Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरेफ़साने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरेफ़साने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 61 Stories

Bhupendra Soni

खामोशी से कह रहा हूँ अब मैं बात अपने दिल की,
शायद शब्दों का एहसास मेरे प्यार को बयां न कर पाए।

#DigitalVoiceTube #DigitalVoiceTube #Love #Ehsas #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरीमोहब्बत #मेरेफ़साने #ज़िंदगी #इश्क़ #जज़्बात #खामोशी

Bhupendra Soni

इश्क़ और चर्चा इश्क़ के फ़साने भी बड़े दिलकश होते है,
वो अंदाज़ भी इश्क़ के बड़े हसीन होते है,
इश्क़ की चर्चा तो कोई ओर करता हो मगर,
महफ़िल में फ़साने किसी और के होते है।

                                    -SBhuPEndRA- #love #इश्क़ #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने

Bhupendra Soni

गुजरा है जरूर मेरा कल भी एक टूटे ख़्वाब की तरह,
मगर आज उस ख़्वाब को फिर हकीकत बनाने जा रहा हूँ।
हारा जरूर था एक पल फिर कभी मैं भी इस जमाने से,
मगर उस हार को अब फिर जीत बनाने मैं जा रहा हूँ।

                                              -SBhuPEndRA- #Motivation #jindgi #loveyoujindgi #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरेफ़साने

Bhupendra Soni

अंदाज़  सबसे जुदा अपना अलग ही अंदाज़ है,
ख़ामोशी ही अपना अब हर अल्फ़ाज़ है,
ना कोई चाहत है हमे ना फिर कोई गम है,
जिंदगी अपनी फिर भी खूब  लाजवाब है।

                                -SBhuPEndRA- #andaj #अंदाज़ #Loveyoujindgi #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरेफ़साने

Bhupendra Soni

बंधन तेरे मेरे प्रेम का बंधन सदा अटूट है प्रिये,
तू मेरी राधा है और मैं तेरा कृष्ण प्रिये।

                                  -SBhuPEndRA- #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़

Bhupendra Soni

अच्छा सुनो.. सच्ची मोहब्बत की तलाश में ही निकला था मैं घर से,
ओर कदम तुझ पर ही आकर रुके है फिर हमसफ़र मेरे।

                                       -SBhuPEndRA- #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेराअंदाज #मेरेअल्फ़ाज़

Bhupendra Soni

अधूरा हो या वो फिर पूरा हो,
इश्क़ है वो कभी आसान नही होता,
चाहत चाहे अधूरी हो या फिर पूरी हो,
रास्ता मोहब्बत का कभी सरल नही होता,
कभी रुलाता है वो कभी फिर हंसाता है,
प्रेम को समझना सबके बस का नही होता।

                                    -SBhuPEndRA- #Prem #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने

Bhupendra Soni

अकेले बैठे है तन्हा यहाँ हम तेरे आने की आस में,
ये साँसे भी जरूर चल रही है मगर तेरी ही याद में,
दर्द ये गहरा है दिल में मेरे बयाँ लफ्जो में कैस करू,
रो रहा है ये दिल और आँसू अब आँखों से निकल रहे है।

                                    -SBhuPEndRA- #love #sad #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेराअंदाज़ #मेरेअल्फ़ाज़

Bhupendra Soni

मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे हैं  हम तो इश्क़ में फिर से मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे है,
हम उसके इश्क़ के रोग में अब मिटने लगे है,
तूफ़ाँ उसके नाम का दिल में शोर मचा रहा है,
अदाओ से उसकी मन हमारे अब डिगने लगे है।

                                 -SBhuPEndRA- #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #रहनाहैतेरेदिलमें

Bhupendra Soni

मैंने तेरे लिए एक तू ही है अब हर ख़्वाब मेरा,
ज़िंदगी का हर एक अरमान मेरा,
मैंने तेरे लिए छोड़ा है ये जहां भी,
अब तू ही बन गया है ये जहां मेरा।

                          -SBhuPEndRA- #Love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेफ़साने #मेरेअल्फ़ाज़ #मेराअंदाज़ #तूहीहैख़्वाबमेरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile