Find the Best bestgazals Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfalling in love with you is the best thing, falling in love with your best friend quotes, quotes about falling in love with your best guy friend, my best friend is the love of my life, best heart touching status for whatsapp sad love & life,
mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
मै जब भी मौज़-ए-सफ़र में रहता हूँ ऐसा लगता है जैसे घर में रहता हूं। कोई मुझे ना जाने ये मुमकिन तो नहीं मै तो अह्ल-ए-जहां की नज़र में रहता हूं। सुनो तुम जब चाहो चले आना मेरे पास मै तुम्हारे ही शहर प्रेम नगर में रहता हूं। मै ख़ुद को ख़ुदा से अलग नहीं मानता मै तो मंदिर के बराबर में रहता हूं। सुनो जय मेरी तलाश अब बंद भी करो मै तो सबके दिल-ओ-ज़िगर में रहता हूं। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" सफ़र #famousghazal #loveshyari #lovegazal #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals
सफ़र #famousghazal #loveshyari #lovegazal #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
ख़ुदा औ सनम के दर से लौट आया। अब सूकूं नहीं,मै सब्र से लौट आया। बुलंदियों पे पिघलने का ख़ौफ होता है कुछ रोज़ टहल के अब्र से लौट आया। ऊब गया था जिंदगी की तना-बाना से जाऊं कहां मै तो कब्र से लौट आया। इक तेरे चेहरे के दिद ए नूर के ख़ातिर मै था कि मूंद आंखे गब्र से लौट आया। जय कभी ख़ुश हुआ था तू भी शायद बिखर रहा था फिर जब्र से लौट आया ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" लौट आया #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals #sheroshayari
लौट आया #mjaivishwa #bestshayari #bestgazals #sheroshayari
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
नुमाइश ए हुस्न करके आप महफ़िल सजाते है। हम आशिक़ तन्हाई में उल्फत के गुल खिलाते हैं। कितने भोले बनते है जमाने के खूंखार लोग । बागों को उजाड़ के नादा अब बुलबुल बुलाते है। वादियों में सफ़ेद चादरों पे अब लहू के छीटें है। ये हालत देख कश्मीर को हम काबुल बुलाते हैं। सच कहूँ तो चारागर तेरी चारागिरी बिक गई । हाल ये है कि हकीम को भी क़ातिल बुलाते है l बहुत बदमिजाज़ है राजनीति मेरे देश की जय। बिटिया घर जल्दी लौट आ तुझे बाबुल बुलाते है। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #delusion हम बुलाते है #bestgazals #Shayari #Love #mjaivishwa
#delusion हम बुलाते है #bestgazals #Shayari Love #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
मै पल भर को भी करार क्यूं नहीं पाता। आख़िर छोड़ के तेरा दर क्यूं नहीं जाता। सोचता हूं किसका क्या खोया है यहां। सड़को को छोड़ कोई घर क्यूं नही जाता। वक्त भी दिल पे बैठा है इक बोझ बन कर। वक्त ठहरता नही तो गुज़र क्यूं नहीं जाता। तूने तो सुनी ही नहीं कभी मेरी कोई दुआ। तू खुदा है इस बात से मुकर क्यूं नहीं जाता। जिसे देखो वो ही जिंदा लाश बना बैठा है। भई ज़िंदगी बोझ है तो मर क्यूं नहीं जाता। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #bestgazals #mjaivishwa #love❤ #Broken💔Heart
#bestgazals #mjaivishwa love❤ Broken💔Heart
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
वो भला फिक्र ओ हैरां क्यूं हो। हम ही उनके दिल के मेहमां क्यूं हो। कहने को वो अपना कहते है मुझे। जाने जां मेरी जां उनकी जां क्यूं हो। दम तोड देती है मेरी हर ख्वाहिश। अब भला दिल को अरमां क्यूं हो। ऐसे में लोग बुरा समझने लगते है। सच बोलने को मेरी ही जुबां क्यूं हो। इश्क़ माने ख़ुद से ख़ुद की जंग है। जय हर बार मिरा ही इतंहा क्यूं हो। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #bestshayari #brockenheart #bestgazals #love #mjaivishwa
#bestshayari #brockenheart #bestgazals love #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
इक तलब सी लगती है ये दुनियां। बड़ी मतलब सी लगती है ये दुनियां। जब भी मिलती है हैरत में डाल देती है। मियां क्या गजब सी लगती है ये दुनियां। गले मिलकर भी कोई मिलता ही नहीं। मुझे गैर मज़हब सी लगती है ये दुनियां। आज उसकी कल मेरी फिर तुम्हारी होगी। हाय बड़ी बे-अदब सी लगती है ये दुनियां। जय हमसे तो अब यूं गुज़ारा नहीं होता। बोझल-दर्द ए-सब सी लगती है ये दुनियां। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" #Likho #bestshayari #bestgazals #love #mjaivishwa
#Likho #bestshayari #bestgazals love #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
क्या कहा तेरा?नहीं तेरा इंतज़ार नहीं। मुझे प्यार है?नहीं किसी से प्यार नहीं। हां अब मैं चैन ओ सुकून से रहता हूं। नहीं नहीं! अब मेरा दिल बेकरार नहीं। मौसम हो तो लौट आएगा अगले साल। उसके लौटने का?नहीं कोई आसार नहीं। बेचना चाहता हुं तमाम खुशियां अपने। यहां? नहीं यहां ऐसी कोई बाज़ार नहीं। तुम अब किसके लिए इतने बेचैन हो? जय? वो तो अब आबाद है बेज़ार नहीं। मृत्युंजय विश्वकर्मा ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" गजल #bestshayari #bestgazals #Love #brockenheart #mjaivishwa
गजल #bestshayari #bestgazals Love #brockenheart #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
हां मुझे भी थी उम्मीद-ए-वफ़ा। सुन तो ज़रा ओ बे-दिल बेवफ़ा। सिर्फ़ आपसे ही नहीं आजकल। हां मैं रहता हूं ख़ुद से ही खफ़ा। बदले तुम्हारे मैं दुनियां छोड़ दूंगा। मैं नहीं देखता नुक़सान या नफ़ा। दोनो तरफ़ से बराबर की जंग है। न जाने कौन जीते वफ़ा या जफ़ा। तेरी यादें दिल की ज़रूरत बन गई। मरीज़-ए-दिल भला क्यूं मांगे शिफ़ा। अब किसी बहाने में मैं नहीं आऊंगा। याद है मुझे ज़िंदगी का हर फलसफा। बाद-ए-फुर्कत जय ये कैसी गफलत। चलो करते है हर बात को रफ़ा-दफा। मृत्युंजय विश्वकर्मा ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" उम्मीद ए वफ़ा #bestgazals #bestshayari #Love #mjaivishwa
उम्मीद ए वफ़ा #bestgazals #bestshayari Love #mjaivishwa
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
अब मुझे फ़र्क पड़ता नही किसी बात का। मैं समझने लगा हूं सारी सबब हालात का। इंतज़ार और इंतज़ार बस अब हद ही गई। अब चाहत ही नहीं होती है मुलाकात का। दिल ए खस्ता को शब भर बेकरार देखा। हमसे बेहतर क्या जानोगे किस्सा रात का। मिलना तो नसीब नहीं पर बिछड़ते रोज है। देखता हूं रोज तमाशा उसकी करामात का। देखिए यही जय की देखने को अब क्या है। कैसे होती है पल भर में कत्ल जज़्बात का। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" अब मुझे फ़र्क नहीं पड़ता #mjaivishwa #Love #Broken💔Heart #bestshayari #bestgazals
अब मुझे फ़र्क नहीं पड़ता #mjaivishwa Love Broken💔Heart #bestshayari #bestgazals
read moremritunjay Vishwakarma "jaunpuri"
मशरूफ रहिए, आप मसरूर रहिए नफ़रत है गर हमसे तो ज़रा दूर रहिए वादा कर के भी आप मिलने नहीं आई आप मज़बूर है तो सुनो न मज़बूर रहिए महफ़िल ए हुस्न ओ नाज़ से हम चलें आप को रहना है तो आप ज़रूर रहिए दर्द ओ क़फ़स से दूर अजी कहां चलें बज़्म ए उल्फत में आप भी हुज़ूर रहिए सुना है बहुत चाहने वाले है तेरे वो बेवफ़ा इस बात पर मगरूर हो तो मगरूर रहिए जय से न बोलिए यूं उदास ना होई सुनो आप किसी और के चेहरे का ही नूर रहिए ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" ग़ज़ल #mjaivishwa #Love #bestgazals #bestshayari #brockenheart
ग़ज़ल #mjaivishwa Love #bestgazals #bestshayari #brockenheart
read more