखों के इस आईने में तुम हर रोज़ यु ही सजते सँवरते रहते हो ।। मेरा एक ख़्वाब हो तुम जो मैं तो सोते जागते देखता रहता हूँ , मेरे इस दिल ए बेक़रार में कोई और नहीं बस तुम ही तुम मेरी इन धड़कनो मे बसते हो ।। ©बेजुबान शायर shivkumar #Sad_shayri #SAD #sad_feeling मेरी #ज़िंदगी के इस #सफ़र में तुम एक ख़ास #एहमियत से रखते हो , मगर तुम तो मेरी #आँखों के इस आईने में
#Sad_shayri #SAD #sad_feeling मेरी #ज़िंदगी के इस #सफ़र में तुम एक ख़ास #एहमियत से रखते हो , मगर तुम तो मेरी #आँखों के इस आईने में
read moreAnuj Ray
ख़्वाब और ख्याल" जब भी किसी के ख़्वाब दिल में आते हैं तो ,खुशियों के चार चांद लग जाते हैं। कभी धुंधली, कभी उजली सी,दिल में नसीब ए यार की ,तस्वीर बन जाते हैं। करके बेचैन निगाहों को उसी दिन से, मंज़िल ए यार का ,रस्ता भी बता जाते हैं। फिर वही तस्वीर निकाल के ख्वाबों से, आहिस्ता आहिस्ता ख्यालों में समा जाते हैं। ©Anuj Ray #ख़्वाब और ख्याल"
#ख़्वाब और ख्याल"
read moreaaj_ki_peshkash
White "दोस्ती एक राज है, एक ख़्वाब है, खुदा ने बनाया है इसे अनमोल ताब है। खुशियों की राहों में, ग़मों की रातों में, दोस्त हमेशा साथ है, सच्चाई की पहचान है।" ©aaj_ki_peshkash " #दोस्ती एक #राज है, एक #ख़्वाब है, #खुदा ने बनाया है इसे #अनमोल ताब है। #खुशियों की #राहों में, ग़मों की रातों में, दोस्त हमेशा #साथ है, #सच्चाई की #पहचान है।"
manju Ahirwar
White ये ख़्वाब मुकम्मल ना हुए ,तो क्या हुआ ?? अधूरे भी अच्छे हैं । ©manju Ahirwar #SAD #ख़्वाब
बेजुबान शायर shivkumar
आँखों में कोई ख़्वाब सुनहरा नहीं आता इस " झील " पे अब कोई परिन्दा नहीं आता हालात ने चेहरे की चमक देख ली वरना दो-चार बरस में तो बुढ़ापा नहीं आता मुद्दत से तमन्नएँ सजी बैठी हैं दिल में इस घर में बड़े लोगों का रिश्ता नहीं आता इस दर्ज़ा मसायल के जहन्नुम में जला हूँ अब कोई भी मौसम हो पसीना नहीं आता मैं रेल में बैठा हुआ यह सोच रहा हूँ इस दैर में आसानी से पैसा नहीं आता अब क़ौम की तक़दीर बदलने को उठे हैं जिन लोगों को बचपन ही कलमा नहीं आता बस तेरी मुहब्बत में चला आया हूँ वर्ना यूँ सब के बुला लेने से ‘राना’ नहीं आता ©Shivkumar #lakeview #झील #नदियाँ #Nojoto #nojotohindi #आँखों में कोई #ख़्वाब सुनहरा नहीं आता इस झील पे अब कोई परिन्दा नहीं आता हालात ने चेहरे की #चमक देख ली वरना
Sachin Mishra
अक्सर मेरी नींद टूट जाती है, पर मुझे दुःख इसका नहीं है। मुझे दुःख इस बात का रहा है, मैं ख़वाब में तुम्हें गले लगाने वाला था। और मेरी नींद टूट गई, जितना दुःख नींद टूटने का है। उसे कहीं ज्यादा इस बात से है की मैं तुम्हे ख़्वाब में भी गले न लगा पाया।। क्यों ये नींद उसी वक्त टूटी है, जिस वक्त मैं तुम्हारे बेहद करीब था। तुम्हे गले न लगा पाना, सिर्फ गले न लगा पाना नहीं है। ये मेरे सालों की अधूरी चाहत है, जो ख़्वाब में भी पूरी नहीं हो रही।। ©Sachin Mishra #ख़्वाब
Rashmi Vats
सितारे गर्दिश में भी झिलमिलाएंगे। हौसलों के दम पर उड़ान भर जाएंगे। विश्वास हो गर खुद और खुदा पर तो, ख़्वाब एक दिन हकीक़त में बदल जाएंगे। रश्मि वत्स। ©Rashmi Vats #सितारे🌟 #गर्दिश #ख़्वाब #हकीक़त
HintsOfHeart.
कितना अज़ीब है तुम्हे ख़्वाब में देखना वह भी तब जब मैं जाग रहा होता हूँ ©HintsOfHeart #ख़्वाब