Find the Best निशा_सी_मैं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shweatnisha Singh🌸
क़ाफ़िर सा है, दिल का हर एक अरमां, न ख़ुद जीता है, न मुझे जीने देता है। ©Shweatnisha Singh🌸 #lost #अरमां #निशा_सी_मैं #दौराहे #जीवन #nojotoworld #nojotolifequotes #Life_experience
Shweatnisha Singh🌸
भय समाप्ति... जिसे भय नहीं किसी का, न खोने का, न पाने का, न प्राणी का, न प्राण का, रिश्ते-नाते, न समाज का, भय सदा उसे "ख़ुद" का... या... "ख़ुदा" का! ©श्वेतनिशा सिंह🌸 #भय_समाप्ति #आत्मा #निर्भयज्ञान #निशा_सी_मैं #nojotoworld #nojotohindiquotes #lifelessons #Fearless
Shweatnisha Singh🌸
ज़मीं में कण रेत से लगे... ज़मीं में कण रेत से लगे, उगते ख़ार खेत से लगे। बोया धन बंज़र हुए, दग़ा आपकी, ख़ंज़र से लगे। यूँ घंटों बिताया आपकी हिज्र में, वक़्त आया, हक़ीक़त सपने से लगे। आज लफ़्ज़ों में गिरावट थी, न जाने क्यूँ दुनिया से लगे। हर शख़्श टूटा है यहां, देखा मुड़कर, वो टुकड़ों से लगे। कुछ बात छुपी है बेवफ़ाई में, बंद कमरे में दीवार चरमराए से लगे। दर्द देकर वो बहुत ख़ुश थे, महफ़िल में वो तन्हा से लगे। शीशे की तरह लोग कहां यहां, झांका ख़ुद को,रूह आईने से लगे। ©श्वेतनिशा सिंह~🕊️ ज़मीं में कण रेत से लगे... ज़मीं में कण रेत से लगे, उगते ख़ार खेत से लगे। बोया धन बंज़र हुए, दग़ा आपकी, ख़ंज़र से लगे।
ज़मीं में कण रेत से लगे... ज़मीं में कण रेत से लगे, उगते ख़ार खेत से लगे। बोया धन बंज़र हुए, दग़ा आपकी, ख़ंज़र से लगे।
read moreShweatnisha Singh🌸
हो इजाज़त ग़र, तुझे भर लूं... हो इजाज़त ग़र, ख़ाली जहां, ख़ाली आसमां भर लूं... देख तुझे नयनों में, बंद कर पलकों को ख़ाली नज़र भर लूं... इस रात की चांदनी में, सोती हुई रात से, ज़रा सा ख़्वाब भर लूं... शीली हवा के झोंके हैं, सांसों में घुलती उम्मीदों सा, इक याद भर लूं... बारिश की बूंदों से लिपटकर, तपती ज़मीं के कूंचों में, मचलता सागर भर लूं... हो इजाज़त ग़र, ख़ाली जहां, ख़ाली आसमां भर लूं... हो इजाज़त ग़र...हो इजाज़त ग़र... ©श्वेतनिशा सिंह~🕊️ #ग़र #अनकहे_अल्फ़ाज #निशा_सी_मैं #Mirakeeworld #mirakeehindi #soothingsouls #Dreams #यूंहीतोनहीं
Shweatnisha Singh🌸
दर्द... ज़ुबां से हो न नुमाइश जिसकी, दर्द की भी ऐसी तहज़ीब होती है... ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ #दर्द #दौराहे #nojotohindiwriters #nojotohindi #soothingsouls #boostthyself #निशा_सी_मैं
Shweatnisha Singh🌸
दौराहे! वक्त के थपेड़ो से चिथड़े हो चले अरमां मेरे, अब भी अधकुतरे पंखों की तरह फ़ड़फ़ड़ाता क्यूँ है! ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ 🍃🙏✍️ #दौराहे #अरमां #nojotohindiwriters #nojotohindi #अनकहे_अल्फ़ाज़ #निशा_सी_मैं
Shweatnisha Singh🌸
सांसें लेता सन्नाटा है...🍃 अंदर जो शोर करता है, "वो" बाहर कितना सन्नाटा है! बवंडर जो उठे मन में, महफ़िल में सहमा-सहमा है! ये ख़ामोशी का मंज़र, कितनी चीखे भरता है! गूँगी सदियांँ बोल पड़ी हों जैसे, कैसा बहरा सन्नाटा है! दिन ढले, सांझ पुकारे, रात तले गहरा सन्नाटा है! गूँज उठी है बस्ती में मिरी, मुझसे मिलने कमरे में, आया कोई सन्नाटा है! जागती आंँखें अंधी हो चलीं, सांसें लेता सन्नाटा है! 🌸🌸🌸 ("वो" - धड़कने) ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ सांसें लेता सन्नाटा है...🍃 अंदर जो शोर करता है, "वो" बाहर कितना सन्नाटा है! बवंडर जो उठे मन में, महफ़िल में सहमा-सहमा है!
सांसें लेता सन्नाटा है...🍃 अंदर जो शोर करता है, "वो" बाहर कितना सन्नाटा है! बवंडर जो उठे मन में, महफ़िल में सहमा-सहमा है!
read moreShweatnisha Singh🌸
बताऊं ज़रा!🌸🌸 नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! दिल में धड़कनों ने की बग़ावत, क्यूँ भला, बताऊं ज़रा! रस्म-ए-उल्फ़त अरमां जगाए, ज़मीं औ फ़लक से पूछूं ज़रा! बिंदिया चमके, कंगना बोले, क्यूँ गोरी शर्माए, बताऊं ज़रा! कोयल कूके बाग़ में... मनवा डोले इत-उत, बताऊं ज़रा! साजन दूर खड़े मुस्काए, सजनी अंखियां मीचे,पास आऊं ज़रा! दिल की सदाओं ने क्या कहा, ग़र पूछो जो, बताऊं ज़रा! ये ख़ुशबूओं की हरारत, क्यूँ भवरे करे गुंजन, बताऊं ज़रा! नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! बताऊं ज़रा....🌸🌸 💞🍃 ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ बताऊं ज़रा!🌸🌸 नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! दिल में धड़कनों ने की बग़ावत, क्यूँ भला, बताऊं ज़रा!
बताऊं ज़रा!🌸🌸 नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! दिल में धड़कनों ने की बग़ावत, क्यूँ भला, बताऊं ज़रा!
read moreShweatnisha Singh🌸
दौराहे... शाम... न दिन ढलता है, न रात होती है, लिपटी तनहाईयों में, ये शाम होती है... ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ #शाम #दौराहे #यूँतोनहीं #nojotohindiwriters #nojotohindi #nojotoquotes #soothingsouls #निशा_सी_मैं
Shweatnisha Singh🌸
मन बावरा..🌸 तरसते मन की सदाएं पुकारे तड़पकर, है कहां तू! फ़ड़फ़ड़ाए देख, ख़ामोशियों की सतह, उड़ता जाए पल भर में मन बावरा! ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ #मुक्तक #मन_बावरा #वैराग़ी #चौराहा #quadrate #nojotohindi #nojotohindiwriters #nojotolife