Find the Best निवाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmeaning of निवाला, निवाला अर्थ,
Dimple Kumar
White ज़िंदगी नाम है जीने का l हर गम को हँस के पीने का ll ऐसा लगाओ इक ठहाका जोरदार, टूट के चूर हो जाए, पत्थर सीने का l मिल जाये गर्माहट बेटे के सीने की, नही चाहिए माँ को शॉल पश्मीने का l सब लड़ते है धर्म पर सुनता नही कोई, एक ही रब है उपर, मंदिर, चर्च मदीने का l दुनिया है, ये तो सिखायेगी झूठ, लालच, फ़रेब, तुम मगर खाना निवाला अपने पसीने का l ज्यादा नही बोलता बस नज़रों से गिरा देता हूँ, सीख लिया है रास्ता मैंने सुकून से जीने का ll ------------------------------ November 2022 ©Dimple Kumar #डायरी_के_पन्ने #जीना #गम #सीना #मां #पसीना #निवाला #नज़र #सुकून #लालच शायरी हिंदी गम भरी शायरी शायरी हिंदी में खतरनाक लव स्टोरी शायरी शेरो शायरी
shrikant yadav
इस दुनिया में दुख है कितना कितने झमेले हैं, तेरे पीछे ऐ निवाले हमने क्या क्या नहीं झेले हैं। ©shrikant yadav #निवाला
kumaarkikalamse
मेरे हिस्से का एक निवाला दिया जो भूखे फ़कीर को, मुझे ता-उम्र खुश रहने की वो मुफ्त में दुआऐं दे गया!! Old Post. #kumaarsthought #दुआ #निवाला किसी जरूरतमंद की मदद करने से इंकार नहीं करना चाहिए
Old Post. #Kumaarsthought #दुआ #निवाला किसी जरूरतमंद की मदद करने से इंकार नहीं करना चाहिए
read morekumaarkikalamse
कोई आदत भी बुरी नहीं मुझमें, कोई ऐब भी ना पाला है; मैं गिरा हूँ जितनी मर्तबा, उतनी दफा ख़ुद को सम्भाला है! तालीम ली मैंने अपने ही तजुर्बे से, है औरों को भी सिखाया; नेकी की ओढ़ता हूँ चादर, ईमानदारी भोजन का निवाला है! उम्मीद रहती है मुझे कि हर शख्स बा-वफ़ा होगा मेरे लिए; जब बात होती है वफ़ा-ओ-मदद की, रहता मुँह पर ताला है! #तालीम #Kumaarsthought #YQDidi #yqhindi #ताला #निवाला
kumaarkikalamse
राजनीति के खेल को गरीब भूखा कहाँ समझ पाता है, जहाँ मिल जाए दो निवाले, उसे ख़ुदा का घर बताता है! #राजनीति #खेल #Kumaarsthought #निवाला #ख़ुदा #घर #YQDidi #yqhindi
Poonam Ritu Sen
"गरीबी" फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बिताता हूँ, काली अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट का आसरा रखता हूँ, खाने के लिये मैं दर-दर भटकता हूँ, जहर बन चुके दूषित खाने को भी अमृत समझ उसका निवाला लेता हूँ, इस भाग दौड़ भरी लोगों की जिंदगी निहार कर, खुद का कुछ पल बिता लेता हूँ, नंगे बदन में फटे कपड़े पहन कर संतोष कर लेता हूँ, जैसे तैसे हर एक दिन गुज़ारता हूँ, नये दिन के उजाले के लिये आज की रात तो ज़िन्दा रहूंगा या नहीं, इसी कशमकश में सारी रात जाग कर बिता देता हूँ, क्या करूँ जनाब! गरीब हूँ, गरीबी से दोस्ती करके अपना जीवन जीया करता हूँ.. "गरीबी" फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बिताता हूँ, काली अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट का आसरा रखता हूँ, खाने के लिये मैं दर-दर भटकता हूँ, जहर बन चुके दूषित खाने को भी अमृत समझ उसका निवाला लेता हूँ, इस भाग दौड़ भरी लोगों की जिंदगी निहार कर,
"गरीबी" फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बिताता हूँ, काली अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट का आसरा रखता हूँ, खाने के लिये मैं दर-दर भटकता हूँ, जहर बन चुके दूषित खाने को भी अमृत समझ उसका निवाला लेता हूँ, इस भाग दौड़ भरी लोगों की जिंदगी निहार कर,
read moreDrg
पेट भर खाना तब सुहाता था जब देसी घी की रोटियों के संग गुड़ का निवाला खिलाया जाता था Bachpan me mila Maa ka pyar, kahaniya sunate, chote chote niwale khilate, bhoola dete harr dard ko. Aaj bhi barkarar hai woh Maa ka Pyar. #रोटी #गुड़ #निवाला #YQbaba #YQdidi
Bhawna Arora
जिस बुढ़ी मां को दुत्कार कर तुमने घर से निकाला है, उसी की दुआएं हैं कि तुम्हारे हाथ में निवाला है..… #माँ #निवाला #दुआएं #दुत्कारना #jhaliiiii #punjabikudi #bhavi #yqdidi
#माँ #निवाला #दुआएं #दुत्कारना #jhaliiiii #punjabikudi #bhavi #yqdidi
read moreMk Bihari
जिसके लिए माँ-बाप अपना मुँह का निवाला छोङ देता है,कि मेरा बच्चा,भुखा न रह पाए; वही बच्चा,अपनी पत्नी की खुशी के लिए,अपने माँ-बाप को छोङ देता है,कि मेरी पत्नी दुखी न रह पाए। ©Mk Bihari #निवाला छोङ देता है #parent
Chauhan Chirag
मयस्सर नही एक निवाला भी किसी-किसी के लिए, "चिराग़" कोई पालता है कुत्ते रहीशी के लिए ।। ©Chauhan Chirag #भूख #गरीब #निवाला #दर्द