Find the Best रोज़े Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mayaank Modi
तुम्हें याद करना हमेशा, इक ख़ुमारी हो जैसे ।। रोज़े की तलब, और फिर इफ़्तारी हो जैसे ।। #yqbaba #yqhindi #yqdidiquotes #इफ्तारी #रोज़े #याद
Anil Singhania
रोज़े अपने सर पर मेरे हिस्से के सब बोझे रखती है अपनी आँखों में मेरी खुशियों के मौके रखती है ! उसको मालुम है कि मेरा भूखा रहना ठीक नहीं तभी तो मन में रखकर मंदिर वो रोज़े रखती है ! #रोज़े
Dosti Ibaadat E Khuda
निकलना नहीं घर से अब तुम, रोज़े तीस दिनों केे हैं!! होना दीदार चाँद का ... अब, ईद का तय हुआ है!! के सजना - संवरना भी ... शुरू, अब तुम कर दो!! तैयारी स्वागत के ईद की ... रोज़े अपने शबाब पर हैं!! निकल ही आए वो घर से शाम को जो अाज यारों!! अज़ान शहर में हो गई ... ईद कल की है यारों!! ईद मुबारक हो ... ईद मुबारक
ईद मुबारक
read moreकुछ लम्हें ज़िन्दगी के
नज़्म - उदासी ऐसे वैसे नहीं महबूब जैसे रखता हूँ मैं उदासी अपने चेहरे पे रखता हूँ । ख़ुशी सब कुछ भुला के है जाती उसे आँखों में छुपा के रखता हूँ । उदासी के साथ इक उम्र है काँट ली मैं बेग़म को अपने दिल में रखता हूँ । उदासी ने ज़िन्दगी की जगह है ले ली शतरंज में भी रानी अलग से रखता हूँ । लहज़े में अंदर तक उतर गयी है उदासी लपेट कर ऊन सी खुद में बाते रखता हूँ । रेज़ा-रेज़ा चढ़ गयी ये ख़ुमारी मुझ में बोसा - बोसा उदासी के माथे रखता हूँ । उदासी ने रख्खे है बहुत रोज़े मेरे लिए सोचो आज के दौर में भी नेमते रखता हूँ । अंधेरे में साया भी जुदा होता है न उदासी अंधेरे को मुँह चिढ़ाने रखता हूँ । दिन से थक कर चूर होता हूँ शाम में बिस्तर पर उदासी सिरहाने रखता हूँ । पीता नहीं शराब पर पिलाता हूँ सबको उदासी वाली शराब के मैख़ाने रखता हूँ । राम ने बख़्शी है ये मिलकियत मुझको बेकार होके भी उदासी पाले रखता हूँ । उदासी उदासी उदासी कई तय उदासी इस अदने से सतिन्दर में छुपाये रखता हूँ । ©️✍️ सतिन्दर पूरी नज़्म उदासी नज़्म - उदासी ऐसे वैसे नहीं महबूब जैसे रखता हूँ मैं उदासी अपने चेहरे पे रखता हूँ । ख़ुशी सब कुछ भुला के है जाती उसे आँखों में छुपा के रखता हूँ ।
पूरी नज़्म उदासी नज़्म - उदासी ऐसे वैसे नहीं महबूब जैसे रखता हूँ मैं उदासी अपने चेहरे पे रखता हूँ । ख़ुशी सब कुछ भुला के है जाती उसे आँखों में छुपा के रखता हूँ ।
read moreकुछ लम्हें ज़िन्दगी के
उदासी ने रख्खे है बहुत रोज़े मेरे लिए सोचो आज के दौर में भी नेमते रखता हूँ । ©️✍️ सतिन्दर उदासी उदासी ने रख्खे है बहुत रोज़े मेरे लिए सोचो आज के दौर में भी नेमते रखता हूँ । ©️✍️ सतिन्दर #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म #उदासी #रोज़े #नेमते Nojoto Hindi Deepika Dubey Deepa Rajput Divya Joshi Kajal Kapoor
SamadYusufzai
हम रोज़े क्यूँ रखते हैं? हम रोज़े क्यूँ रखते हैं ??? 7 साल के मासूम साहिल ने ये सवाल अपने अब्बा से पुछा। सामने बेठे डॉ.असलम साहब (जो की एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं) ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि बेटा रोज़े इन्सान की नफ़्स पर काबू पाने का बहुत अच्छा जरिया हैं ये वो पोशीदा इबादत है जो मुआशरे (समाज) में अमीर ग़रीब के बीच की खायी को भरने का काम करती है।।।
हम रोज़े क्यूँ रखते हैं? हम रोज़े क्यूँ रखते हैं ??? 7 साल के मासूम साहिल ने ये सवाल अपने अब्बा से पुछा। सामने बेठे डॉ.असलम साहब (जो की एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं) ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि बेटा रोज़े इन्सान की नफ़्स पर काबू पाने का बहुत अच्छा जरिया हैं ये वो पोशीदा इबादत है जो मुआशरे (समाज) में अमीर ग़रीब के बीच की खायी को भरने का काम करती है।।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited