Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best थल_सेना_दिवस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best थल_सेना_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

Anjuola Singh (Bhaddoria)

भारतीय थल सेना अदम्य शौर्य और पराक्रम की प्रतीक है 🇮🇳 EWA Zindgi (ईवा ज़िंदगी) परिवार देश के बहादुर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करता है । राष्ट्र के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा और समर्पण पर सभी देशवासियों को गर्व है। हमारे वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को 'थल सेना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳💐😊🙏🏻 जय हिंद भारत माता की जय

read more

सूर्यप्रताप स्वतंत्र

हैं बड़े ऐशोअराम, हम सभी की जिंदगी में।
मस्त देखो सो रहे हम, तानकर कम्बल रज़ाई।

सो रहे कैसे भला तुम, देश के मेरे जवानो।
बर्फ़ ही बिस्तर बनाकर बर्फ की ओढ़ी रज़ाई।

तुम जगे जब सरहदों पर, हम सभी सोए यहाँ पर।
देश रोया है अगर तो, तुम सभी रोए वहाँ पर।

तुम हमें निश्चिन्त करते, हो सही रक्षक हमारे।
वो सभी डरते तुम्हीं से, जो सभी भक्षक हमारे।

देश की सीमा सुरक्षित, तुम खड़े हो हर तरफ से,
तुम नहीं डरते किसी से, हो नदी पर्वत बरफ से।

जब कभी हालात बिगड़े तुम खड़े रहते हमेशा।
हो जटिल जितनी समस्या सब तुम्हीं सहते हमेशा।

अनगिनत बलिदान देकर, देश का सम्मान बनकर।
तुम खड़े स्तम्भ जैसे, देश की पहचान बनकर।

बाजुओं की दम तुम्हारी, दुश्मनों को भी पता है।
देख ली कश्मीर में, आतंक बिल्कुल लापता है।

जो गलत नज़रे घुमाता, आँख उसकी फोड़ देते।
शत्रु जो ऊँगली उठाता , उँगलियों को तोड़ देते।

भारती कर तिलक तुम, हो सदा माथे बिठाते।
लिख सके जो ना कलम, दर्द ऐसे तुम उठाते।

हो तुम्हीं हीरो हमारे, हम तुम्हीं को मानते हैं।
देश की सेवा करे जो, बस उसे पहचानते हैं।

कौन हैं वो ये बताओ हैसियत रखते भला क्या।
नाचते हैं टीवियों पर, हम न उनको जानते हैं।

देश भी मानें तुम्हें ही, हम यही फ़रियाद करते।
फूल कर तुमको समर्पित, आज फिरसे याद करते।

©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र) #थल_सेना_दिवस 
#कविता_संगम

#IndiaLoveNojoto

Ashwini Maurya

jay hind jay bharat #थल_सेना_दिवस #army #javan

read more
जय हिंद जय भारत

©Ashwini Maurya jay hind jay bharat #थल_सेना_दिवस  #army #javan

विकास सैनी

Indian Army Day  अपनी मोहब्बत कों छोड़  
दुश्मनों  कि तोपों  से लड़ा हूं मैं ....

यें शहादत का इश्क हैं जनाब 
इसीलिए सरहदों पर खड़ा हूं मैं.....
#थल_सेना_दिवस

©विकास सैनी #vikassaini 

#ArmyDay

Geet

कंधों से कंधे  मिला के ,
हम बढते चलें कदमों से कदम मिला के. 

रस्ते में आते दुश्मनों के हम, 
नाम-ओ-निशां  मिटा के. 

बाधा आती है तो आए,
हम तिरंगा फहराते रहेंगे 
दुश्मनों पर फतह पा पा के. #देश_का_सिपाही 
#थल_सेना_दिवस #गीत ✍

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile