Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best prakashjha_gazal Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best prakashjha_gazal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 37 Stories

Afrin Jahan

दिलों में दर्द है उसी के नाम का... बारिस को पता मिली है मेरे कच्चे मकान का.! Prakash jha #prakashjha #prakash_jha #prakashjha_shayri #prakashjha_gazal #yqbaba #yqdidi shayari #YourQuoteAndMine Collaborating with Prakash Jha

read more
दिलों का दर्द वक्त के साथ बढ़ता ही जाएगा,
अगर ना किया इसका  कोई बेहतर इंतजाम तो,
मुझे वह एक दिन ज़रूर बेमौत मार जाएगा, दिलों में दर्द है उसी के नाम का...
बारिस को पता मिली है मेरे कच्चे मकान का.!
Prakash jha

#prakashjha #prakash_jha #prakashjha_shayri #prakashjha_gazal #yqbaba #yqdidi #shayari  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Prakash Jha

साहस

ये दंरीदगी किस रात की है ये हवसिपन किस बात की है मेरे हाथों में जो लहू लगे है ये लहू किसी इंसानी जात की है। आज सारा जहाँ हुआ शर्मिंदा है किसी के हाथों से लहू-लुहान हुआ परिंदा है ये कैसी दुनिया में हम जिये जा रहे है

read more
ये जो मेरे हथेलियों में इश्क के खून का इल्जाम लगा है।
ये आदमी के नहीं किसी रूह के छीटें बदन पर दिखे है।। ये दंरीदगी किस रात की है
ये हवसिपन किस बात की है
मेरे हाथों में जो लहू लगे है
ये लहू किसी इंसानी जात की है।

आज सारा जहाँ हुआ शर्मिंदा है
किसी के हाथों से लहू-लुहान हुआ परिंदा है
ये कैसी दुनिया में हम जिये जा रहे है

prakash Jha

आरज़ू है कि उनसे मिलूँ, पर वो ना मिले तो मैं क्या करूँ जिसे समझा मैं अपना नसीब वही दे दग़ा तो मैं क्या करूँ एक रात की थी जुस्तजू, वो मिले मुझसे ऐसे हुबहू मुझे क़फ़स में बिठा कर के वो चले गए तो मैं क्या करूँ मशहूर वो तो बहुत हुए, मूझे छोड़ कर जब वो गए जो ज़ख्म मैंने सी लिया वही दरक जाए तो मैं क्या करूँ

read more
आरज़ू है कि उनसे मिलूँ, पर वो ना मिले तो मैं क्या करूँ
जिसे समझा मैं अपना नसीब वही दे दग़ा तो मैं क्या करूँ

एक रात की थी जुस्तजू, वो मिले मुझसे ऐसे हुबहू
मुझे क़फ़स में बिठा कर के वो चले गए तो मैं क्या करूँ

मशहूर वो तो बहुत हुए, मूझे छोड़ कर जब वो गए
जो ज़ख्म मैंने सी लिया वही दरक जाए तो मैं क्या करूँ

पैबस्त इतनी सी उनसे है मेरी, की उनसे कुछ न कह सकूँ
वही वस्ल है वही हिज़्र है वही अज़ाब है तो मैं क्या करूँ

वो अज़ीज़ मिरे इतने हुए की, वो हमसे ज़रा दूर-दूर ही रहें
जो बना था हमसफ़र मिरा वही भूल जाए तो मैं क्या करूँ

इज़्तिराब इतनी बढ़ गई, कि मैं न जी सकूँ न मैं मर सकूँ
मिरी अज़ीब सी है ये दास्तां कोई ना सुने तो मैं क्या करूँ

©prakash Jha आरज़ू है कि उनसे मिलूँ, पर वो ना मिले तो मैं क्या करूँ
जिसे समझा मैं अपना नसीब वही दे दग़ा तो मैं क्या करूँ

एक रात की थी जुस्तजू, वो मिले मुझसे ऐसे हुबहू
मुझे क़फ़स में बिठा कर के वो चले गए तो मैं क्या करूँ

मशहूर वो तो बहुत हुए, मूझे छोड़ कर जब वो गए
जो ज़ख्म मैंने सी लिया वही दरक जाए तो मैं क्या करूँ

prakash Jha

दर्द मिले या फिर ग़म, हम सह लेंगे ये तन्हाई का आलम, हम सह लेंगे दूर तुम मुझ से खुश हो! अच्छा है ये दूरी तो मरते दम, हम सह लेंगे लौट रहे हो गुलिस्ताँ से आ जाओ लौटने बाले तेरे सितम, हम सह लेंगे

read more
दर्द मिले या फिर ग़म, हम सह लेंगे
ये तन्हाई का आलम, हम सह लेंगे

दूर  तुम  मुझ से खुश हो! अच्छा है
ये  दूरी  तो मरते दम, हम सह लेंगे

लौट  रहे  हो गुलिस्ताँ से  आ जाओ
लौटने बाले तेरे सितम, हम सह लेंगे

वादा  कर के भूलने बाले भूल गए हैं
भूलने बाले तेरी कसम, हम सह लेंगे

मेरी कश्ती  कब डूबी ये  मालूम नहीं
मेरे दिल पर छाई मातम,हम सह लेंगे

बारी-बारी  सबने  ज़ख्म  कुरेदे हैं मेरे
मेरे ज़ख्म लगते हैं कम, हम सह लेंगे

©prakash Jha दर्द मिले या फिर ग़म, हम सह लेंगे
ये तन्हाई का आलम,  हम सह लेंगे

दूर  तुम  मुझ से खुश हो! अच्छा है
ये  दूरी  तो  मरते  दम, हम सह लेंगे

लौट  रहे  हो गुलिस्ताँ  से आ जाओ
लौटने बाले तेरे सितम, हम सह लेंगे

prakash Jha

मेरा दिल तो पागल दीवाना है मेरे घर के सामने ही मैख़ाना हैं उनसे मिल कर उन्हें दिखाना है बात दिल की आँखों से समझना है मैं तो सुनता हूँ आवाज उनकी ये ग़ज़ल तो सिर्फ इक बहाना है

read more
मेरा दिल तो पागल दीवाना है
मेरे घर के सामने ही मैख़ाना हैं

उनसे मिल कर उन्हें दिखाना है
बात दिल की आँखों से समझना है

मैं तो सुनता हूँ आवाज उनकी
ये ग़ज़ल तो सिर्फ इक बहाना है

रात चाँद सी सूरत दिखी मुझको
मुझे तो आज ही ईद मनाना है

मुहब्बत करने का अंजाम क्या है
मुहब्बत क्या है उनको बताना है

तन्हा कटती नहीं अब ये राते
बस अब तो उन्हें अपना बनाना है

ये मोहब्बत की इम्तिहान ही सही
मुझे हर इम्तिहान से गुज़र जाना है

©prakash Jha मेरा दिल तो पागल दीवाना है
मेरे घर के सामने ही मैख़ाना हैं

उनसे मिल कर उन्हें दिखाना है
बात दिल की आँखों से समझना है

मैं तो सुनता हूँ आवाज उनकी
ये ग़ज़ल तो सिर्फ इक बहाना है

prakash Jha

ज़िन्दगी को हम जफ़ा कहते हैं मौत को हम वफ़ा कहते हैं गुमान हो जिसे सूरत पर अपनी ऐसी सूरत को हम दग़ा कहते हैं ज़ुल्म सह कर भी जो उफ़ ना करे ऐसे लोगों को हम ख़ुदा कहते हैं

read more
ज़िन्दगी  को   हम  जफ़ा  कहते हैं
मौत    को   हम   वफ़ा   कहते  हैं

गुमान  हो  जिसे  सूरत  पर अपनी
ऐसी  सूरत को  हम  दग़ा  कहते हैं

ज़ुल्म सह कर  भी जो उफ़ ना करे
ऐसे  लोगों को  हम  ख़ुदा  कहते हैं

इश्क़  क्या  है  कौन  समझाए  हमें
इश्क़  को  भी   हम  नशा  कहते हैं

वो हर बार हमें  खुद से दूर करते हैं
उसकी  याद को  हम मजा कहते हैं

झुक कर मिले तो हम गले  लगते हैं
ऊंची आवाज को हम हवा कहते हैं

©prakash Jha ज़िन्दगी  को   हम  जफ़ा  कहते हैं
मौत    को   हम   वफ़ा   कहते  हैं

गुमान  हो  जिसे  सूरत  पर अपनी
ऐसी  सूरत को  हम  दग़ा  कहते हैं

ज़ुल्म सह कर  भी जो उफ़ ना करे
ऐसे  लोगों को  हम  ख़ुदा  कहते हैं

prakash Jha

कुछ इस तरह गरीब को सताया जा रहा है कभी डराया तो कभी धमकाया जा रहा है चार पैसे क्या कमा लिए है शहर जा कर हम गरीब को गावँ से भगाया जा रहा है खोने को जिसके पास कुछ भी नहीं बचा उसकी ज़मीन पर हक जताया जा रहा है

read more
कुछ इस तरह गरीब को सताया जा रहा है
कभी डराया तो कभी धमकाया जा रहा है

चार पैसे क्या कमा लिए है शहर जा कर
हम गरीब को गावँ से भगाया जा रहा है

खोने को जिसके पास कुछ भी नहीं बचा
उसकी ज़मीन पर हक जताया जा रहा है

पैसे बालो के पीछे चमचे ही फिरा करते है
ईमान बाले को बईमान बताया जा रहा है

भूलना ही है तो भूलते क्यों नहीं दुश्मनी
कमज़रो को कर्ज तले दबाया जा रहा है

पैसों की मद में क्या ख़ूब रंजिश है निभाई
आंगन की बीच में दीवार बनाया जा रहा है

©prakash Jha कुछ इस तरह गरीब को सताया जा रहा है
कभी डराया तो कभी धमकाया जा रहा है

चार पैसे क्या कमा लिए है शहर जा कर
हम गरीब को गावँ से भगाया जा रहा है

खोने को जिसके पास कुछ भी नहीं बचा
उसकी ज़मीन पर हक जताया जा रहा है

prakash Jha

दोस्त अब दोस्ती निभाते नहीं बुझते दीये को अब जलाते नहीं मोबाइल में तो हज़ारो दोस्त है पर बुरे दौर में कोई साथ आते नहीं गरीब के दिल में इंसानियत जिंदा है गरीब का छप्पर कोई उठाते नहीं

read more
मुश्किल घड़ी और दोस्त दोस्त   अब   दोस्ती   निभाते  नहीं
बुझते  दीये  को  अब  जलाते नहीं

मोबाइल  में   तो  हज़ारो   दोस्त  है
पर बुरे दौर में कोई  साथ आते नहीं

गरीब के दिल में इंसानियत जिंदा है
गरीब  का  छप्पर  कोई  उठाते नहीं

इस  गली  से  मेरा  रिश्ता  पुराना है
पर  मेरा  अतीत   मुझे  बुलाते  नहीं

बचपन  की दोस्ती  अब  जिंदा कहाँ
बड़े होते हीं दोस्त,दोस्ती जताते नहीं

दोस्ती  तो  ख़ुदा  की  इबादत  सी हैं
दोस्ती  में   दोस्त   कभी रुलाते नहीं

©prakash Jha दोस्त   अब   दोस्ती   निभाते  नहीं
बुझते  दीये  को  अब  जलाते नहीं

मोबाइल  में   तो  हज़ारो   दोस्त  है
पर बुरे दौर में कोई  साथ आते नहीं

गरीब के दिल में इंसानियत जिंदा है
गरीब  का  छप्पर  कोई  उठाते नहीं

prakash Jha

जब तलक़ चल रही है ज़िन्दगी चलने दो हर इक मुश्किलों में ज़िन्दगी को पलने दो वक़्त के साथ ज़िन्दगी की रेस लगानी है अभी और सहरा में ज़िन्दगी को जलने दो prakash jha #prakashjha_shyari #prakashjha

read more
zindagi  जब तलक़ चल रही है ज़िन्दगी चलने दो
हर इक मुश्किलों में ज़िन्दगी को पलने दो
वक़्त के साथ ज़िन्दगी की रेस लगानी है
अभी और सहरा में ज़िन्दगी को जलने दो

©prakash Jha जब तलक़ चल रही है ज़िन्दगी चलने दो
हर इक मुश्किलों में ज़िन्दगी को पलने दो
वक़्त के साथ ज़िन्दगी की रेस लगानी है
अभी और सहरा में ज़िन्दगी को जलने दो
prakash jha

#prakashjha_shyari 
#prakashjha

prakash Jha

वो कोई और बात थी जो तुम मुक़र गए, ये और बात है कि टूट कर हम बिख़र गए। prakash jha #prakashjha #prakashjha_shyari #prakash_jha #prakashjha_gazal

read more
वो कोई और बात थी जो तुम मुक़र गए,
ये और बात है कि टूट कर हम बिख़र गए।

©prakash Jha वो कोई और बात थी जो तुम मुक़र गए,
ये और बात है कि टूट कर हम बिख़र गए।
prakash jha

#prakashjha 
#prakashjha_shyari 
#prakash_jha 
#prakashjha_gazal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile