Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खट्टी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खट्टी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखट्टी डकार,

  • 15 Followers
  • 87 Stories

Mohan Sardarshahari

#खट्टी-मिठी

read more

Damkesh Singh

#खट्टी मीठी जिन्दगी...

read more
#खट्टी मीठी जिन्दगी... 
हमें संवारती है
कभी वाह तो कभी आह
हर स्वाद में जीवन का मर्म सिखाती है
कभी हँसाकर कभी रुलाकर 
कभी गिराकर कभी उठाकर
कभी मिटाकर कभी बनाकर
हर रुप में साथ निभाती है
खट्टी मीठी जिन्दगी
हमें संवारती है
पर अफसोस
बदलते वक्त ने जिन्दगी का स्वाद बदला है
खट्टी मीठी जिन्दगी में कडवाहट को घोला है
मजहब के तेल में आरक्षण के खेल में 
जाति का तडका इस तरह लगा है
आबो हवा में मानो जहर सा घुल गया है
चंद नोटो के तले इंसानियत दब गयी है
खट्टी मीठी जिन्दगी
अब बेस्वाद हो गयी है... 
                                                     DAMKESH"SOUL OF LOVE" #खट्टी मीठी जिन्दगी...

Lotus banana (Arvind kela)

read more
#नमकिनियत सी है #जिंदगी कुछ तीखी कुछ #मिठी::::::कुछ #खट्टी कुछ #फिकी:::::कुछ #रंगभरी कुछ #बेरंगी::::

💞💞💞💞💞

एक आस #बिश्बास लिए जीते जाते है::::हर #कदम को #काँटों से बचाकर चलते जाते है::::कुछ खास #अल्लड़ बाजी में यु ही #जीते चले जाते है!

@@@ LOVELY GOOD EVENING < GUYSS @@@

Tr. Kajal Parmar

खट्टी-मीठी ज़िंदगी मैं मना लुंगी तुम्हें, तुम रूठोगे क्या,
थोड़ा सा चिढ़ाऊंगी तुम्हें, तुम सह लोगे क्या,
यूं ही खट्टी-मीठी ज़िन्दगी जिएंगे हम-तुम
हाथ आगे बढ़ाऊंगी मैं, उम्र भर थामोगे क्या। #खट्टी #मीठी #ज़िन्दगी

affu

#खट्टी- मीठी जिंदगी

read more
खट्टी-मीठी ज़िंदगी नियत खट्टी लहजा मीठा है लोगों का #खट्टी- मीठी जिंदगी

Vandna Sood Topa

ओ बाबुल मेरेया, रब ने ऐ की खेड जे बनाया.....
धीयां नूँ अपणे ही घर विच्च ,बेगाना जे बणाया......
बाबुल सब किछ छुट्या मेरा
प्यार वी इत्थे ही रेह गया तेरा...
इट्टा रस्ता रोकदीयाँ,गली दियां तेरीयां.....
वीर ने पुटा के,विदाईयाँ कर दितियाँ मेरियाँ.....
मेरी गुड्डियां ते संगी सहेलियाँ
ओ झुल्ल्ले ते ओ कीकलियाँ..
अम्बे दियां ओ खट्टी खट्टी बाकड़ियां
ओ मामियाँ ते भुआ, मासियाँ मेरियाँ....
सब नूँ पिच्छे छड़ के अज मैं
डोली चढ़ियाँ....
कौण पूछेगा हुन्न रोटी अम्मडी नूँ मेरी
नसिबां दा लिखेया झोली च भर ले चलियाँ....
वीरे नूँ अपने लख लख दुवावां दे के
टूर पई आँ देस पराये....
बागणेयां नाल डोर बन्द के
बगानी मैं हो चल्ली याँ... #विदाई

ittu Sa

इत्तु सा पैग़ाम खूबसूरत-2 के नाम। #Nojoto #story #nojotohindi #Hindi #Beautiful #Beauty #Love #Pyar #Poetry #kavita #Lekh #line #ishk #me इक पत्ता तेरी खुशबू का,इक पत्ता तेरी ख्वाबों का। हवाओं में भटकता तेरा सरूर ,दिन रात बहता तेरी हवाओं का झोंका। तेरे हर सफ़र में साथ मैं हूँ, तेरी हर ग़लती का सुधार मैं हूँ,तेरे हर सवालों का ज़वाब मैं हूँ। तू भुलाकड चश्मिश सी, बचपन के फ़ोटो में तू इत्तु सी। रखा छुपा के राज बना के, दुआओं में माँगु तेरे ही रब से। हर पल मैं तेरा,पल पल तू मेरी।प्यासा था मैं कब से ,हाँ त

read more
इक पत्ता तेरी खुशबू का,इक पत्ता तेरी ख्वाबों का। हवाओं में भटकता तेरा सरूर ,दिन रात बहता तेरी हवाओं का झोंका। तेरे हर सफ़र में साथ मैं हूँ, तेरी हर ग़लती का सुधार मैं हूँ,तेरे हर सवालों का ज़वाब मैं हूँ।
©@j_$tyle
👇👇👇
read more line's #NojotoQuote इत्तु सा पैग़ाम खूबसूरत-2 के नाम।

#nojoto #story #nojotohindi #hindi #beautiful #beauty #love #pyar #poetry #kavita #lekh #line #ishk #me
इक पत्ता तेरी खुशबू का,इक पत्ता तेरी ख्वाबों का। हवाओं में भटकता तेरा सरूर ,दिन रात बहता तेरी हवाओं का झोंका। तेरे हर सफ़र में साथ मैं हूँ, तेरी हर ग़लती का सुधार मैं हूँ,तेरे हर सवालों का ज़वाब मैं हूँ। तू भुलाकड चश्मिश सी, बचपन के फ़ोटो में तू इत्तु सी। रखा छुपा के राज बना के, दुआओं में माँगु तेरे ही रब से। हर पल मैं तेरा,पल पल तू मेरी।प्यासा था मैं कब से ,हाँ त

Eron (Neha Sharma)

दिन बचपन के

read more
दिन बचपन के
●●●●●●●●

एक दौर था जब ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन का जमाना था।
मोगली जैसे कार्टून्स को घर बैठे सबके साथ देखना था।
उस समय लूना का प्रचार प्रसार भी बड़ा था।
छोटे बच्चों के लिये जैसे शक्तिमान हीरो सबसे बड़ा था।
पूरा परिवार बैठकर चंद्रकांता देखता था
कुछ ऐसे रविवार का दिन बीतता था।
छुट्टियों में नानी का घर बड़ा भाता था।
गर्मियों की छुट्टियों में आम जरूर खाना था।
खट्टी मीठी इमली के चटकारे भी बड़े लिये।
चलाकर टायर गलियों में बड़े मजे किये।
पिट्ठू फोड़ तब कई नामो से जाना जाता था।
इक्कल दुक्कल लँगड़ी टांग खेलने का मजा ही अलग आता था।
खो-खो, छुपा- छुपी, बहुत से खेल होते थे।
खत्म करके जल्दी जल्दी पढ़ाई फिर दोस्तों संग खेलने निकलते थे।
रात को आंगन में बिस्तर लगा सोते थे।
बैठकर गगन तले चाँद संग तारे गिना करते थे।
सर्दियों में गन्ने भी बड़े चूसे हमने
माँ ने जब भी जलाया चूल्हा बैठकर एक साथ हाथ भी सेके सबने।
माँ के बनाये स्वेटर की गर्माहट भी ज्यादा थी।
उल्टे सीधे फंदे ले माँ कंधों पर लगा स्वेटर नापती थी
सावन में जब बारिश कभी होती थी।
तब दोस्तों की पूरी टोली खेलने को निकलती थी।
घर आकर माँ प्यार से डांट से तोलिये से सर पोंछती थी।
माँ डांटती तो दादी नानी प्यार से खट्टी मीठी गोली देती थी।
बचपन पीछे छूट गया अब वह
नया दौर जो आगया अब यह।
बचपन के वो दिन आंखों में घूम जाते है।
जब कभी पुराने दिन याद आते हैं।
अब ना वो पहले सी मस्ती रही।
ना ही पहले सी मौज मस्ती रही।-नेहा शर्मा दिन बचपन के

Neha gupta

read more
कुछ अनकही बाते हैं मेरी 
कुछ खट्टी कुछ मीठी यादे है मेरी 
कुछ पल हँसना कुछ पल रोना 
पर हर पल मुसकुराना आदत है मेरी 
कुछ टूट गये कुछ छूट गये 
फिर भी सपने देखना आदत है मेरी 
नही कह पाती हर बार जिन एहसासो को 
उन्हें पन्नों पर उतारना आदत है मेरी 
कुछ अनकही बाते हैं मेरी 
कुछ खट्टी कुछ मीठी यादे है मेरी
😊😊

Vaishali Kahale

कच्चे आम की खट्टी मीठी स्वादिष्ट चटनी आम से हम अलग अलग तरह की चटनी बना सकते है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और आसानी से बनायी जा सकती हैं | तो मैं आज इस विडियो में आपके लिए कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी बनाने की विधि लाई हूँ | आपको इस वीडियो मे कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी है | इसे बनाने में लगेंगे महज दो - तीन मिनट और स्वाद मिलेगा लाजवाब | तो आप भी कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी बनाकर देखें यह आपको बहुत पसंद आएगी |

read more
कच्चे आम की खट्टी मीठी स्वादिष्ट चटनी 
 आम से हम अलग अलग तरह की चटनी बना सकते है, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और आसानी से बनायी जा सकती हैं | तो मैं आज इस विडियो में आपके लिए कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी बनाने की विधि लाई हूँ | आपको इस वीडियो मे कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी है | इसे बनाने में लगेंगे महज दो - तीन मिनट और स्वाद मिलेगा लाजवाब | तो आप भी कच्चे आम की खट्टी मीठी चटनी बनाकर देखें यह आपको बहुत पसंद आएगी |
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile