Find the Best नमीं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Poonam Ritu Sen
पलकें भीग जाने के इंतज़ार में रहती हैं और मुस्कुराते लब! हौले से मुस्कुरा कर दुनिया से आँखों की नमी छुपा लेते हैं.. #पलकें #मुस्कुराहट #नमीं #आँसू #ज़िंदगी
#पलकें #मुस्कुराहट #नमीं #आँसू #ज़िंदगी
read morewriter maurya Anil
तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी आंखों की नमी, हंसना भी चाहूं तो रूला देती है तेरी कमी… ©Anil kumar maurya #Yaad #ankhe #नमीं
अgni
"शाम से आँख में नमीं-सी है, आज फिर आपकी कमी सी है, शाम से आँख में नमीं-सी है" पिछले दो घण्टों से ऋषभ इस गाने को रिवाइंड मोड पर सुन रहा था और हर रिवाइंड के साथ-साथ उसका गला भर्राने लगा था। तलाक के बाद ये गाना उसके क़रीब हो गया था, हालाँकि वो इस तरह के गाने कभी सुना नहीं करता था, हमेशा कहा करता था "ये ऐसे रोने-धोने वाले गाने कौन सुनता है यार" लेकिन इन कुछ सालों में काफ़ी कुछ बदल गया था। "दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमीं सी है, आज फिर आपकी कमी-सी है" इस पंक्ति को गाकर उसने गहरी साँस ली जैसे सचमुच उसकी थमीं नब्ज़ चल पड़ी हो। "वक़्त रहता नहीं टिककर, इसकी आदत भी आदमी-सी है, आज फिर आँख में नमीं-सी है..." सारिका के साथ बिताया वक़्त उसके ज़हन में उतर आया उसने दोहराया "वक़्त रहता नहीं टिककर......." आँसू का एक कतरा उसकी आँखों के किनारे से चुपचाप टपक गया। "कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी......एक तसलीम लाज़.." आख़िर तक आते-आते शब्द ऋषभ के गले से बाहर ना आ सके उसने हाथ में पकड़ी हुई सारिका की एक पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो को देखा और गुनगुनाया "एक तसलीम लाज़मी-सी है..." आँखों में भरे आँसुओ की वजह से तस्वीर धुँधली दिख रही थी, ऋषभ वहीं दीवार से टिककर बैठ गया। आज पहली बार वो यूँ खुलकर रोया था। #nojoto #nojotohindi #nojotoquotes #nojotohindiquotes #nojotosortstory #storytelling
nojoto #nojotohindi s #nojotohindiquotes #nojotosortstory #storytelling
read moreShivam Musafir
कितने सवाले ग़ौर हैं, मैं किस-किस को हल करूँ ? महफ़िल में और लोग हैं, सब हमीं को क्या पता ? आसमां की तन्हाइयां, जो रो रहा है वो... बारिश नहीं, आंसुओं की धार है, ये जमीं को क्या पता ? यूं बारिशों के बाद, नमीं देखने वालों... जो तकलीफ़ सुखन की थी, वो इस नमीं को क्या पता ? महफ़िल में और लोग हैं, सब हमीं को क्या पता? ---//--//--शिवम "मुसाफ़िर" #emotion #बारिश #हम
सुधीर
जहाँ पानी है वह नमी भी होगी सिर्फ छलकने पर उन्हें महसूस करो ये ठीक तो नहीं.... ~सुधीर #जहाँ #पानी है वहां #नमीं भी होगी सिर्फ उन्हें #छलकने पर महसूस करो ये #ठीक तो #नही...
Aniket Mishra
मशहूर मशहूर होगा तू भी, खुद पर यकीं तो रख। ख्वाबों की फसल के लिए , थोड़ी जमीं तो रख ।। और कोई भी फसल , नमीं के बिना होती नहीं । इसलिए तू आंखों में ,थोड़ी सी नमी तो रख।। बिना कमियों के तू , खुदा बन जाएगा। इसलिए तु खुद में , थोड़ी सी कमी तो रख।। #मशहूर #nojoto #फसल #कमी #नमीं #खुदा #life #writer #writeraniketmishra #hindishayari #hindi #ghazal
Saurav K. Jha
आँखों का क्या दोष, ये मासूम अभी भी हैं। इंतज़ार तो है इन्हें, पर उम्मीद नहीं। अश्क अब इनमें रहते नहीं, हाँ..!! थोड़ी नमीं सी है। तजुर्बेदार हो गई हैं ये, इसिलिए खामोश हैं॥ #आँखें #मासूम #इंतज़ार #नमीं #तजूर्बेदार #ख़ामोश
Pratyush Raunak
आँखें उसकी भी नम थी आँखे हमारी भी नम थी उसकी नमीं हम लिख न सके हमारी नमीं वो पढ़ न सकी #NojotoQuote #नमी #Nojotohindi #nojotomemory #ishq #aankhen #shayari
#नमी hindi #nojotomemory #ishq #aankhen #Shayari
read moreTarique Y Khan
हर आंखों में नमीं पाई नहीं जाती इशारों से भी हर बात बताई नहीं जाती दर्द ए दिल से यूँ हर वक्त उलझा न करो , झुलस जाओगे समन्दर को नदियों की लहर दिखाई नहीं जाती #NojotoQuote आंखों में नमीं #आंखों #नमीं #समन्दर #tarique_diaries
आंखों में नमीं #आंखों #नमीं #समन्दर #tarique_diaries
read moreSaurabh Suman
Ajeeb Dastaan Hai yeh सभी कहते हैं मेरी आंखें बड़ी वफादार हैं, मेरी इजाज़त के बगैर ये बहती नहीं है। फिर क्यों जब तुम्हें जरा सी तकलीफ होती है, तो ये अपनी वफादारी भूल जाते हैं।। #हिन्दी #मोहब्बत #खूबसूरत #शायरी #प्यार #इश्क #निगाहें #आंखें #नमीं #आंसू #अश्क #Nojoto #Nojotohindi #kalakaksh #poetry #shayari #Nojoto #love #lost #Life #pyar #thought #writing #tst #Nojotoofficial