Find the Best merabharat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttu mera dil tu meri jaan i love you daddy, i love you mera bacha, banoge radha to ye janoge ki kaisa pyar hai mera lyrics, ab to mera dil jaage na sota hai, tere ishq pe ha haq mera hi to hai lyrics,
Niaz (Harf)
#merabharat #Niaz #hindumuslim Krishnadasi Sanatani कृष्णा वाघमारे ,, Kumbhar Pimpalgaon, Jalna, 431211,maharastra VOICE OF NEW INDIA Dia Ashish kumar Official manjeet
read morePriya Gour
आओ झुक कर सलाम करे तिरंगा को जिससे हमारी शान हैं, मैं अपने वतन का हूँ और ये वतन मेरा इस पर मुझे नाज हैं। ©Priya Gour 🧡⬜💚 जय हिंद जय भारत 🇮🇳 #happyrepublicday #nojotowriters #merabharat #26jan 9:36
🧡⬜💚 जय हिंद जय भारत 🇮🇳 #happyrepublicday #nojotowriters #merabharat #26jan 9:36
read moreKavitha Kavitha sreeni
இங்குதான் கண்டோம் இமயம் முதல்குமரி யெங்கும் எழில் கொஞ்சும் எம்மண்ணின் -- அங்கங்கள் வங்கக் கடல்தாண்டி வந்தோர்க்கு வாழ்வளிக்கும் பங்கமில்லா பாரதப் பண்பு ©Kavitha Sreeni Kavitha #merabharat #பாரதம் #kavi365
#merabharat #பாரதம் #kavi365
read morePooja Udeshi
कभी सोचा हैं 🤔😵💫 =============== कि ये जुल्म कांड क्यो होते हैं समाज मे क्यो की कोई बहुत अमीर हैं कोई बहुत गरीब हैं कोई बहुत सुन्दर हैं तो कोई बहुत साधारण या कुरूप हैं कोई बहुत अच्छा सोचता हैं तो कोई बहुत गन्दा कोई मदद के लिए हाथ बढ़ाता हैं तो कोई इज्जत लूटता कोई नशा करता हैं तो कोई नशे से दूर रह लम्बा जीवन जीने की चाह रखता खुश रहता अपना और अपनों का ख्याल रखता, कोई ईर्ष्या करता और इस कारण तेजाब फेकता, प्यार मे नाकामयाब हो murder करता फांसी चढ़ता, समाज और लोग कैसे बदलेगे? ये हमे सोचना हैं और अपने आने वाली पीड़ी को सही राह दिखाना हैं तभी ये पूरा system धीरे धीरे change होगा, अमीर गरीब की मदद करेगा और भेद भाव मिट जाएगा, चोरी नहीं होंगी रोजगार होगा, पैसा सब के पास होगा तो अच्छा रिश्ता भी मिलेगा और कोई ईर्ष्या का भाव नहीं रखेगा क्या मेरा भारत ऐसा होगा 🤔👆🏻🙏🏻जय हिन्द ©पूजा उदेशी #bharat #merabharat कभी सोचा हैं????? #POOJAUDESHI
#bharat #merabharat कभी सोचा हैं????? #POOJAUDESHI
read moreGodambari Negi
मुड़ मुड़ देख रही नज़र जो, कहे बिना वो जो कहती है। प्रेम भरी कोई पाती लिख, रस धार इधर ही बहती है। कैसे न करूँ मैं स्वागत तेरा, कवि होकर मौन न साधूँगा। कलम उठा कुछ गीत लिखूँ, कर्तव्य से नहीं कभी भागूँगा। जननी सपूत हैं हम तेरे ही, हर भाव तेरा हम जानते हैं। गद्गद हृदय आकुल है तू माँ, भारत वासी तुझे मानते हैं। साल पिचहत्तर पूर्व की कथा, माँ आज भी हम नहीं भूले हैं। सीनों पर खाई गोली लालों ने, कई हंस-हंस फाँसी पे झूले हैं। अमृत महोत्सव हम मना रहे, चहुँ और तिरंगा ध्वज लहराता। जाग गया अब ये देश ओ माँ, मन गीत राष्ट्र प्रेम के है गाता। अमृत की हो वर्षा देश में अपने, मन में लहराये सुविचार तलैया। भय ,रोग, चिंता सब मिट जाय, मंद आनंद की यहाँ चले पुरवैया। ©Godambari Negi #merabharat
Ravina Rajput
भारत में चेतन प्राणधारा है जो भारतीयों(भारत के ऋषि मुनि योगी तपस्वी) ने जागृत की है पश्चिमी और अरबी सभ्यता इसे नहीं समझ पाएंगे बेशक अरबी और पश्चिमी सभ्यता देश प्रेम जानते होंगे परंतु "देशभक्ति" तो केवल एक भारतीय ही समझ सकता है ©Ravina Rajput #merabharat
Anjali Sharma
दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है जब भारत मां का बीर शहीद होता है जो सीमा पर सीना चौड़ा करके खड़ा होता है देश के लिए अपना चैन और सुकून होता है दिल दुखता है अंदर ही अंदर सोता है जब भारत मां का वीर शहीद होता है जिसका राजनीतिक से ना कोई वास्ता है फिर भी वह गन्दी राजनीति शिकार होता है वह अपने ही देश में अपमानित होता है दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है जब भारत मां का वीर शहीद होता है किसी का कहना है की ये बलात्कारी होता है तो किसी का कहना है की ये हत्यारी होता है तो सुन तू रात को चैन से इसी के कारण होता है दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है जब भारत मां का वीर शहीद होता है दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है भारत मां का वीर शहीद होता है ये ना किसी धर्म ना किसी जात का होता है ये सिर्फ भारत माता का वीर पुत्र होता है और गद्दारों के लिए यमराज का दूत होता है दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है जो भारत मां का वीर शहीद होता है बटूए में परिवार की एक फोटो और हाथ टि्गर पर होता है दिल और दिमाग में भारत मां की रक्षा का जज्वा होता है भारत के विरुद्ध हर आवाज को मिटाने का दम होता है दिल दुखता है अंदर ही अंदर रोता है जब भारत मां का वीर शहीद होता है ©prayanjali Sharma Mera Bharat🙏🇨🇮🇨🇮 #merabharat
Mera Bharat🙏🇨🇮🇨🇮 #merabharat
read more#maxicandragon
मै हिंदुस्तान हूँ मुझे हिंदुस्तान ही रहने दो हम तो सब सनातनी है हमे सनातनी ही रहने दो मै तब भी था मै अब भी हूँ मै सदैव ही रहूंगा माना धरा है चपटी कहने को तुम्हारी पर मै उसे गोल ही कहूँगा मैने बचाया है स्वयं को बार बार भले ही मै मरता रहूंगा शास्त्र सनातन कभी मिटते नहीं मै हर युग जन्म लेता रहूँगा धुरी है ये मेरे देश की समय काल चक्र घुमाता रहूंगा मै भारत हूं अजर अमर हो भूत भविष्य वर्तमान मैं आता रहूंगा मै हिंदुस्तान हूँ मुझे हिंदुस्तान ही रहने दो हम तो सब सनातनी है हमे सनातनी ही रहने दो मै हर युग जन्म लेता रहूँगा #सनातन #भारत #साधारणमनुष्य #Sadharanmanushya ©#maxicandragon मै हिंदुस्तान हूँ मुझे हिंदुस्तान ही रहने दो हम तो सब सनातनी है हमे सनातनी ही रहने दो मै तब भी था मै अब भी हूँ मै सदैव ही रहूंगा माना धरा है चपटी कहने को तुम्हारी
मै हिंदुस्तान हूँ मुझे हिंदुस्तान ही रहने दो हम तो सब सनातनी है हमे सनातनी ही रहने दो मै तब भी था मै अब भी हूँ मै सदैव ही रहूंगा माना धरा है चपटी कहने को तुम्हारी
read moreCHOUDHARY HARDIN KUKNA
आपको सप्रेम सादर प्रणाम!!! *आज 13 अप्रैल अन्तराष्ट्रीय जाटदिवश की हार्दिक शुभकामनाएं *आज 13 अप्रैल के दिन सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी, स्थापना दिवस की बहुत-2 शुभकामनाएं!!!* *आज ही के दिन सन 1919 में ब्रिटिश जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में सभा कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाकर नृशंस हत्याकांड किया था, इन स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन श्रदांजलि!!!* *आज ही के दिन क्रांतिकारी जनरल जारोवर सिंह जी का जन्म गांव अनसरा, हिमाचल में 1786 में हुआ था, इनकी जयंती पर शत-शत नमन!!!* *आज ही के दिन क्रांतिकारी श्रीश चन्द्र पाल जी 1939 मे शहीद हुए थे, इनके बलिदान दिवस पर शत-शत नमन!!!* ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Nojoto #nojotohindi #merabharat Mukesh Poonia रोSHaन BAIठा MM Mumtaz abhay m POOJA UDESHI Nisha Tiwari.
#nojotohindi #merabharat Mukesh Poonia रोSHaन BAIठा MM Mumtaz abhay m POOJA UDESHI Nisha Tiwari.
read more