Find the Best mjaivishwa Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
मै जब भी मौज़-ए-सफ़र में रहता हूँ ऐसा लगता है जैसे घर में रहता हूं। कोई मुझे ना जाने ये मुमकिन तो नहीं मै तो अह्ल-ए-जहां की नज़र में रहता हूं। सुनो तुम जब चाहो चले आना मेरे पास मै तुम्हारे ही शहर प्रेम नगर में रहता हूं। मै ख़ुद को ख़ुदा से अलग नहीं मानता मै तो मंदिर के बराबर में रहता हूं। सुनो जय मेरी तलाश अब बंद भी करो मै तो सबके दिल-ओ-ज़िगर में रहता हूं। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" सफ़र #famousghazal #loveshyari #lovegazal #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals
सफ़र #famousghazal #loveshyari #lovegazal #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
White मेरी तन्हाई का सबब है अपना। इक तेरे सिवा यहां सब है अपना। वो भी चुप बैठ गया बुतखाने में। में समझता था कि रब है अपना। आप से ख़फा, आप से गिला अरे! मेरे हुज़ूर ये मसला कब है अपना। आपको चहते है आपको मानते है। आपको चाहना ही मतलब है अपना। मेरी हर धड़कन आपके नाम हो। जय बस यही चाह है अब अपना। मृत्युंजय विश्वकर्मा ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad #Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव
#Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
हालात-ए-आम-ओ-ख़ास समझते है। हम दूर होकर भी एहसास समझते है। हमें आप दिल-ओ-जां से अज़ीज़ हो। हां मगर नहीं हो मेरे पास समझते है। हर-सु हर जगह मांगते है खुदा से पर। इश्क़ न आएगी मुझे रास समझते है। पिता का हाथ अब सर पे नहीं मगर। वो रहते है मेरे आस-पास समझते है। आप ये जताने की जहमत न कीजिए। जय है आपके कितने ख़ास समझते है। मृत्युंजय विश्वकर्मा ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" हालात ओ आम ओ ख़ास #Love #Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition #Broken💔 #Broken💔Heart #mjaivishwa लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी'
हालात ओ आम ओ ख़ास Love Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition Broken💔 Broken💔Heart #mjaivishwa लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी'
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
इक दौर ए मकबुलियत देखी है। हमने सबकी सहूलियत देखी है। आप निगाहों से गुफ्तगू करते हो। ग़ज़ब आपकी मासूमियत देखी है। आग से आग बुझाने की चाहत है। दुश्मनों की भी खूब नियत देखी है। वतन के दुश्मन अपने ही वतन वाले है यकीं मानो ऐसी भी जमहूरियत देखी है। यूं बोतलों को क्यूं उछालते हो जय। जवानी में हमनें भी रंगीनियत देखी है। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" देखी है। #gazal #Shayari #love❤ #br💔ken #bestgazal #bestcomposition #mjaivishwa
देखी है। #gazal Shayari love❤ br💔ken #bestgazal #bestcomposition #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
ये उदासी शायद मेरी मुकद्दर हो। हो न हो ये गम खुशी से बेहतर हो। मंदिर जाऊंगा तो छू कर देखूंगा। शायद खुदा सच मुच में पत्थर हो। मुझसे हक़ीक़त कहो या फसाना। मेरे लिए इनमें ना कोई अंतर हो। ज़िंदगी की कड़वाहटों से जो मुक्ति दे। बाबा ! दे दो मुझे अगर कोई मंतर हो। आप मिलों मुझसे तो ऐसे मिलो। आप जो बाहर हो वही भीतर हो। ज़िंदादिली की ऐसी मिसाल बनो जय। दिल में आग और आंखें में समंदर हो। दिल पे ज़ख़्म, राह में ठोकरें खाई है। तब कहीं जाके ग़ज़ल की फन पाई है। बेटियां आज भी कोख में मर जाती है। हुकूमत कहती है इनमें ना कोई अंतर हो। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" उदासी खुशी से बेहतर हो। #bestshayari #bestcomposition #bestlyrics #bestghazal #LO√€ #mjaivishwa
उदासी खुशी से बेहतर हो। #bestshayari #bestcomposition #bestlyrics #bestghazal LO√€ #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
बाद मुद्दत के फिर ऐसी वफा करोगी क्या? किसी और के लिए मुझसे दगा करोगी क्या? गर हम बिछड़ जाएं दुनियां की भीड़ कभी। ऐसे में दिल से मिलने की दुआ करोगी क्या? हां उस वक्त जब आप किसी और की होंगी। तब भी मेरे दर्द-ए-दिल की दवा करोगी क्या? जब आप रौनक-ए-गैर की बाहों की होंगी। फिर भी मेरे हक़ में ही दुआ करोगी क्या? जिस तरह आप जय के मुक़ाबिल हो अभी। किसी और से ऐसे हमकलाम करोगी क्या? ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" वफ़ा करोगी क्या? #bestshayari #ghazal #bestghazal #mjaivishwa #Love #Break #HeaetBroken💔
वफ़ा करोगी क्या? #bestshayari #ghazal #bestghazal #mjaivishwa Love #Break HeaetBroken💔
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
बच्चो का भूख देख कर मचल जाती है। माँ पत्थर नहीं, मोम है पिघल जाती है। मेरा बेटा राजा है बेटी है कोई राजकुमारी। कोई कुछ बुरा बोले तो माँ जल जाती है। लोरियां गाती थी,माँ प्यार से सुलाती थी। गम कोई हो तो माँ की कमी खल जाती है। मुझे भूख नहीं है, शाम में ही तो खाई थी। खाना कम हो तो माँ हमें यूं छल जाती है। एक राज़ की बात बताऊं आप अजमा लेना। माँ पुकारते ही "जय" ज़िंदगी बदल जाती है। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #Mothers #maa #shyari #ghazal #mjaivishwa
#Mothers #maa #shyari #ghazal #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
ख़ुदा औ सनम के दर से लौट आया। अब सूकूं नहीं,मै सब्र से लौट आया। बुलंदियों पे पिघलने का ख़ौफ होता है कुछ रोज़ टहल के अब्र से लौट आया। ऊब गया था जिंदगी की तना-बाना से जाऊं कहां मै तो कब्र से लौट आया। इक तेरे चेहरे के दिद ए नूर के ख़ातिर मै था कि मूंद आंखे गब्र से लौट आया। जय कभी ख़ुश हुआ था तू भी शायद बिखर रहा था फिर जब्र से लौट आया ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" लौट आया #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals #sheroshayari
लौट आया #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals #sheroshayari
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
नुमाइश ए हुस्न करके आप महफ़िल सजाते है। हम आशिक़ तन्हाई में उल्फत के गुल खिलाते हैं। कितने भोले बनते है जमाने के खूंखार लोग । बागों को उजाड़ के नादा अब बुलबुल बुलाते है। वादियों में सफ़ेद चादरों पे अब लहू के छीटें है। ये हालत देख कश्मीर को हम काबुल बुलाते हैं। सच कहूँ तो चारागर तेरी चारागिरी बिक गई । हाल ये है कि हकीम को भी क़ातिल बुलाते है l बहुत बदमिजाज़ है राजनीति मेरे देश की जय। बिटिया घर जल्दी लौट आ तुझे बाबुल बुलाते है। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #delusion हम बुलाते है #bestgazals #Shayari #Love #mjaivishwa
#delusion हम बुलाते है #bestgazals #Shayari Love #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
मै पल भर को भी करार क्यूं नहीं पाता। आख़िर छोड़ के तेरा दर क्यूं नहीं जाता। सोचता हूं किसका क्या खोया है यहां। सड़को को छोड़ कोई घर क्यूं नही जाता। वक्त भी दिल पे बैठा है इक बोझ बन कर। वक्त ठहरता नही तो गुज़र क्यूं नहीं जाता। तूने तो सुनी ही नहीं कभी मेरी कोई दुआ। तू खुदा है इस बात से मुकर क्यूं नहीं जाता। जिसे देखो वो ही जिंदा लाश बना बैठा है। भई ज़िंदगी बोझ है तो मर क्यूं नहीं जाता। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #bestgazals #mjaivishwa #love❤ #Broken💔Heart
#bestgazals #mjaivishwa love❤ Broken💔Heart
read more