Find the Best हारे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउन आँखों की दो बूंदों से समन्दर भी हारे होंगे, हारे का तू है सहारा, जीते नहीं है यू हारे, तो दिल से हारे, युद्धों में कभी नहीं हारे,
Santosh Narwar Aligarh (9058141336)
शीश के दानी की सदा ही जय हो हारे के सहारे की सदा ही जय हो लखदातार की सदा ही जय हो मौलवी के लाल की सदा ही जय हो तीनबाणधारी की सदा ही जय हो जय श्री श्याम जय श्री श्याम। ©Santosh Narwar Aligarh #हारे#के#सहारे#की#सदा#ही#जय#हो#नोजोटो
Nëélåm Råñï
क्यामत सी आ गई हमारे आशियाने में जब वो मेरे साथ चल दी हम हारे हुए बाजी जीत गए जब हमने अपनी चाल चल दी ©Nëélåm Råñï #Chess #क्यामत सी आ गई हमारे #आशियाने में जब वो मेरे साथ चल दी हम #हारे हुए #बाजी #जीत गए जब #हमने #अपनी #चाल #चलदी जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) SIDDHARTH.SHENDE.sid Vickram खामोशी और दस्तक Vijay Kumar
@Niharika_@Sah
मन ही मन को जानता, मन की मन से प्रीत मन ही मनमानी करे, मनही मन का मीत मन झूमे, मन बावरा, मन की अद्भुत रीत मन के हारे हार है, मन के जीते जीत ।।। ©@Niharika_@Sah #मन#के#हारे#हार#है #मन#के#जीते,#जीत
Krish Vj
हार गया मैं इश्क़ को, अब इश्क़ को जीतने की चाह नहीं एहसास संग हुआ बुरा, अब दिल से निकलती आह नहीं #बस_यूँ_ही #बीते_लम्हें #मोहब्बतकालम्हा #हारे #chitradesai #YourQuoteAndMine Collaborating with चित्रा देसाई
#बस_यूँ_ही #बीते_लम्हें #मोहब्बतकालम्हा #हारे #chitradesai #YourQuoteAndMine Collaborating with चित्रा देसाई
read moreशिवानन्द
अगर तूं जों हारा तों हमारा जितना भी क्या होगा। साथी, सफ़र में तूं जों साथ न होगा तों शुरू साथ की उन मंजिलों का हस्र क्या होगा। अगर तुम जों #हारे तों हमारा #जितना भी क्या होगा। #साथी , सफ़र में तूं जों साथ न होगा तों शुरू साथ की उन #मंजिलों का हस्र क्या होगा। #yqbaba #yqquotes #yqdidi #yqtales
Ek villain
सभी दिशाओं में बसंत के उल्लास का माहौल है मगर नेताजी बेहद उदास है पहली बार चुप है पहली बार गंभीर दिन-रात भीड़ के खेल रहे रहनेवाले नेताजी आज निफ्टी अकेले हैं सब कुछ बदला-बदला सा है किंतु देर से बंगले के दरवाजे पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं कोई आ ही नहीं रहा जरा सी आहट होती है तो लगता है कहीं से वह तो नहीं पर कोई नहीं होता एक चुनाव क्या हारे जीवन ही बदल गया कल तक देखा भूत नेता आज भूतपूर्व हो गया समय समय की बात है आज वह उस जनता के बिरहा में भी कुल थे जो कभी उनके बिरहा होने पर बड़े-बड़े महाकावे लिख देते थे वह सुबह से ही उन लोगों का इंतजार कर रहे थे जिन्होंने उन्हें प्रतीक्षा कर जीवन को सफल बनाया था महज एक पखवाड़े में ही समय कितना बदल गया है अभी कल की ही बात है वह किसी से बात कर लेते थे तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगती थी किस से बन जाते थे मैं पुरानी यादों में खो गए किंतु अच्छी होली रहती थी सुबह उठते थे अखबारी विभाग की ओर से ठंडाई की बाल्टी तैयार कर मिलती थी खाद विभाग की ओर से मिठाइयों की कतार सजी रहती थी प्रशासन गुलाल की को ज्यादा था उन्हें आश्चर्य लोग क्यों नहीं आए उन्होंने तो हमेशा स्वामी के प्रवचन पर शक होता था आदमी अकेला आता है अकेला ही जाता है उनके साथ तो भीड़ जाएगी पर आज उनके दिल में दर्द उठे लगा विश्वास नहीं होता कि कहीं रास्ते तो नहीं भटक गए मैं बाहर चौराहे तक चक्कर भी लगा रहा है कोई नहीं मिला सारा घर उदास है ना जाने क्या होगा पत्नी का समय कैसे कटेगा ना जाने कितनी महिला समितियों के अध्यक्ष थी ©Ek villain #हारे हुए नेता का दर्द #WorldPoetryDay
#हारे हुए नेता का दर्द #WorldPoetryDay
read moreAshish Sengar
#आओ ना #मुक़ाबला ए #इश्क़ करें❤️ #हारे तो #आप #हमारे❤️, #जीते तो #हम #तुम्हारे ©Ashish Sengar #smoke
Vivek Mayur
ज़िन्दगी का मज़ा तब आता है, जब ज़िन्दगी पूरी तरह से चुनौतियों से भरा हो, कबी इन चुनौतियों से मुंह ना मोड़ो, फर्क नही पड़ता हारे या जीते, हारे तो ज़िन्दगी की सीख मिल जाएगी, जीतोगे तो प्यार और दील। ©Vivek Mayur #ज़िन्दगी का #मज़ा तब आता है, जब ज़िन्दगी पूरी तरह से #चुनौतियों से भरा हो, कबी इन चुनौतियों से मुंह ना मोड़ो, फर्क नही पड़ता #हारे या #जीते, हारे तो ज़िन्दगी की सीख मिल जाएगी, जीतोगे तो #प्यार और #दील। #MessageToTheWorld #Life #Life_experience
#ज़िन्दगी का #मज़ा तब आता है, जब ज़िन्दगी पूरी तरह से #चुनौतियों से भरा हो, कबी इन चुनौतियों से मुंह ना मोड़ो, फर्क नही पड़ता #हारे या #जीते, हारे तो ज़िन्दगी की सीख मिल जाएगी, जीतोगे तो #प्यार और दील। #MessageToTheWorld #Life #Life_experience
read moreAk siddiqui
उसके इंतजार के मारे हैं हम,,बस उसकी यादों के सहारे है हम दुनिया जीत के कहना कया है अब?जिसे दुनियां से जितना था आज उसी से हारे है हम ©Ak siddiqui #हारे है हम
#हारे है हम
read more