मशहूर मशहूर होगा तू भी, खुद पर यकीं तो रख। ख्वाबों की फसल के लिए , थोड़ी जमीं तो रख ।। और कोई भी फसल , नमीं के बिना होती नहीं । इसलिए तू आंखों में ,थोड़ी सी नमी तो रख।। बिना कमियों के तू , खुदा बन जाएगा। इसलिए तु खुद में , थोड़ी सी कमी तो रख।। #मशहूर #nojoto #फसल #कमी #नमीं #खुदा #life #writer #writeraniketmishra #hindishayari #hindi #ghazal