Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best काफ़िया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best काफ़िया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 5 Stories

Anupama Jha

लिखती हूँ तुम्हें
दिन -रात
ज़हन के पन्नों पर 
हर्फ़ दर हर्फ़ उतारती हूँ
कभी काफ़िया,कभी रदीफ़
कभी मतला, कभी मकता
में ढालकर
एक मुकम्मल सी ग़ज़ल बनाती हूँ



     #काफ़िया #मकता #मतला #yqdidi

Mahtab Alam

इक  रास्ता, इक  रहगुज़र
इक  याद, इक  हमसफ़र

ये  इश्क़  करके  क्या किया,
मुझसे  ख़फ़ा  है  मेरा शहर

दिल में  उफान है  लहरों का
तू  गले  लगेगी  किस  पहर

वो जवां दिल जो हैं राब्ते में
इक काफ़िया और इक बहर

ये ज़ालिम ज़माना क्या जाने
है  इश्क़  ही तो  गुजर-बसर

फ़लक़ से इश्क़ कब बरसेगा
बादल गरज रहें हैं ठहर-ठहर #रहगुज़र
#इश्क़
#काफ़िया
#yqdidi
#yqbaba
#yqlove
#yqbhaijaan

Sneha Agarwal 'Geet'

गर हाल-ए-दिल सनम तूने समझा होता,
तो दिल मेरा तुझसे कभी न खफ़ा होता।

जो लगी होती दवा- ए -वफ़ा जख्मों पे,
तो दर्द मेरा भी पल में रफ़ा दफ़ा होता।

न बहे होते आँखों से अश्क़  बेहिसाब,
औ न दिल मेरा आज यूँ गमज़दा होता।

ए बेवफ़ा सुन! गर न कि होती बेवफ़ाई,
तो इस पाक महोब्बत में तू  ख़ुदा होता।

गर होता वफ़ा ए इश्क़ में साथ तेरा सनम,
तो दिल 'स्नेहा' का तुझसे यूँ न जुदा होता। #स्नेहा_अग्रवाल
#मैं_अनबूझ_पहेली

#ग़ज़ल
#काफ़िया #आ
#रदीफ़ #होता

Sneha Agarwal 'Geet'

तुम बिन कैसे गुजारुँ यह  लम्हात  सनम,
तुम्हीं से दिल के हर एक जज़्बात सनम।

आँखों से झर झर आँसू झर रहे निशदिन,
डसती है मुझको नागिन सी ये रात सनम।

तुम साथी,तुम सखा तुम हो प्राणों से प्रिय,
बिन तेरे किससे कहूँ दिल की बात सनम।

#लौट आओ कि ढल रही ये साँझ सुहानी,
चाँद तारों के बीच हो हंसी मुलाकात सनम।

कैसे लिखे तुम बिन 'स्नेहा' ग़ज़ल औ गीत,
आकर दो इस विरह वेदना से निजात सनम। #सनेहा_अग्रवाल
#मैं_अनबूझ_पहेली

#ग़ज़ल
#काफ़िया#आत
#रदीफ़#सनम

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

ये  काफ़िये  को  जाने  क्या  दुश्मनी  है मुझ से
तू  दिखती नहीं ,लफ्ज़ों का अकाल हो जाता है। 
 
©️✍️ सतिन्दर #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म #होजाताहै #काफ़िया #दुश्मनी #हलाल

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile