#खट्टी मीठी जिन्दगी... हमें संवारती है कभी वाह तो कभी आह हर स्वाद में जीवन का मर्म सिखाती है कभी हँसाकर कभी रुलाकर कभी गिराकर कभी उठाकर कभी मिटाकर कभी बनाकर हर रुप में साथ निभाती है खट्टी मीठी जिन्दगी हमें संवारती है पर अफसोस बदलते वक्त ने जिन्दगी का स्वाद बदला है खट्टी मीठी जिन्दगी में कडवाहट को घोला है मजहब के तेल में आरक्षण के खेल में जाति का तडका इस तरह लगा है आबो हवा में मानो जहर सा घुल गया है चंद नोटो के तले इंसानियत दब गयी है खट्टी मीठी जिन्दगी अब बेस्वाद हो गयी है... DAMKESH"SOUL OF LOVE" #खट्टी मीठी जिन्दगी...