Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best eyeforindia Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best eyeforindia Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes about eye contact and love, eye to eye love quotes, eye contact love and attraction quotes, falling in love again eagle eye cherry, eye contact love quotes,

  • 1 Followers
  • 4 Stories

Mo k sh K an

एक ईद ऐसी भी, कि सलमा श्याम से पूछे
ईदी में मेरे भाई चलो नफ़रत मिटाते हैं

आज़ानों को रंगते हैं आरती के रंग
तुलसी के बाड़े में किबला बिठाते हैं
एक ईद ऐसी भी, कि सलमा श्याम से पूछे
ईदी में मेरे भाई चलो नफ़रत मिटाते 

काशी तेरा हज़ हो, काबा मेरा तीरथ
तवाफ़ चलो हिन्द के ज़ानिब निभाते हैं
एक ईद ऐसी भी, कि सलमा श्याम से पूछे
ईदी में मेरे भाई चलो नफ़रत मिटाते 

तेरे आँगन में हो सहर मेरे आँगन में बीते शाम
कि तेरा इष्ट हो अल्लाह, कि मेरा भी हो ख़ुदा राम
निज़ाम इंसा के अदब का मिलकर जताते हैं 
एक ईद ऐसी भी, कि सलमा श्याम से पूछे
ईदी में मेरे भाई चलो नफ़रत मिटाते एक ऐसी ईद

#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #hanmainhidostan #eyeforindia #हाँ_मैं_हिन्दोस्तां

Mo k sh K an

हाँ मैं हिन्दोस्तान सहर सलोनी #kavishala #hindinama #nojotoPune #skand #Insight #eyeforindia #eye_for_india #han_main_hidostan #sahar_saloni #सहर_सलोनी

read more
सिंदूरी आभा ओढ़ सवेरे सजा धजा मुस्काए
चढ़ किरणों का रथ सूरज, भोर नवेली लाए

कनक कनक इतराते बदरा चूमे अंबर नील
चढ़ा वर्क सोने का दमके दर्पण गहरी झील

पवन पिरोती साज सलोने घंटी और आज़ान
गुड़ घोले गुरबाणीं चख ले यही है हिन्दोस्तान

सबा सलोनी मिट्टी की गुल साँस में महकाए
सिंदूरी आभा ओढ़ सवेरे सजा धजा मुस्काए हाँ मैं हिन्दोस्तान

सहर सलोनी

#kavishala #hindinama #nojotopune #skand #insight #eyeforindia #eye_for_india #han_main_hidostan #sahar_saloni #सहर_सलोनी

Mo k sh K an

मैं हिन्द का बेटा हूँ, ये मिट्टी मेरी है जात 
हर सहर मैं हूँ सूरज, हर चाँद मैं हूँ रात 

मैं आगरे की गालियाँ, लखनऊ की चिकनकारी 
मैं इत्र की सबा हूँ, कव्वालियों में तारी 

मैं गंगा की धार बहता, यमुना में नाव हूँ 
जो चले चार धाम अक्सर, मैं वो पाँव हूँ 

मैं गणपति की मूरत, मंदिर का हूँ दिया 
जो वकार तूने पहना, मैंने ही है सिया 

माथे की मैं हूँ बिंदया, आँखों का कोल हूँ 
जिस बात में वज़न हो, उसका मैं तोल हूँ 

मैं इंदौर का हुनर हूँ, मेरठ की शान हूँ 
माँझे की धार हूँ, पतंग की उड़ान हूँ 

शमशीर का हूँ लोहा, परचम का रंग हूँ 
हिन्द की हूँ साँस, धड़कन के संग हूँ 

तुम उंगलियाँ उठा कर, क्यूँ बता रहे हो 
घर में मैं हूँ मुहाज़िर, क्यूँ जाता रहे हो 

तुम कौन हो मुझपर, उँगली उठाने वाले 
गिरेबान मे मज़मून, दिखने लगे हैं काले 

मिट्टी मेरी, मेरा वतन, ये मेरा गुरूर है 
सरफरोश का मुझे, अब भी सुरूर है

मैं हिन्द का बेटा हूँ, ये मिट्टी मेरी है जात 
हर सहर मैं हूँ सूरज, हर चाँद मैं हूँ रात हिन्द का वाक़ार
#iforindia, #eyeforindia #mainbhihindostan #मैंभीहिन्दोस्तां

Mo k sh K an

आज़ान से जागी अंगुलियाँ गढ़ती तुलसी के राम 
चादर बुनते, वेद बाँछते करघे करते काम 

मंदिर ना कोई जात पूछता,ना मस्जिद माँगे दाम 
सजे आरती के थालों में सजदे सुबह ओ शाम 

अकबर भी उस ही मिट्टी का, हैं जिसके घनश्याम 
हिन्द है सबका,  हम सब हिन्दी,  बंद करो ये लाम 

 हिंद   #hindinama #kavishala #hindi #eyeforindia #hanmainhindostan #iforindia

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile