कोई आदत भी बुरी नहीं मुझमें, कोई ऐब भी ना पाला है; मैं गिरा हूँ जितनी मर्तबा, उतनी दफा ख़ुद को सम्भाला है! तालीम ली मैंने अपने ही तजुर्बे से, है औरों को भी सिखाया; नेकी की ओढ़ता हूँ चादर, ईमानदारी भोजन का निवाला है! उम्मीद रहती है मुझे कि हर शख्स बा-वफ़ा होगा मेरे लिए; जब बात होती है वफ़ा-ओ-मदद की, रहता मुँह पर ताला है! #तालीम #Kumaarsthought #YQDidi #yqhindi #ताला #निवाला