Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मंजू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मंजू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमंजू मार से प्यार कर, मंजू नाम की राशि, कँपाल मंजू शर्मा की रागणी, मंजू शर्मा कर्मपाल की रागनी, संजू का गाना,

  • 2 Followers
  • 30 Stories

कवि मनोज कुमार मंजू

White प्यारी थी घर की आन वान शान 
जिंदगी बनी शमसान
एक लम्बी तन्हाई 
खुशी न रास आई 
चिंता न करो कहकर 
खुद चिता ओढ़ गए
मतलबी दुनिया में अकेला छोड़ गए 
शायद मिलेंगी खुशियाँ 
घर में फिर खनकी चूड़ियाँ
पर कर्मों से कौन बचाता है 
इतिहास खुद को दोहराता है 
जीवन से फिर शर्मसार हूँ 
मैं अभागा गुनहगार हूँ
धन की चाह में रिश्तों को भूल गए 
खुशी देख सीने पर सांप लोट गए 
कमियां तो दोनों में थी 
एक की उछाली, एक की दबा ली 
तुम तो माँ थी 
एक को कहा तो तड़प गई
दूजे को कहा तो मुकर गई 
भेदभाव सह न सका 
रोये बिन रह न सका 
खुद को तो संभाल पाया
बिखरे रिश्ते न संभाल पाया 
जीवन से फिर शर्मसार हूँ 
मैं अभागा सबका गुनहगार हूँ

©कवि मनोज कुमार मंजू #मैं_गुनहगार_हूँ
#अभागा 
#नियति 
#भाग्य 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू 
#good_night

कवि मनोज कुमार मंजू

आरज़ू है कि उसे अपना नसीब बनाऊँ
वो खुश रहे और मैं खुशनसीब हो जाऊँ #आरज़ू 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू 
#हिंदी_कोट्स_शायरी 
#हिंदीशायरियां

कवि मनोज कुमार मंजू

.











. 
 #हे_चाँद
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

जज्बातों से मत खेलिए...! 
खिलौनों की कमी नहीं है दुनिया में...!!  #जज्बात 
#दिल_की_बात 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

मेरी दुनिया, मेरी जन्नत, मेरी मन्नत माँ
पीड़ा पाकर मुस्काए जो, ऐसी होती माँ
मेरा आंगन, मेरी गलियां, मेरी छत है माँ
आंख खुली आंचल में जिसके, भोली भाली माँ
मेरी सुबह, मेरी रतियां, मेरी लोरी माँ
नेक रास्ते बतलाए जो, ऐसी होती माँ
मेरी बतियां, मेरा हमदम, मेरी सखियाँ माँ
हर पल आशा दिखलाए जो, ऐसी होती माँ
मेरी दौलत, मेरा रुतबा, मेरी शोहरत माँ
ईश्वर की मूरत के जैसी, होती जग में माँ #माँ 
#मातृदिवस 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

ये कैसा वक़्त है साहिब? 
दूर तलक़ नहीं कोई अपना सा
हर तरफ मौत का मंजर
भरोसा अब नहीं सांसों का
अधूरे हैं सभी अरमान
कोई कांधा नहीं सहारे का #वक़्त 
#अकेलापन 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

दीपक नहीं तेल - बाती ही जलते रहे हैं सदा... 
हर किसी में नहीं जलकर रोशनी देने की अदा...  #तेल_बाती
#दीपक 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

कुछ माँ बाप की इच्छा पूर्ति हेतु श्रवण कुमार बन गए... और कुछ माँ बाप की बात श्रवण करने के लिए भी तैयार नहीं...  #संस्कार 
#विचार 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

कभी कभी ये समझना मुश्किल होता है कि जिन्हें हम अपना समझते हैं वो हमारे कितने अपने हैं...  #अपने 
#विचार 
#मनोज_कुमार_मंजू
#मंजू

कवि मनोज कुमार मंजू

तुम पश्चिम को पूरव कहो तो कोई बात नहीं... 
हमने पूरव को पूरव कहा तो बबाल हो गया...  #बबाल 
#manojkumarmanju 
#manju 
#hindipoetry 
#hindiquotes 
#hindishayari 
#मनोज_कुमार_मंजू
#मंजू
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile