Find the Best इतराना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Jitendra Singh
मोह हो तो सीधे,सरल,सहज और सामान्य का क्योंकि सुंदरता इतराती बहुत है।। ✍️जीतेन्द्र✍️ ©Jitendra Singh #इतराना
Shitanshu Rajat
निदान करने दो समस्याएं बहुत हैं लोग डालकर रोढे इतराते बहुत हैं। #3333 #mentality #निदान #problem #समस्या #रोढे #hurdles #इतराना
Pankaj Singh Chawla
इतना न इतराइये, जरा इस ओर भी नज़र घुमाइए, हम भी करले ज़रा दीदार इस चांद का, इस चमक को अब और न छुपाइये, गुलाबी गालों से चढ़ता नूर तेरे मुख पर, जरा इक नज़र हमारी तरफ देख कर इतराइये।। इतराना - शर्माना #इतराना #नज़र #चाँद #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #yqbhaijan #pchawla16
इतराना - शर्माना #इतराना #नज़र #चाँद #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #yqbhaijan #pchawla16
read moreतुषार"आदित्य"
किसी और जुमले को दोहराना नही आता मुझे जज़्बात आते है ये इतराना नही आता कलम-कागज़ जो हो कुछ लकीरें खींच लेता हूँ मैं अपनी हद में हूँ सरहद का पैमाना नही आता बदलते है बड़ी तेजी से ये हालात आजकल न जाने क्यों मुझे ही ये बदल जाना नही आता ख्वाबों का ही चक्कर है जो सुबह आँख खुलती है मुझे अब जिंदगी जीने झूठा बहाना नही आता मुझे मालूम है मैं जो भी होता मैं नही होता ग़र मुझको नज़र हर रोज़ आईना नही आता #YourQuote पे खिचड़ी बन पाती है मुझसे #tiktok की बिरयानी को दम देना नही आता किसी और जुमले को दोहराना नही आता मुझे जज़्बात आते है ये इतराना नही आता कलम-कागज़ जो हो कुछ लकीरें खींच लेता हूँ मैं अपनी हद में हूँ सरहद का पैमाना नही आता बदलते है बड़ी तेजी से ये हालात आजकल न जाने क्यों मुझे ही ये बदल जाना नही आता
किसी और जुमले को दोहराना नही आता मुझे जज़्बात आते है ये इतराना नही आता कलम-कागज़ जो हो कुछ लकीरें खींच लेता हूँ मैं अपनी हद में हूँ सरहद का पैमाना नही आता बदलते है बड़ी तेजी से ये हालात आजकल न जाने क्यों मुझे ही ये बदल जाना नही आता
read moreGumnam Shayar Mahboob
उसकी फितरत में नही है कहीं ठहरना साहब देखे सभी सपने, किए सभी वादे तोड़ जायेगी और जिस मोहब्बत पे इतरा रहा है मेरा रकीब उसे क्या पता आज नही तो कल उसे भी छोड़ जायेगी #फितरत #ठहरना #तोड़ #मुहब्बत #इतराना #छोड़ #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Gumnam Shayar Mahboob
नहीं संभाल पाती है वो मुहब्बत किसी की मुकर जाएगी सभी वादों को तोड़ देगी वो और सुना है उसे पाकर बहुत इतरा रहा है रकीब उसे बोलो जरा ठहरे कुछ दिन में उसे भी छोड़ देगी वो #संभाल #मुहब्बत #मुकर #वादें #इतराना #रकीब #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Sanjeev Jha
हवा खुद में इतरा ले बहने का हुनर पाकर कभी प्रेम-मन के संग करा दो इम्तहान ©संजीव प्रेम-मन-2 #हवा #इतराना #window
Dr Manju Juneja
पहली सीढ़ी पर रखा है कदम अभी तो अनगिनत सीढ़ियां है देखो पाँव जरा संम्भल कर रखना अँधेरे को देखकर डगमगाना मत हौंसले अपने हमेशा बुलंद रखना ज्यादा ऊंचाई को देख घबराना मत अगर पहुँच जाओ मंज़िल के करीब तो मंज़िल को देख इतराना मत याद रखना सीढ़िया चढ़ना बहुत मुश्किल है मगर उतरना बहुत आसान है पा जाओ मंज़िल को तो बौखलाना मत जुड़े रहना जमीन से पाँव हवा में हिलाना मत ©Dr Manju Juneja #पहली #सीढ़ी#कदम #इतराना #मत #मंज़िल #जीवन #चढ़ना #stairs
Srk writes
इतना ही #गुरुर था तो #मुकाबला #ईश्क का करती । ऐ #बेवफा...... #हुस्न पर क्या #इतराना जिसकी #औकात ही #बिस्तर तक हो। #tip top
#tip top
read more