Find the Best यूंहीतोनहीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shweatnisha Singh🌸
हो इजाज़त ग़र, तुझे भर लूं... हो इजाज़त ग़र, ख़ाली जहां, ख़ाली आसमां भर लूं... देख तुझे नयनों में, बंद कर पलकों को ख़ाली नज़र भर लूं... इस रात की चांदनी में, सोती हुई रात से, ज़रा सा ख़्वाब भर लूं... शीली हवा के झोंके हैं, सांसों में घुलती उम्मीदों सा, इक याद भर लूं... बारिश की बूंदों से लिपटकर, तपती ज़मीं के कूंचों में, मचलता सागर भर लूं... हो इजाज़त ग़र, ख़ाली जहां, ख़ाली आसमां भर लूं... हो इजाज़त ग़र...हो इजाज़त ग़र... ©श्वेतनिशा सिंह~🕊️ #ग़र #अनकहे_अल्फ़ाज #निशा_सी_मैं #Mirakeeworld #mirakeehindi #soothingsouls #Dreams #यूंहीतोनहीं
Shweatnisha Singh🌸
थकन... पड़ गए हैं छाले पांवों में, गले में चुभन है! पथरारी आँखों की थकन में, अंधियारी आंगन मन है! जलती-बुझती हवा में लौ... पथ-पथ गिरती लाठी है! घने रात से सूरज निकले, अब भी उम्मीद बाक़ी है... ©श्वेतनिशा सिंह~🕊️ #sunlight #थकन #अनकहे_अल्फ़ाज़ #यूंहीतोनहीं #nojotohindiwriters #nojotohindiquotes #soothingsouls #boostthyself
Shweatnisha Singh🌸
कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर, बाहर कुछ और नहीं, दिल चूर हुआ है इस क़दर! कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... शोर कितना है, बवाल मचा है ! बंज़ारे दिल की सदाएं... कहती है क्या, कुसूर है क्या ! मिरा न मित्रा कोए! जग सारा दुश्वार है क्या ! देख ज़रा! रोया तो है अंदर-अंदर, कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... छूटा राही... मासूम रज़ा... मन की बात है रूठी......जैसे कोई सज़ा... जुदा है हर इक कोना ! छन-छन के पिरोए सारे थे, सपनों की मौत हुई है आज ! शायद...कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... बंद मुट्ठी, मुट्ठी में था ख़ंज़र ! जुगनूओं का आसमां था सारा... रेत सा पिघला तो है अंदर-अंदर! कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... हैरां हूँ मोहब्बत के गुफ़्तगू से, ख़ामोशी में सुकूं हर सहर! बात और ही क्या है! सवाल मचा है! तूफ़ां उठा है! हाँ! गरजता है तन्हाईयों का बवंडर... कुछ छूटा तो है मग़र... कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... कुछ छूटा तो है अंदर-अंदर... 🌸🌸🌸🍃 @निशा_सी_मैं~ 💞🙏 कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर, बाहर कुछ और नहीं, दिल चूर हुआ है इस क़दर! कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... शोर कितना है, बवाल मचा है !
कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर, बाहर कुछ और नहीं, दिल चूर हुआ है इस क़दर! कुछ टूटा तो है अंदर-अंदर... शोर कितना है, बवाल मचा है !
read moreShweatnisha Singh🌸
बिखरे मोती 🌸... बिखर गए अरमां दिल के, भर कर आंखों में सपने सारे, बह गए गेसुओं से जो पल रहे थे... तेरे साए से महक उठी थी जो, तेरी यादों की अमानत सहेजूं तो ज़रा, शहनाईयों में डोली कफ़न आई है। तेरे ख़ार चुनता है मन, हर एक लम्हों से, गुज़र रहा पहर, अब करुं कासे गुजर! बदरी मेरे मन का ठाँव, बरस रही जमकर... ©श्वेतनिशा सिंह~🕊️ #nojotohindi #nojotohindiwriters #बिखरेमोती #soothingsouls #अनकहे_अल्फ़ाज़ #यूंहीतोनहीं
Shweatnisha Singh🌸
दौराहे... अजीब कशमकश में है ज़िंदगी, मौत भी न आए और जीया भी न जाए... ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ #Bloom #दौराहे #nojotohindiwriters #nojotohindi #ज़िंदगी #यूंहीतोनहीं
Shweatnisha Singh🌸
सांसें लेता सन्नाटा है...🍃 अंदर जो शोर करता है, "वो" बाहर कितना सन्नाटा है! बवंडर जो उठे मन में, महफ़िल में सहमा-सहमा है! ये ख़ामोशी का मंज़र, कितनी चीखे भरता है! गूँगी सदियांँ बोल पड़ी हों जैसे, कैसा बहरा सन्नाटा है! दिन ढले, सांझ पुकारे, रात तले गहरा सन्नाटा है! गूँज उठी है बस्ती में मिरी, मुझसे मिलने कमरे में, आया कोई सन्नाटा है! जागती आंँखें अंधी हो चलीं, सांसें लेता सन्नाटा है! 🌸🌸🌸 ("वो" - धड़कने) ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ सांसें लेता सन्नाटा है...🍃 अंदर जो शोर करता है, "वो" बाहर कितना सन्नाटा है! बवंडर जो उठे मन में, महफ़िल में सहमा-सहमा है!
सांसें लेता सन्नाटा है...🍃 अंदर जो शोर करता है, "वो" बाहर कितना सन्नाटा है! बवंडर जो उठे मन में, महफ़िल में सहमा-सहमा है!
read moreShweatnisha Singh🌸
बताऊं ज़रा!🌸🌸 नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! दिल में धड़कनों ने की बग़ावत, क्यूँ भला, बताऊं ज़रा! रस्म-ए-उल्फ़त अरमां जगाए, ज़मीं औ फ़लक से पूछूं ज़रा! बिंदिया चमके, कंगना बोले, क्यूँ गोरी शर्माए, बताऊं ज़रा! कोयल कूके बाग़ में... मनवा डोले इत-उत, बताऊं ज़रा! साजन दूर खड़े मुस्काए, सजनी अंखियां मीचे,पास आऊं ज़रा! दिल की सदाओं ने क्या कहा, ग़र पूछो जो, बताऊं ज़रा! ये ख़ुशबूओं की हरारत, क्यूँ भवरे करे गुंजन, बताऊं ज़रा! नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! बताऊं ज़रा....🌸🌸 💞🍃 ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ बताऊं ज़रा!🌸🌸 नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! दिल में धड़कनों ने की बग़ावत, क्यूँ भला, बताऊं ज़रा!
बताऊं ज़रा!🌸🌸 नज़र ने नज़र से क्या कहा, हो इजाज़त, बताऊं ज़रा! दिल में धड़कनों ने की बग़ावत, क्यूँ भला, बताऊं ज़रा!
read moreShweatnisha Singh🌸
दौराहे... कुछ दूरियां तुमने, तो कुछ हमने तय कर दी ! लो, एक नए रिश्ते की पहल कर दी... ©श्वेतनिशा सिंह ~🕊️ #दौराहे #दूरियां #loveandlife #nojotohindiwriters #nojotohindiquotes #soothingsouls #यूंहीतोनहीं
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited