Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेराअंदाज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेराअंदाज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 16 Stories

Bhupendra Soni

निगाहें और नशा घायल कर रही है अब किसी की निगाहें,
और नशा इश्क़ के जाम का हमे पिला रही है,
थाम रही है मुझे वो अपनी बाहों के आगोश में,
और सपने हसीं जहां के अब वो दिखा रही है।

                                         -SBhuPEndRA- #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #रहनाहैतेरेदिलमें #मेराअंदाज़ #मेरेअल्फ़ाज़

Bhupendra Soni

अल्फ़ाज़ 
केवल नजरिये का ही तो फर्क है ज़नाब,
वरना कभी जीतने की उतनी ख़ुशी नही होती,
जितना की फिर हारने का गम होता है।

                            -SBhuPEndRA- #Motivation #अल्फ़ाज़ #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #loveyoujindgi

Bhupendra Soni

हर रात गुजारी है इसी आस में की कल सुबह तो होंगी,
हर कदम बढ़ा हूँ मैं रास्तो पर कभी मंजिल तो मिलेगी,
मगर सफर इतना आसान कहा है इस जिंदगी का यारो,
आज मिली है जिंदगी तो फिर कल मौत भी तो मिलेगी।

                               -SBhuPEndRA- #Motivation #loveyoujindgi #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़

Bhupendra Soni

अकेले बैठे है तन्हा यहाँ हम तेरे आने की आस में,
ये साँसे भी जरूर चल रही है मगर तेरी ही याद में,
दर्द ये गहरा है दिल में मेरे बयाँ लफ्जो में कैस करू,
रो रहा है ये दिल और आँसू अब आँखों से निकल रहे है।

                                    -SBhuPEndRA- #love #sad #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेराअंदाज़ #मेरेअल्फ़ाज़

Bhupendra Soni

मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे हैं  हम तो इश्क़ में फिर से मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे है,
हम उसके इश्क़ के रोग में अब मिटने लगे है,
तूफ़ाँ उसके नाम का दिल में शोर मचा रहा है,
अदाओ से उसकी मन हमारे अब डिगने लगे है।

                                 -SBhuPEndRA- #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #रहनाहैतेरेदिलमें

Bhupendra Soni

मैंने तेरे लिए एक तू ही है अब हर ख़्वाब मेरा,
ज़िंदगी का हर एक अरमान मेरा,
मैंने तेरे लिए छोड़ा है ये जहां भी,
अब तू ही बन गया है ये जहां मेरा।

                          -SBhuPEndRA- #Love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #तूहीहैख़्वाबमेरा

Bhupendra Soni

अनलिमिटेड मोहब्बत ना ही कभी कुछ पाने की कोई चाहत रही हमे,
ना कभी कुछ खोने का रहा हमे फिर कोई गम,
जब तक भी रहेंगी जान फिर ये ज़िस्म में हमारे,
तब तक तुझसे ही फिर मोहब्बत करते रहेंगे हम।

                                      -SBhuPEndRA- #Love #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेराअंदाज़ #मेरेअल्फ़ाज़ #तेरेबिनाज़िन्दगी #रहनाहैतेरेदिलमें

Bhupendra Soni

अगर ज़िन्दगी में  अगर जिंदगी में मिले एक दफ़ा फ़िर से साथ तेरा मिले,
कोई गुरेज़ नहीं अब मुझे तूफ़ाँ चाहे फिर हजार भी मिले,
मैं ला दूंगा अब उस चाँद को भी फिर तेरे क़दमो के नीचे,
ख़ुद को भी मिटा  दूँगा मैं गर तेरा एक  इशारा ही मिले।

                                        -SBhuPEndRA- #Life #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरेफ़साने #रहनाहैतेरेदिलमें #मेराअंदाज़

Bhupendra Soni

तेरी -मेरी बातें  खामोशियो क़े बीच वो इशारों वाली तेरी-मेरी बातें,
खट्टी-मीठी सी वो प्यार वाली फिर हसीं मुलाकाते,
कभी साथ में हमें भिगाती थी वो बूंदे भी बारिश की,
जिक्र करती थी तेरा ही ख़्वाब वाली मेरी हर वो राते।

                                             -SBhuPEndRA- #Love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #रहनाहैतेरेदिलमें

Bhupendra Soni

चलो कुछ वक़्त निकाला जाये  आज फिर चलो कुछ वक़्त निकाला जाये,
जिंदगी को फिर खुलकर अपनी जीया जाये,
चाहे लाख तूफ़ाँ ही आये फिर गम के मगर,
चलो आज किसी को फिर से हँसाया जाये।

                             -SBhuPEndRA- #Time #loveyoujindgi #Motivation #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #मेरेफ़साने
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile